यूट्यूबर कम्युनिटी में सौरभ जोशी आजकल खूब छाया हुआ हैं, Sourav Joshi Biography in Hindi

Sourav Joshi Biography in Hindi

Sourav Joshi Biography in Hindi: यूट्यूबर कम्युनिटी में सौरभ जोशी आजकल खूब छाया हुआ हैं. उन्होंने अपने डेली और लाइफस्टाइल ब्लॉग के जरिए यूट्यूब पर अपना सिक्का जबरदस्त तरीके से जमाया है. सौरव जोशी की उम्र अभी काफी कम है. लेकिन यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की लंबी कतार है। वह उत्तराखंड से आते हैं। सौरभ जोशी के पिता कभी मजदूरी किया करते थे। ऐसा कहा जाता है कि सौरव जोशी को यूट्यूब ने छप्पर फाड़ के पैसा दिया है. 

आज की कहानी में हम सौरव जोशी के करियर, गर्लफ्रेंड, पर्सनल लाइफ, परिवार, यूट्यूब पर उनके सफलता की कहानी तो जानेंगे ही और साथ ही जानेंगे उनसे जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स भी.

Sourav Joshi Biography in Hindi

Sourav Joshi Biography in Hindi

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म अब बहुत सारे लोगों के लिए कमाई का फुल टाइम जरिया बन गया है। 24 साल के सौरव जोशी डेली व्लॉगिंग के जरिए हर महीने 80 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। 

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण उनके मजदूर पिता को 9 बार किराए का घर बदलना पड़ा। सौरभ जोशी का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कौसानी का रहने वाला है, लेकिन इनके पिता लगभग 20 साल पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हरियाणा में आ बसे थे. सौरभ जोशी ने शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के हांसी नामक जगह पर की थी. उसके पापा के पास एक पुरानी साइकिल थी उसी से वो अपने स्कूल जाया करते थे. 

लेकिन आज सौरव जोशी यूट्यूब पर व्लॉगिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं और फिलहाल यूट्यूब पर उनके 23 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पर फ़िलहाल इनका 4.5 मिलियंस से ज्यादा फोल्लोवेर्स है.

8 सितंबर 1999 को सौरव जोशी का जन्म देहरादून, उत्तराखंड में हुआ था। उनके पिता का नाम हरिंदर जोशी और माँ का नाम हेमा जोशी है। उनके भाई का नाम साहिल जोशी है। 

खराब आर्थिक स्थिति के कारण, उनके पिता स्थिर काम की तलाश में अलग-अलग शहरों में गए। सौरभ जोशी के पिता एक साधारण पेंटर थे. लोगों के घरों में डेली काम करने से उन्हें सिर्फ 3-4 सौ रुपये मजदूरी मिला करती थी. जहां मुश्किल से उनके परिवार की जरूरतें पूरी होती थीं. 

12वीं कक्षा तक पहुंचने तक सौरव को 5 बार स्कूल बदलना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपनी अधिकांश स्कूली शिक्षा हरियाणा के हिसार में की। बाद में, उन्होंने पंजाब के ही एक कॉलेज से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया।

12वीं कक्षा के बाद वह आर्किटेक्चर की कोचिंग लेने के लिए एक साल के लिए दिल्ली चले गए। पढाई में औसत रहने के कारण वह एंट्रेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने में असमर्थ था, इसलिए वह घर वापस चला गया, जहां पर उसने स्केच बनाना शुरू किया। उनके भाई ने घर पर उनके पेंटिंग्स और स्केच देखे। उन्होंने सौरव को अपनी पेंटिंग और स्केच को साझा करने के लिए एक यूट्यूब चैनल शुरू करने का सुझाव दिया।

शुरुआत में सौरव ने फेसबुक पर अपनी कलाकृति पोस्ट करना शुरू किया। 24 जुलाई, 2017 को, सौरव ने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो ‘रंगीन पेंसिल से 2000 नोट बनाना’ शीर्षक के साथ अपलोड किया। अपने चैनल का नाम बार-बार बदलने के बाद उन्होंने सौरव जोशी आर्ट्स नाम फाइनल किया। शुरुआत में कोई सफलता या पहचान नहीं मिली. टोटल 300 वीडियो अपलोड करने के बाद, सौरभ जोशी को केवल 4k सब्सक्राइबर फॉलो करते थे। 

लेकिन कुछ अनुभव के बाद उन्होंने उस समय की ट्रेंडिंग पर्सनालिटी का स्केच बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उनके कुछ वीडियो वायरल हो गए और फिर दर्शकों के अनुरोध के बाद उन्होंने ट्यूटोरियल वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया। अपने पहले चैनल “सौरव जोशी आर्ट्स” पर धीमा ग्रोथ देखकर उसने एक नया चैनल शुरू किया जिसका नाम उसने सौरव जोशी व्लॉग्स रखा. जिसे आज सभी जानते हैं. इस चैनल पर फिलहाल 23 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. 

शुरुआत में वो इस चैनल पर कभी-कभी वीडियो अपलोड करते थे. इस चैनल पर व्यूज तो आना शुरू हुआ लेकिन वीडियो वायरल नहीं हो रहा था. फिर समय आया लॉकडाउन का. 24 मार्च, 2020 को लॉकडाउन के दौरान सौरव ने 365 दिनों में 365 व्लॉग का लक्ष्य रखा। उनका पहला वीडियो अपलोड करते ही कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर वायरल हो गया। उनके चैनल पर अचानक से सब्सक्राइबर्स की बाढ़ आ गई। 

इस चैनल पर सौरभ जोशी ने अपनी दिनचर्या और लाइफस्टाइल को लोगों के साथ शेयर करना शुरू कर दिया. उनके व्लॉग में इनके चचेरे भाई पीयूष जोशी ने भी अपनी मासूमियत का तड़का डालकर इस चैनल के ग्रो करने में अपनी भूमिका निभाई. सौरभ जोशी ने लगभग 2 मिलियन सब्सक्राइबर का सफर हरियाणा में ही पूरा किया. बाद में वह उत्तराखंड के हल्द्वानी अपने घर आ गए.

मीडिया से बातचीत में सौरव ने कहा कि वह अपने परिवार के सबसे अंतर्मुखी और शर्मीले सदस्य थे। आत्मविश्वास की कमी के कारण वे जनता और अपने परिवार के सामने भी बोलने से झिझकते थे। इसलिए शुरुआत में उन्होंने अपने व्लॉगिंग चैनल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन धीरे-धीरे उनमें खुद पर ज्यादा भरोसा हो गया, जिससे उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिली।

आज सौरभ जोशी ने अपने व्लॉग के माध्यम काफी पैसे कमाए हैं और तकरीबन 2 करोड़ से ज्यादा की तो उनके पास लक्ज़री गाड़ियां ही हैं. वह हल्द्वानी में ही अपने लिए एक बड़ा सा घर बना रहे हैं. फ़िलहाल वो एक रेंटेड अपार्टमेंट में रहते हैं. 

सौरव जोशी ने कई सारे म्यूजिक वीडिओज़ में भी एक्टिंग किया है, उनमे से प्रमुख है, “HONA HI NAHI”, “MANZOORE NAZAR” , “PAKKI WALI DOSTI”, “MUJHE PYAAR HO GAYA HAIN”. कई म्यूजिक वीडिओज़ में तो वो अपने गर्लफ्रेंड प्रिया धापा के साथ रोमांस करते नजर आये हैं. 

सौरव जोशी के गर्लफ्रेंड का नाम प्रिया धापा है. सौरव और प्रिया की जान पहचान उनके दिल्ली रहने के दौरान ही हुई थी. प्रिया धापा का परिवार पहले सौरव जोशी के पड़ोस में ही रहा करता था. समय-समय पर सौरव के व्लॉगस में प्रिया धापा दिखती रहती है. इनके गार्डियन ने भी दोनों के रिलेशनशिप को हरी झंडी दे दी है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *