उडारियां टीवी शो के नाज़ (सोनाक्षी बत्रा) की पूरी सच्चाई, TV Actress Sonakshi Batra Biography

Sonakshi Batra Biography

Sonakshi Batra Biography: इस नए स्टोरी में हम बात करेंगे actress सोनाक्षी बत्रा के बारे में. टीवी शो उडारिया में नाज का character play करने वाली सोनाक्षी अब एक पॉपुलर टीवी actress बन चुकी है और उनकी फैन following भी अच्छी खासी है। इस नए स्टोरी में हम सोनाक्षी की success story तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे उनके बारे में और भी कई interesting बातें।

TV Actress Sonakshi Batra Biography

Sonakshi Batra Biography

Sonakshi का nick name Sona है. इनका जन्म 6 मई को एक middle class Punjabi family में हुआ था. Sonakshi की family में उनके parents के अलावा उनकी एक बड़ी बहन भी है. Sonakshi कहती है कि वो अपनी family में सबसे ज्यादा अपनी sister के close है. Sonakshi बचपन से ही थोड़ी सी नटखट, smart और एक brilliant student रही. जहाँ उन्होंने 10th board में 87% score किया था. वहीं 12th में उनके 95% marks आए थे.

Sonakshi अपने school से ही theatre करने लगी थी. क्योंकि उनके parents acting को पसंद करने वाले लोग है तो उन्होंने Sonakshi को dance या acting करने से कभी नहीं रोका। उनके parents यही चाहते थे कि Sonakshi acting field में try करें। Sonakshi को काफी कम age में ही कुछ advertisements में काम करने का मौका मिल गया था.

schooling पूरी करने के बाद Sonakshi ने political science में bachelor degree हासिल की. graduation के time से ही उन्होंने acting work ढूँढना start कर दिया था. जिस दौरान उन्हें कुछ ad shoot करने को भी मिले थे. college खत्म होने के बाद ही उनके papa ने उनसे बोला कि तुम national drama school join कर लो.

papa की बात मानते हुए Sonakshi ने drama school join कर लिया। वहाँ से Sonakshi ने acting की वो बारीकियां सीखी जो एक actor को खास बनाती है. इसके बाद Sonakshi ने acting में try करना शुरू कर दिया। Sonakshi acting work ढूँढ रही थी. उसी दौरान उन्हें एक movie मिल गयी. ये movie चौदह फेरे जी हाँ

Sonakshi का acting debut TV show से नहीं एक movie से हुआ. हालांकि movie में उनका कोई खास roll नहीं था. इसलिए उस रोल से उनके career पर भी कोई खास फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद Sonakshi ने एक TV show का audition दिया और उन्हें उस show के लिए select कर लिया गया. ये show था Nima Denzongpa इस show में Sonaakshi ने Nima की sister Manya का role play किया था.

ये role side जरूर था पर उनकी acting को सभी ने काफी पसंद किया और इसलिए उन्हें खूब तारीफ मिली इस show का season खत्म होने के बाद Sonakshi को उड़ारियन show के audition के बारे में पता चला. Sonakshi ने तय किया कि वो इस show के लिए audition देंगी। वो जब Udaarian show का audition देने पहुँची तो वहाँ बहुत लंबी line लगी थी.

उस लंबी line को देखकर Sonakshi बिलकुल भी nervous नहीं हुई. वैसे भी Sonakshi एक self confident लड़की रही है. उसके अलावा उन्होंने जहाँ भी काम किया था हर जगह उन्हें तारीफ ही मिली थी. इसलिए ओडारियां शो के audition में nervous नहीं थी. उन्होंने audition दिया और उनका selection हो गया. पहले audition के बाद वो shortlist कर ली गयी और फिर और कुछ round audition के बाद इस show में Sonakshi को Naz के role के लिए final कर लिया गया.

Udaarian show में Sonakshi के Naaz का किरदार और acting बहुत पसंद की गयी. ये role उनके लिए challenging था. इसलिए इस role को समझने के लिए Sonakshi ने तैयारी में कुछ दिन का time लिया था. इस role से Sonakshi की अच्छी खासी fan following हो गई और वो अब टीवी की एक जानी-मानी actress बन चुकी है.

सोनाक्षी को जो कामयाबी मिली है उसमें वो सब बड़ी वजह बसेताती है self believe. वो मानती है कि हमें खुद पर अगर विश्वास है तो हम जो चाहते है उसे आसानी से पा सकते है.

चलिए दोस्तों सोनाक्ष के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. बात करे सोनाक्षी के relationship status की तो वो फिलहाल single है और अपना पूरा focus अपने career पर कर रही है. Sonakshi का favorite food वैगन का भरता है. उनकी favorite movie Rang De Basanti है और उनकी favorite actress Alia Bhatt है.

जब Sonakshi के पास free time होता है तो वो Netflix देखना या song सुनना पसंद करती है. Sonakshi को पहाड़ों पर जाना बहुत सुकून देता है. साथ ही उन्हें अपनी family के साथ time spend करना भी बहुत पसंद है.

बात करें Sonakshi की height की तो उनकी height 5 feet 3 inch और body weight लगभग 50 kg है. Sonakshi को Instagram use करना भी काफी पसंद है और वो इंस्टाग्राम पर अक्सर रील्स वीडियोज पोस्ट करती रहती है। तो friends ये थी Life Story actress Sonakshi Batra की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *