ग़दर 2 एक्ट्रेस सिमरत कौर वायरल, Simrat Kaur Biography

Simrat-Kaur-Biography

Simrat Kaur Biography in Hindi: हिंदी मूवी ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर कुछ विवाद पहले ही खड़े हो गए है। पहले अमीषा पटेल ने डायरेक्टर अनिल शर्मा पर फिल्म के सेट पर बदसलूकी का आरोप लगाया। अब सनी देओल के फैंस ने फिल्म में अभिनय कर रही दूसरी एक्ट्रेस सिमरत कौर को लेकर कई सारे लोगों को आपत्ति जताई है कि उन्होंने पहले बी ग्रेड फिल्में की हैं तो उन्हें ‘गदर 2’ में क्यों लिया गया? 

सिमरत कौर ने पहले एक बी ग्रेड फिल्म में कई सारे बोल्ड सीन्स किए थे, इसी वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि यह फिल्म के प्रमोशन का एक हिस्सा हो। ‘गदर 2’ में सिमरत कौर के अपोजिट उत्कर्ष शर्मा हैं, जो अमीषा और सनी देओल के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।

नए story में हम आपके लिए लेकर आएं है सिमरत कौर के करियर, जीवन और पर्सनल लाइफ से जुडी सारी जानकारी। 

Simrat Kaur Biography

Simrat Kaur Biography

सिमरत कौर का प्रारंभिक जीवन (How old is Simrat Kaur?)

सिमरत कौर का जन्म 16 जुलाई 1997 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. जब सिमरत छोटी थी उसी समय इनके माता-पिता मुंबई शिफ्ट हो गये थे. इनकी स्कूलिंग मुंबई से ही हुई है. इनके फॅमिली में इनके मम्मी-पापा और एक छोटी सिस्टर अमृत कौर है. सिमरत के माँ का नाम रणजीत कौर रंधावा है. सिमरत ने Don Bosco Institute of Technology, Mumbai से Computer Science में B. Sc. की डिग्री ली है.

अभिनेत्री सिमरत कौर का एक्टिंग करियर

सिमरत कौर मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करती आयी हैं। उन्होंने 2017 में ऋषि द्वारा निर्देशित तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म “प्रेमथो मी कार्तिक” से अभिनय की शुरुआत की. जिसमें सिमरत के साथ कार्तिकेय गुम्माकोंडा ने अभिनय किया था। इसके बाद उन्होंने कई और तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है, जिनमें 2018 में “परिचयम्” और “सोनी” और 2020 में “डर्टी हरि” शामिल हैं। 

वह हिमंत संधू के “बुर्ज खलीफा” और “लारा लप्पा” जैसे पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दी हैं। साल 2021 में उन्हें मीका सिंह के रोमांटिक गाने “तेरे बिन जिंदगी” में भी एक्टिंग करते हुए देखा गया था. सिमरत कौर को “बाई जी कुट्टंगे” (2022) और “मायापेटिका” (2023) फिल्म्स में भी उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है।

फ़िलहाल सिमरत कौर हिंदी फिल्म ग़दर 2 के कारण चर्चा में हैं. उनके द्वारा बहुत पहले निभाए गए एक बोल्ड सीन को MMS का नाम देकर वायरल भी किया जा रहा है. ग़दर 2 में सिमरत कौर, सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ मुख्य भूमिका में है. ग़दर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा का बेटा उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.   

सिमरत कौर का बॉडी मेज़रमेंट 

सिमरत कौर की हाइट 5 फ़ीट 6 इंच है और इनका वेट फिलहाल 52 किलोग्राम है. इनके बालों का रंग काला है और आँखों का कलर डार्क ब्राउन है. 

सिमरत कौर का नेट वर्थ 

फ़िलहाल सिमरत कौर का नेटवर्थ 40 लाख रूपए है. इनके इनकम का मुख्य हिस्सा फिल्मों में एक्टिंग से आता है. 

सिमरत कौर का बॉयफ्रेंड 

सिमरत कौर फिलहाल सिंगल है और वो किसी को भी डेट नहीं कर रही है. वो फिलहाल अपने काम पर फोकस करना चाहती है. 

Simrat Kaur Biography Video

सिमरत कौर रंधावा की मूवी ग़दर 2 उत्कर्ष शर्मा के जोड़ी बनी है, सिमरत इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. अगर आप इस टैलेंटेड और खूबसरत हीरोइन के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस वीडियो को जरूर देखें:

Simrat Kaur Biography

Utkarsh Sharma Biography Video

Utkarsh Sharma Biography

सिमरत कौर से रिलेटेड कंट्रोवर्सी  

गदर 2 में सिमरत कौर की कास्टिंग को लेकर विवाद उनकी पिछली फिल्म के लीक हुए MMS के वजह से हुआ है। इस MMS वीडियो के कारण सिमरत कौर को ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा है. कुछ लोगों ने इन लीक सीन्स के आधार पर गदर 2 में उनकी कास्टिंग पर सवाल उठाए. 

अमीषा पटेल ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा कि लीक हुए दृश्य गदर 2 के नहीं थे और लोगों से सिमरत कौर को शर्मिंदा करने के बजाय सकारात्मकता फैलाने का आग्रह किया।. विवाद के बावजूद, सिमरत कौर की ओर से किसी भी प्रत्यक्ष संलिप्तता या गलत काम का संकेत देने वाली कोई जानकारी अभी नहीं आयी है।

सिमरत कौर से जुड़े हुए इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

सिमरत कौर को फिल्म डर्टी हरी में उनकी भूमिका के लिए 2021 में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था।

सिमरत कौर को उनकी acting talent के लिए पहचाना गया है और उन्होंने अपने काम से इंडस्ट्री में लोगों ध्यान आकर्षित किया है। 

फ़िलहाल सिमरत कौर के इंस्टाग्राम पर 811K से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं जबकि इन्होने सिर्फ 22 पोस्ट ही डाली है. सिमरत के यूट्यूब चैनल पर फिलहाल 50K से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और यहाँ पर उन्होंने सिर्फ 4 शॉर्ट्स वीडियो अपलोड की है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *