Singer Kaka Biography: कहानी एक ऐसे singer की जिन्होंने अपने कुछ ही गानों में music industry में बड़ा नाम कमा लिया। जी हाँ हम बात कर रहे हैं हाल ही में तेजी से famous हुए Punjabi Singer काका की. काका के तीन गाने इतने ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं जिसका कोई जवाब नहीं और उनके गानों पर Instagram और YouTube पर लाखों short video बन चुके हैं.
जैसा कि आप सबने देखा है सिंगर काका का रंग काला है और ये काला रंग अब उनके लिए इसलिए भी खास हो चुका है क्योंकि ये उन्हें दूसरों से अलग बनाता है. ये तो है कि वो कुछ ही महीनों में और कुछ ही घंटों में करोड़ों दिलों पर छा गए. पर सच ये भी है कि उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत से rejection का सामना किया है.
वो खुद इंस्टाग्राम पर बताते हैं कि उन्हें उनके idea के लिए reject किया गया, उनकी voice के लिए reject किया गया, love proposal में reject किया गया, बहुत सी jobs से reject किया गया, चेहरे की वजह से reject किया गया, songs reject किए गए, competition में reject किया गया, art में reject किया गया. socially, mentally, emotionally और उनकी thinking को भी reject किया गया.
इतने सारे rejection के बाद भी काका ने हार नहीं मानी क्योंकि उनका passion है और सभी के मना करने के बाद भी उन्होंने अपनी passion को नहीं छोड़ा।
हम इस स्टोरी में काका की सफलता की कहानी तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे उनके बारे में बहुत सी interesting बातें।
काका का जन्म 1994 में Patiala, Punjab के एक छोटे से गाँव में एक lower middle class family में हुआ. काका की family में अभी 6 लोग है उनके माँ papa के अलावा, उनके एक बड़े भाई भी है. जिनकी शादी हो चुकी है और उनसे काका का एक भतीजा भी है. काका के papa पेशे से एक मिस्त्री है जो मकानों में चिनाई का काम करते है और काका के बड़े भाई भी एक private job ही करते है.
बात करे काका की qualification की तो उन्होंने शुरुआती पढ़ाई अपने गाँव से ही की. tenth करने के बाद काका ने diploma किया और diploma करने के बाद उन्होंने राजपुर college से btech किया। काका जब बचपन में गाना गाया करते थे तो उन्हें उनकी आवाज की वजह से तारीफ मिलती थी और इसलिए singing पहले उनका शौक बना फिर passion बन गया.
जब वो school में थे तो school में होने वाले annual function में गाना गाया करते थे. काका को पढ़ना ज्यादा पसंद नहीं था. फिर भी वो पढ़ाई में अच्छे थे. काका के पापा बताते है कि काका के बड़े भाई काफी पढ़ाई करते थे पर काका ज्यादा पढ़ते नहीं थे. उनकी माँ डांटती थी कि तुम्हारे बड़े भाई पढ़ाई करते है तुम भी पढ़ा करो तो काका बोल देते थे कि आप लोग मुझे पढ़ाई की मत बोला करो आप बस मेरी percentage देखना और सच में काका थोड़े time ही पढ़ते थे पर school में उनकी percentage high रहती थी.
school खत्म हुआ वो college में पहुँचे जो singing वो school में करते थे वो ही उन्होंने college में करना शुरू कर दिया। कॉलेज में होने वाले events में भी काका singing करने लगे. काका के पापा को उनका singing करना बिलकुल भी पसंद नहीं था. वो सोचते थे कि काका singing में सिर्फ time waste कर रहा है. अगर वो सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे तो शायद कुछ बन जाए. काका के पापा ने singing करने से बहुत मना किया और कई बार डांटा भी पर काका ने singing करना नहीं छोड़ा।
काका को ना सिर्फ गाने का शौक था बल्कि वो गाना लिखा भी करते थे. college खत्म हुआ काका engineer बन गए और फिर उन्हें job ढूँढना start कर दिया। काका शुरू से ही खुद के गाने launch करना चाहते थे पर गाना launch करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और वो ये बात अच्छे से जानते थे. काका ने जब job ढूंढना start किया तब उन्हें उनके look की वजह से काफी जगह से reject किया गया.
उनको अपनी पहली job Chandigarh में मिली थी. काका ने कई job की है. कुछ जॉब उन्होंने Chandigarh में की है, कुछ Mohali में. job करके जब उनके पास कुछ पैसे हो गए तो उन्होंने अपना पहला music launch किया। ये सॉन्ग साल 2019 के नवंबर month में आया था. जिसका title था सुरमा। ये सॉन्ग काका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बनाया था. हालांकि इस सॉन्ग पर लोगों का कोई खास response नहीं आया और कह सकते हैं कि उनका पहला गाना success नहीं रहा।
इसके बाद मार्च 2020 में देशभर में lockdown लगा तो काका job छोड़कर घर आ गए। काका के पापा ये भी बताते हैं कि lockdown के बाद काका घर में ऊपर वाले कमरे में ही रहता था. जहाँ harmonium के साथ singing करता रहता था और गाने भी लिखता था. काका ने उन्हीं दिनों एक गाना लिखा, सोंग लिख के घर से दूर जाकर काका ने इसका video बनवाया और video बना के एक local music channel Haney Records से गाना launch करने की बात कही. music company को उनका गाना पसंद आया. इसलिए वो सॉन्ग launch करने को तैयार हो गए.
इसके बाद 25 अक्टूबर 2020 को ये सॉन्ग launch किया गया जिसका title था “कह लेन दे”. ये song release होते ही viral हो गया और इतना viral हुआ जितना उनको खुद को भी उम्मीद नहीं थी. launch के कुछ ही घंटों बाद ये song यूट्यूब के trending page में पहुँच गया और इस एक ही song ने काका को बहुत बड़ी पहचान दिला दी. ये song Haney Record YouTube channel पर release हुआ था. जिन्होंने इसे single track studio नाम के channel को बेच दिया। इस तरह ये song दो channels पर uploaded है और दोनों पर मिलाकर अभी 100 million से भी ज्यादा views आ चुके हैं।
“कह लेन दे” के कुछ ही दिनों बाद काका ने अपने दो सॉन्ग launch किए तीजी सीट और लिबास। जिनमें लिबास पहले सॉन्ग से भी ज्यादा viral हुआ और फिर से ये सॉन्ग यूट्यूब पर trending पेज में पहुँच गया। कुछ दिन पहले काका ने एक और सोंग launch किया था जिसका title था temporary pyar. जैसा शुरू के दो सॉन्ग “कह लेन दे” और लिबास में लोगों का response और प्यार मिला था, वैसा ही temporary pyar सॉन्ग को मिला।
काका के पहले 6 में से तीन song YouTube के trending page में गए थे. जिसकी वजह से उन्हें कुछ ही दिनों में बहुत प्रसिद्धि मिल गयी. Instagram और YouTube के short video creators ने जब काका के songs पर video बनाना start किया तो काका की आवाज़ देश में हर music lover तक पहुँच गयी और देखते ही देखते वो कुछ ही दिनों में star बन गए.
इन सबके बाद काका के पास ढेरों music companies के offer आने लगे पर वो अभी किसी company के साथ काम नहीं करना चाहते। वो बोलते ना मैं अपने गीत बेचता हूँ ना किसी के लिखे गाता हूँ. दोस्तों काका को शायरी लिखने का भी शौक है जिन्हें उन्होंने post भी कर रखा है जिनमें से कुछ में वो अपने हालात बता रहे है. उन्होंने लिखा है- कह रहे है मान जा तेरे फायदे की बात है मेरे इर्द-गिर्द बेड़ियाँ लेकर घूम रहे है, जिन्होंने दरवाजे बंद किए मुझे देखकर अब वो मेरे रास्तों को चुम रहे है.
तो चलिए friends काका के बारे में और भी interesting बातें जान लेते है. एक समय था जब काका के पापा उन्हें singer नहीं बनने देना चाहते थे. लेकिन आज जब काका कामयाब हो गए है तो लोग उनके पापा से मिलने आते है साथ में फोटो लेते है और बधाइयाँ देते है. इस बात से काका के पापा और उनका परिवार बहुत खुश है और अपने बेटे पर proud करने लगे है.
काका जब lockdown में घर आकर singing और lyrics लिखते रहते थे तो उनके papa को लगता था कि काका free है, उनके पास कोई काम नहीं है इसलिए time pass करने के लिए वो ये सब कर रहे है और जब काका ने अपना पहला song कह लेने दे launch किया था. तभी उनके papa को कोई जानकारी नहीं थी. जब ये song viral हो गया और काका famous हो गए. तब रिश्तेदारों ने phone करके बताया कि काका star बन गया है.
काका आज Indian singing industry के बड़े नाम बन चुके है लेकिन उन्हें इस चकाचौंध भरी दुनिया का बिलकुल भी मोह नहीं है. वो बस normal life जीना चाहते है. काका ने अपना और अपने papa दोनों लोगों का सपना पूरा किया। पहले वो papa की खुशी के लिए engineer बने. फिर उन्होंने अपने सपनों पर काम करना शुरू कर दिया। काका खुदा भगवान, रब इन सब में यकीन नहीं रखते, वो नास्तिक है.
काका को workout करने का बहुत शौक है इसलिए उनकी fitness भी अच्छी है. वो एक जमीन से जुड़े हुए इंसान है जो बहुत down to earth है और simple है. काका को खूबसूरत जगहों पर घूमना, drawing करना, photography करना, bike चलाना और tennis खेलने का भी शौक है.
friends ये थी सफलता की कहानी Punjabi singer Kaka की. उनकी कामयाबी की कहानी ऐसे लोगों को motivate करेगी जो अपने रंग, लुक, personality, कद और किसी भी कमी से आत्मविश्वास खोए हुए है. अगर किसी में talent और कुछ कर गुजरने की चाहत है तो ये सब चीजें कोई मायने नहीं रखती और जब दूसरों से अलग दिखने वाले लोग कामयाब होते है तो सभी के लिए inspiration बन जाते है.