इंडियन रैपर शृस्टी तावड़े की संघर्ष भरी कहानी, Rapper Shrusti Tawde Biography From Hustle 2.0 Reality Show, एम टीवी स्टार शृस्टी तावड़े

Rapper Shrusti Tawde Biography

Shrusti Tawde Biography: इंडियन रैप म्यूजिक सर्कल में इन दिनों एक नाम बहुत तेजी से उभरकर सामने आया है। इस बार कोई मेल आर्टिस्ट नहीं फीमेल रैप  आर्टिस्ट है। एमटीवी के सिंगिंग रियलिटी शो Hustle 2.0 में सृष्टि ने जो परफॉर्मेंस दी है. उससे वो बहुत तारीफ बटोर रही है और इसलिए इंटरनेट पर सृष्टि की performance की क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। कोई इन्हें छोटा डॉन बोल रहा है तो कोई इन्हें Rapping Queen.

इस स्टोरी में हम यही सब जानेंगे कि 2 साल पहले जो लड़की जॉब करने के सपने देख रही थी. वो लड़की कैसे Indian Rapping Queen बन गई?

इनका पूरा नाम सृष्टि तावड़े है। इनका जन्म मुंबई में एक मराठी हिंदू family में हुआ. अभी इनकी उम्र 23 साल है. सृष्टि ने अपनी पूरी पढ़ाई यानी schooling और graduation मुंबई से ही पूरी की है. साल 2020 में सृष्टि का graduation पूरा हुआ. सृष्टि की planning थी कि graduation के बाद job करुँगी। लेकिन समय उन्हें अलग ही मुकाम पर ले जाने वाला था.

Rapper Shrusti Tawde Biography

उसी साल कोविड की वजह से देशभर में lockdown लग गया. सृष्टि job करने को नहीं जा पा रही थी और घर में रहते-रहते वो depression में जाने लगी। लेकिन इसी बीच उनके दिमाग में कुछ लिखने का idea आया. उन्होंने copy उठाई और उसमें लिखना start कर दिया। सृष्टि ने उस दिन से शायरी और कविताएं लिखना शुरू कर दिया। सृष्टि का अब वो hidden talent सामने आया जिस पर उन्होंने कभी ध्यान ही नहीं दिया.

सृष्टि जो भी लिखती थी वो अपने friends और family को सुनाती थी. जो भी उनके relative या दोस्त उनकी कविताएं और शायरी सुनते तो उनकी तारीफ करते खुद को रोक नहीं पाते और इस तरह ही काफी कम टाइम में सृष्टि का आत्मविश्वास बहुत ऊपर आ चुका था। अब सृष्टि ने अपनी poems को books में प्रिंट करवाना शुरू कर दिया और यहाँ भी उन्हें बहुत अच्छा response मिला। 

कुछ ही दिनों बाद सृष्टि के एक दोस्त ने सृष्टि को सुझाव दिया कि तुम इतना अच्छा लिखती हो क्यों ना rap करना शुरू कर दो. जितना fame एक कवि को मिलता है उससे कई गुना ज्यादा एक rap artist को मिलता है। सृष्टि ने अपने दोस्त की बात पर ध्यान दिया और rape करना start कर दिया। 

सृष्टि ने अपने song YouTube पर डालने start किए. लेकिन आजकल अच्छे content को भी YouTube पर जल्दी response नहीं मिलता। Srishti के साथ भी यही हुआ उन्हें YouTube से कोई खास response नहीं मिला। इनके YouTube Channel पर फिलहाल लगभग 40000 subscribers है. इनके channel पर 4 video uploaded है. जिसपर office नाम के video पर ठीक-ठाक views आ गए है.

सृष्टि को जब पता चला कि Hustle 2.0 reality show के audition चल रहे हैं तो वो भी audition देने चली गई और वहाँ उनकी audition पसंद की गई. इसलिए इनका selection हो गया. फिर जैसे-जैसे show आगे बढ़ता गया सृष्टि की performance बेहतर से बेहतरीन होती गई और उनके video clip भी internet पर खूब viral हुए. जिस वजह से उनका रैप जो शो नहीं देखते थे वहां भी सृष्टि का रैप वीडियो viral हो गया. उनके शानदार रैप पर्फ़ोर्मनस से उनको Indian Rapping Queen और छोटा don जैसे नाम दिए गए है.

Female Rap Artist तो कई आई पर कोई भी कामयाब नहीं रही तो जो आग सृष्टि ने लगाई है वहाँ तक कोई क्या ही पहुंचता है. इसीलिए ये माना जा रहा है कि सृष्टि rap industry की एक बड़ी नाम बनेगी।

दोस्तों सृष्टि की कहानी से ये inspiration भी मिलती है कि कभी-कभी हमारे साथ कुछ ऐसा होता है जिससे हम परेशान हो जाते है. लेकिन वही समय एक बड़ी सफलता की नींव भी रख सकता है और सृष्टि की जिंदगी में lockdown वही समय था. जिसने उन्हें इस ऊंचाई पर पहुँचाया है. तो friends ये थी कहानी Srushti Tawde की उम्मीद है. इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी। 

One thought on “इंडियन रैपर शृस्टी तावड़े की संघर्ष भरी कहानी, Rapper Shrusti Tawde Biography From Hustle 2.0 Reality Show, एम टीवी स्टार शृस्टी तावड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *