सिद्धार्थ सागर ड्रग्स लेने के संगीन आरोपों और अपनी माँ से लड़ाई के बाद भी कैसे बना मशहूर कॉमेडियन, Comedian Sidhartha Sagar Biography in Hindi

Sidhartha Sagar Biography in Hindi

Sidhartha Sagar Biography: सिद्धार्थ सागर ने कॉमेडी से एक बड़ा नाम बनाया है और हाल ही में जब उन्होंने कपिल शर्मा शो में काम करना शुरू किया तो उनकी popularity कई गुना बढ़ गई और ये इसलिए भी संभव हुआ क्योंकि सिद्धार्थ की कॉमेडी के साथ-साथ उनकी acting और mimicry भी बहुत लाजवाब रही है. इस स्टोरी में हम बात करेंगे मश्हूर कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की.

Sidhartha Sagar Biography in Hindi

सिद्धार्थ आज अपने career में काफी ऊंचाई पर है, लेकिन दोस्तों उनकी कहानी काफी संघर्ष भरी रही है. वो अपनी ही माँ के साथ बड़ी controversy में रहे थे. उनकी जिंदगी, रिश्ते और career में बहुत उतार-चढ़ाव आए. लेकिन उस सब से वो कैसे बाहर निकले और कैसे इतने गजब के कलाकार बने है तो चलिए आज के इस स्टोरी में हम यही सब जानेंगे।

सिद्धार्थ सागर का शुरूआती जीवन (Siddharth Sagar Birthdate, Age)

Sidharth सागर का जन्म 15 जून 1993 को राजधानी दिल्ली में एक higher middle class family में हुआ. Sidharth के माँ-पापा दोनों ही पेशे से painter रहे है. Sidharth अपने school time से ही बहुत talented थे और वो अपने school में ही perform किया करते थे. उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन 8 साल की उम्र से ही करना शुरू कर दिया था. जब उन्होंने पहली बार school में perform किया।

10 या 11 साल की उम्र में ही Sidharth अपने माँ पापा के साथ मुंबई आ गए और जब वो 13 साल के थे. तब उन्हें पहली बार comedy circus में काम करने का मौका मिला। साल 2006 में comedy circus ChinchPokli to China से उन्होंने अपना TV debut किया। इसके अलावा उन्होंने काफी कम उम्र में ही comedy show छोटे मियाँ बड़े मियाँ, Laughter के पटाखे और comedy circus के अजूबे में काम कर लिया था.

इन सबके दौरान कुछ ऐसा हुआ कि Siddharth का मन अध्यात्म की तरफ जुड़ने लगा और वो एक संस्था दिव्य ज्योति जागरण से जुड़ गए। इस संस्था से जुड़ने के बाद वो दिमागी रूप से काफी strong होते जा रहे थे. हालांकि वो entertainment industry से दूर होते जा रहे थे. फिर एक time ऐसा आया जब वो मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए और संस्था में ही stage पर अपनी कला का प्रदर्शन करने लगे।

हालांकि सिद्धार्थ के माँ-पापा चाहते थे कि सिद्धार्थ इस संस्था से दूर रहें। क्योंकि उनके parents को डर था कि उनका बेटा कहीं सन्यासी ना हो जाए और इस बात को लेकर सिद्धार्थ और उनकी माँ में अनबन भी हो जाती थी. इन सबके दौरान सिद्धार्थ के माँ-पापा मुंबई में ही रहते थे. सिद्धार्थ ने एक interview में बताया कि उनके माँ-पापा अलग हो गए थे और उनकी माँ किसी और के साथ रहती थी.

हालांकि इस बात को Siddarth के माँ-पापा दोनों ने ही झूठ बताया। Sidharth की माँ ने बोला मैं पिछले 30 साल से अपने ही पति के साथ रहती हूँ. दिव्य ज्योति जागरण संस्थान में जो गुरूजी थे उन्होंने सिद्धार्थ से बोला तुम बहुत होनहार कलाकार हो. तुम Mumbai जाकर अपना नाम रोशन करो. अब Siddharth गुरु जी की बात मानकर वापस Mumbai आ गए. Mumbai आकर उन्हें एक show मिला comedy classes जो life okay टीवी पर आया था.

इस show के दौरान Siddharth की हालात दिमागी रूप से काफी कमजोर होती जा रही थी. वो काम तो कर रहे थे पर काम में बिलकुल भी energy नहीं थी. इसलिए shooting से पहले वो energy के लिए काफी ज्यादा coffee पिया करते थे. वो दिन ब दिन low होते जा रहे थे और उन्हें depression जैसा लगने लगा. एक दिन Siddharth ने ये बात अपनी माँ और पापा को बताई तब सिद्धार्थ के parents ने सिद्धार्थ को बताया कि हम तुम्हें bipolar disorder की tablet देते हैं.

सिद्धार्थ कहते हैं ये medicine Siddharth को बिना बताए कभी खाने के जरिए, कभी juice के जरिए दी जाती थी. जब उनके parents ने बताया कि वो लोग Siddharth को bipolar disorder की tablet देते हैं तो ये सुनकर Siddharth के होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि उन्हें वो medicine दी जा रही थी. जिनकी उन्हें जरुरत ही नहीं थी. इसलिए उनके हालात बिगड़ती जा रही थी. Sidharth ने जब इस चीज के लिए मना किया तो उनके माँ पापा ने समझाया कि तुम्हें इसकी जरूरत है और इस बात का Siddharth को यकीन भी दिला दिया कि Sidharth ऐसी condition में अपने आपको push करते हुए comedy circus की महाबली, Pritam Pyare और वो और comedy classes shows में काम किया।

सिद्धार्थ सागर के बारे में विस्तार से जाने ये वीडियो जरूर देखें:

Sidhartha Sagar Biography in Hindi

Siddharth बताते है उनका जो भी पैसा था वो अपनी माँ के account में ही रखते थे. लेकिन कुछ time बाद उनकी माँ उनके पैसों को जहाँ मर्जी खर्च करने लगी और पूछने पर बताती भी नहीं थी. वही Siddharth के माँ papa ने बोला जब Siddharth ने comedy circus के अजूबे show जीता। उसके बाद उसका behaviour बदलने लगा. वो रात भर गायब रहता था. Siddharth के माँ पापा इस चीज के लिए रोका-टोका करते थे तो एक बार Siddarth और उनके parents में काफी लड़ाई हो गयी और Siddhartha घर छोड़कर चले गए.

अब Siddharth अपने माँ papa से दूर हो गए और वो drugs लेने लगे. उन्होंने काम पर जाना भी बंद कर दिया। इस सबके दौरान Siddharth को ये भी पता चल रहा था कि उनका career तबाह होता जा रहा है पर वो इस सब से बाहर नहीं आ पा रहे थे. अब Siddharth ने तय किया कि वो अपने माँ के पास जाएँगे। माँ के पास जाकर Siddharth ने कहा माँ मैं इन सब से निकलना चाहता हूँ.

Sidhartha की माँ ने Sidhartha को rehab center भेज दिया। Sidharth बताते है कि rehab center में जाने के 3-4 दिन बाद ही उन्होंने बोला मेरी माँ से बात करनी है वो आगे बताते है कि मेरी इसी बात पर वहाँ मुझे बुरी तरह से पीटा गया. उन लोगों के हाथ में जो आता था मारते थे, रोज मारा-पीटा torture किया जाता था. मार खाते-खाते वो कई बार बेहोश भी हो जाते थे. वो कहते है एक महीने बाद कैसे भी करके मेरी मेरे manager से बात हुई और उन्होंने ही मुझे वहाँ से बाहर निकाला।

वहाँ से निकलने के बाद Siddharth फिर से अपने माँ papa के साथ रहने लगे. लेकिन पैसों को इन लोगों में फिर से लड़ाई होने लगी और एक बार फिर Sidharth ने घर छोड़ दिया। Sidharth का पिछला वाला घर बिक चूका था. ये दूसरा घर था जो Sidharth की माँ ने पिछला घर बेचकर लिया था. Sidharth रात को वहाँ से निकल आए और अगले ही दिन एक दोस्त के साथ Goa चले गए. जब वो वापस आए तो airport वाले रास्ते से ही उन्हें चार पाँच लोग पकड़ ले गए और उन्हें एक mental asylum में भर्ती कर दिया।

Sidharth ने बताया कि मेरी माँ ने एक इंसान के साथ मिलकर मेरे लगभग 5 करोड़ रुपए की बेईमानी कर ली थी. जिनमें property के अलावा bank balance भी शामिल था. वहीं Siddharth की माँ कहती है. मैंने उसे mental asylum नहीं भेजा वो एक hospital था जिसमें हम Siddharth का इलाज करा रहे थे. हाँ क्योंकि वहाँ कुछ mental case भी थे. इसलिए Siddharth ऐसा बोल रहे होंगे।

वही बात है पैसों की तो Siddharth ने काफी property loan पर ले रखी थी. इसलिए उसका सारा पैसा खत्म हो गया. उस hospital से निकलने के बाद Siddharth के माँ-पापा ने उनको एक और संस्था आशा की किरण में भेज दिया। इस संस्थान से जुड़ने के बाद Siddharth ठीक होते गए और धीरे धीरे वो नशे, anger, दिमागी problem से बाहर आ गए. वो कहते है मेरी माँ ने मुझे यहाँ गलती से भेजा। वही Siddharth की माँ कहती है मैंने उसे ठीक करने की हर संभव कोशिश की है और इसलिए वो ठीक हो पाया था.

ठीक होने के बाद Siddharth ने फिर से industry में काम शुरू कर दिया। साल 2017 में सिद्धार्थ को मौका मिला The Kapil Sharma show में एक छोटा सा school principal का किरदार निभाने का. इसके बाद उन्होंने साल 2018 में comedy circus, 2020 में Games of Filmistaan, 2021 में Zee Comedy show में काम किया। लेकिन जब उन्हें साल 2022 में दोबारा से The Kapil Sharma show में काम करने को चुना गया तो यहाँ से वो comedy के बहुत बड़े star बन गए. उनका उस्ताद घरछोड़ दास वाला किरदार बहुत पसंद किया जाता है. साथ ही उनकी mimicry और duplicate roll भी दर्शकों में एक अलग जगह बना चुके है. show में उनकी acting और comedy video की clips internet पर काफी ज्यादा viral रहती है.

दोस्तों कुछ ही दिनों पहले Siddharth अपनी माँ के साथ media से बात करते हुए भी नजर आए. जिसमें वो बोल रहे थे कि हर family में problems होती है और मेरे लिए मेरे parents हमेशा से बहुत supportive रहे है और इसी वजह से मैं बहुत खराब समय से गुजर कर यहाँ तक पहुँच पाया हूँ. Sidharth की एक और controversy तब सामने आयी जब उन्होंने comedy night live show की shooting के rehearsal के दौरान comedian Bharti Singh को जोर से थप्पड़ मार दिया था.

एक interview में उन्होंने बताया कि मैंने जानबूझकर तेज़ नहीं मारा था. ऐसा कभी-कभी हो जाता है. जब Bharti को थप्पड़ लगा तो तब उनके boyfriend और show के writer Harsh ने Sidharth से गुस्से में बोला Bharti को कभी touch मत करना। सिद्धार्थ बोलते हैं ये बहुत ही अजीब था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. it was a mistake! पर हर्ष का behaviour मेरे प्रति बहुत गलत था.

दोस्तों सिद्धार्थ सुभी जोशी नाम की actress और मॉडल के साथ relationship में थे। वो दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे. लेकिन सुभी ने बोला कि past में सिद्धार्थ ने अपनी माँ के बारे में जो बोला वो सच नहीं है. इसलिए हम इस रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं. ऐसे वो दोनों अलग हो गए।

चलिए दोस्तों Siddharth के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते हैं. Siddharth ने Vellapanti नामक एक movie में काम किया है. ये एक comedy movie थी जो साल 2022 में आयी. उस्ताद घरछोड़ दास के अलावा comedy classes show में उनका selfie मौसी का किरदार भी काफी popular हुआ था.

बात करें Siddharth की height की तो उनकी height पाँच feet सात inch और body weight फिलहाल sixty-six KG है तो friends ये थी Life Story comedian Siddharth Sagar की. उम्मीद है स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। Sidharth Sagar और उनकी माँ की controversy के बारे में आपका क्या मानना है और Siddharth के talent को आप कितने नंबर देते है. हमें comment करके जरूर बताए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *