Sonam Bajwa Biography: ये कहानी है Punjabi actress Sonam Bajwa की. सोनम बाजवा Punjabi film industry की highest paid actress है. Punjab और पुरे India में सोनम के cuteness or boldness की बड़ी fan following है.
तो friends कैसे एक air hostess की job करने वाली Sonam ने star actress बनने तक का सफर तय किया है, क्या है उनकी net worth, relationship status, controversies और hobbies. ये सब बातें इस स्टोरी में जानने वाले हैं.
सोनम का पूरा नाम सोनम प्रीत कौर बाजवा है। वो एक सिख परिवार से belong करती हैं। सोनम का जन्म 16 अगस्त 1989 को नैनीताल, उत्तराखंड में हुआ. उस समय नैनीताल, उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. सोनम के परिवार में सोनम सहित कुल 5 लोग हैं. सोनम के परिवार में इनकी एक सिस्टर, एक ब्रदर और माँ पापा है.
Sonam Bajwa Biography in Hindi
सोनम की फॅमिली फिलहाल Australia के सिडनी शहर में रहती है. सोनम बचपन से ही बहुत टैलेंटेड लड़की रही. इनकी स्कूली पढ़ाई नैनीताल के ही एक स्कूल से पूरी हुई. स्कूलिंग करने के बाद सोनम ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद एयर होस्टेज का कोर्स करने के लिए सोनम भी सिडनी चली गई।
एयर होस्टेज की पढ़ाई कम्पलीट करते ही उन्हें एयर होस्टेज की जॉब मिल गई. उस समय सोनम की जॉब अच्छी चल रही थी. लेकिन सोनम की लाइफ उन्हें और ऊंचाई पर ले जाने वाली थी. जॉब के दौरान ही सोनम की मुलाकात हरमनप्रीत सोडी से हुई. Harmanpreet उस समय femina miss India के organisation कमिटी के एक member थे.
Sonam की उनसे दोस्ती हो गयी. उन्होंने Sonam से बोला तुम हर तरह से एक perfect model हो तो modeling में try करो. इसके बाद Sonam modeling करने लगी. उन्होंने कई बड़े-बड़े beauty pageant में हिस्सा लिया और साल 2012 के femina miss India beauty pageant में भी वो शामिल हुई. इस beauty pageant में वो जीत ना सकीं। यहाँ कामयाबी ना मिल पाने का काफी दुःख हुआ. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मॉडलिंग के साथ-साथ वो एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी देने लगीं.
फिर कुछ टाइम बाद साल 2013 में सोनम को एक पंजाबी मूवी में सेलेक्ट कर लिया गया. ये मूवी थी “बेस्ट ऑफ़ लक” जिसमें उनके साथ लीड एक्टर में काम किया था गिप्पी ग्रेवाल ने. ये मूवी सुपर हिट रही. मूवी में सोनम ने सिमरन नाम का कैरेक्टर प्ले किया.
इस मूवी में उनके रोल और क्यूटनेस को बहुत पसंद किया गया. इसके बाद साल 2014 में सोनम को एक और पंजाबी मूवी में काम करने का मौका मिला। ये मूवी थी “पंजाब 1984”. इस मूवी में lead actor थे दिलजीत दोसांझ। मूवी में सोनम ने जित्ती नाम का character play किया था. इस मूवी में और दूसरी मूवी में सोनम को बहुत पसंद किया गया. पंजाब 1984 बहुत बड़ी hit movie रही थी.
इसके बाद सोनम पंजाबी फिल्म industry की बड़ी एक्ट्रेस बन गई. साल 2014 में सोनम बाजवा ने शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर मूवी का भी ऑडिशन दिया था और उनका इस मूवी की लीड एक्ट्रेस के लिए सिलेक्शन भी हो गया था. लेकिन बाद में मेकर्स ने decide किया कि वो lead actress के तौर पर दीपिका पादुकोण को लेंगे और इसी वजह से सोनम को इस मूवी से हटा दिया गया.
यहाँ सोनम का दिल काफी ज्यादा टूट गया था क्योंकि एक बड़ी मूवी में उन्हें select करके निकाल दिया गया. इसके बाद साल 2015 उनके career के लिए कोई अच्छा नहीं गया. उन्हें इस साल Diljit Dosanjh की सरदार जी movie में सिर्फ एक song करने को मिला।
फिर इसके बाद साल 2016 में Sardar Ji 2 movie में Sonam को as an actress लिया गया. ये movie भी कामयाब रही और Sonam को भी इसमें बहुत पसंद किया गया और फिर उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उनकी साल दर साल super hit movies आती रही और कुछ ही time में वो Punjabi film industry की highest paid actress बन गयी. बात करें सोनम की सबसे ज्यादा सुपरहिट मूवीज की तो वो रही बेस्ट ऑफ लक, पंजाब 1984, सरदार जी 2, निक्का जेलदार सिंह और कैरीऑन जट्टा series।
पंजाबी मूवीज के अलावा सोनम, बॉलीवुड मूवी “बाला” और स्ट्रीट डांसर थ्री डी में भी नजर आ चुकी है। साथ ही वो कुछ तमिल और तेलुगु मूवीज में भी काम कर चुकी है और वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी है।
आज सोनम सिर्फ पंजाब में ही नहीं हिंदुस्तान, कनाडा और पाकिस्तान में भी जानी जाती है. बात करें उनकी net worth की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल सोनम की net worth लगभग 42 करोड़ रुपए है.
चलिए दोस्तों सोनम के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते हैं. सोनम एक पंजाबी टीवी शो दिल दिया गल्ला भी host करती है. ये शो बहुत famous है और इस शो से सोनम को भी बहुत प्रसिद्धि मिली है। दोस्तों सोनम के affair की खबरें और दिलजीत दोसांझ के साथ रह चुकी है. हालांकि इस बात पर कभी सोनम का confirmation नहीं मिला।
वैसे तो सोनम सिख धर्म से है पर वो क्रिस्चियन धर्म भी बहुत मानती है। वो सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिस्चियन धर्म के लिए प्यार दिखाती नजर आती है. इसी वजह से बहुत से लोगों ने ये बोलना शुरू कर दिया था कि Sonam ने Sikh धर्म छोड़कर, Christian धर्म अपना लिया है. इस बात पर Sonam ने सफाई देते हुए बोला कि मैंने धर्म नहीं बदला है. मैं Sikh धर्म को ही follow करती हूँ. लेकिन मैं Christian धर्म को भी काफी पसंद करती हूँ.
अगर आप सोनम बाजवा के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को जरूर देखें:-
Sonam अक्सर अपने bold photo shoot के लिए चर्चा में भी रहती है और विवादों में भी उन्हें ऐसे photo shoot के लिए Sikh समुदाय की तरफ से warn भी किया जा चूका है. Sonam ने एक interview में कहा था कि वो कभी कोई kissing scene नहीं करेंगी और ना ही उन्होंने अभी तक किया है.
Sonam एक movie करने के लगभग 2 से 3 करोड़ रुपए charge करती है. Sonam की खुद की movies में से Punjab 1984 उनकी favorite movie है. Sonam को poetry लिखना, कपड़े खरीदना और नए नए कपड़े try करना, travel करना और music सुनना बहुत पसंद है.
Sonam खुद को fit रखने के लिए gym में regular workout किया करती और diet भी control में लेती है. बात करें Sonam की height की तो उनकी height 5.7 inch और body weight फिलहाल लगभग 56 KG है.