श्रीनिधि शेट्टी का जीवन परिचय,जन्म, उम्र, परिवार, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ, KGF 2 Actress Srinidhi Shetty Biography in Hindi

Srinidhi Shetty Biography in Hindi

Srinidhi Shetty Biography in Hindi: Model और एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, जिन्हें आपने कन्नड़ सिनेमा की फेमस फिल्म KGF और केजीएफ चैप्टर टू में देखा है। श्रीनिधि जब बहुत छोटी थी तभी उनकी माँ इस दुनिया से गुजर गई। माँ के गुजर जाने के बाद श्रीनिधि बहुत गम में थी.

लेकिन इस बात का असर श्रीनिधि ने अपनी पढ़ाई पर कभी नहीं पड़ने दिया और अच्छे से अपनी schooling complete की. माँ के गुजर जाने के बाद घर संभालना और पढ़ाई करना, दोनों को ही handle कर पाना कोई आसान बात नहीं है. लेकिन श्रीनिधि हमेशा से ही एक brilliant स्टूडेंट रही है। तो दोस्तों आज के इस वीडियो में हम श्रीनिधि की success स्टोरी तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे इनकी लाइफ से जुड़ी और भी कई interesting बातें।

Srinidhi Shetty Biography in Hindi

Shreenidhi का जन्म 21 अक्टूबर 1992 को Karnataka के Manglore की एक Hindu family में हुआ. Shree Nidhi की family में इनके papa और दो बहने है. इनके papa का नाम Ramesh Shetty और माँ का नाम Kushala Shetty है. इनकी sisters के name Priyanka और Armita Shetty है. Shree Nidhi जब 10 साल की थी तभी उनकी माँ की death हो गयी थी.

Shree Nidhi ने अपनी school की पढ़ाई नारायण गुरु इंग्लिश मीडियम स्कूल Mangalore से कंप्लीट की है और फिर आगे की पढ़ाई एसटी एलओसीएस यूनिवर्सिटी कॉलेज Mangalore से ही कम्पलीट की. फिर उन्होंने मंगलोर  के जैन यूनिवर्सिटी कॉलेज से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक से अपनी बीई की डिग्री हासिल की. श्रीनिधि अपने स्कूल और कॉलेज में होने वाले एनुअल फंक्शन में भी पार्टिसिपेट किया करती थी. अपनी कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद ये बैंगलोर के एसेंजर कंपनी में as a सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्वाइन किया था। श्रीनिधि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम तो कर रही थी, लेकिन उन्हें उसमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी.

श्रीनिधि का बचपन से ही सपना था कि वो एक्ट्रेस बने और इसीलिए उन्हें बचपन से ही डांस और एक्टिंग में काफी इंटरेस्ट था। श्रीनिधि के पापा को समझ आ गया था कि मेरी बेटी को डांस और एक्टिंग में इंटरेस्ट है और इसलिए उन्होंने श्रीनिधी से बोला कि जॉब छोड़कर डांस क्लास ज्वाइन कर लो। और ठीक वैसा ही श्रीनिधि ने किया क्योंकि उन्हें पता था कि actress बनने के लिए dance सीखना बेहद जरुरी है। साल 2012 में श्रीनिधि को clean and clear फेयर फेस में participate करने का मौका मिला और उसमें ये top five contestant में आयी। श्रीनिधि को खुद पर भरोसा था और शुरुआत से ही उनके अंदर movie का craze था. लेकिन acting से पहले श्रीनिधि ने pageant में भी participate करने का सोच लिया था.

फ्रेश फेस के बाद इन्होंने साल 2015 में मन्नापुरम मिस क्वीन contest में पार्टिसिपेट किया। जिसमें ये फर्स्ट रनरअप रही। श्रीनिधि मिस साउथ इंडिया, मिस कर्नाटका और मिस ब्यूटीफुल स्माइल जैसे टाइटल जीत चुकी है। श्रीनिधि ने pageant में हिस्सा लेने का भी सोच रखा था और इसलिए श्रीनिधि ने मिस दिवा में ऑडिशन देने का सोचा लेकिन तभी इनके एक्सीडेंट की वजह से दो fracture आ गए और fracture आ जाने की वजह से डॉक्टर ने इन्हें तीन महीने का बेड rest दिया। साल 2016 में एक बार फिर से श्रीनिधि ने मिस डिवा में participate किया और वो फाइनल तक पहुंच गई। श्रीनिधि ने मिस सुपर नेशनल  इंडिया का title भी अपने नाम किया। उसके बाद Poland में हुए मिस सुप्रा national contest में इंडिया को represent करते हुए श्रीनिधि ने participate किया। इस pageant में ये winner रही और उसके बाद श्रीनिधि के पास acting के offer आने लगे। जब श्रीनिधि के पास KGF movie का offer आया था, तो उस समय ये फिल्म को sign करने में काफी डर रही थी। क्योंकि जिन लोगों ने श्रीनिधि के साथ अपने acting करियर की शुरुआत की थी वो लोग अब तक 10-10 फिल्में कर चुके थे.

जब केजीएफ मूवी का first पार्ट बन रहा था. उस समय केजीएफ के दूसरे पार्ट बनने की कोई चर्चा नहीं थी. लेकिन जैसे ही फिर बीच में केजीएफ के दूसरे पार्ट को बनने की चर्चा चली तो उस  समय ये फिल्म लगभग तीन-चार साल के लिए रोक दी गई. इस सब के चलते श्रीनिधि के कुछ दोस्तों ने इन्हें बोला कि तब तक तुम कोई और फिल्म कर लो. लेकिन श्रीनिधि ने साफ इंकार कर दिया। श्रीनिधि ने बोला कि जब तक ये फिल्म पूरी नहीं हो जाती तब तक मैं कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं करुँगी।

श्रीनिधि जानती थी कि केजीएफ फिल्म की स्टोरी बहुत ही ज्यादा यूनिक है और इस फिल्म के कांसेप्ट से भी उन्हें पता चल चुका था कि ये फिल्म बहुत आगे तक जाएगी। जैसे ही केजीएफ का फर्स्ट पार्ट आया इस फिल्म ने हर जगह धूम मचा दी. केजीएफ रिलीज होने के बाद इतना अच्छा रिस्पांस आया कि फिल्म को पुरे देश भर में बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया. ये फिल्म सिर्फ कर्नाटक में ही नहीं बल्कि हर एक स्टेट में खूब पसंद की गई. साथ ही आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में तो इस फिल्म ने धूम ही मचा दी. श्रीनिधि इससे बहुत ज्यादा खुश थी और इस फिल्म से इन्हें बहुत ज्यादा popularity मिल गई थी. श्रीनिधि के लिए ये एक unexpecting गिफ्ट था. श्रीनिधि फिल्म के हर schedule  में हर set पर जाती थी तो उन्हें बहुत स्पेशल फील होता था. जब एक schedule complete होता था तो फिर ये अपनी टीम से पूछती थी कि अगला schedule कब होने वाला है और मुझे सेट पे आना है और काम करना है. क्योंकि इसमें इतना fun होता था कि एक एक moment Sreenidhi के लिए wonderful और special था. श्रीनिधि को KGF फर्स्ट पार्ट के बाद कोबरा मूवी करने का मौका मिला और इसमें श्रीनिधि ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया। फिर इसके बाद श्रीनिधि इतनी फेमस हो गई कि हर जगह इनके चर्चे होने लगे। केजीएफ में श्रीनिधि की एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया. श्रीनिधि इससे बहुत खुश थी।

श्रीनिधि का कहना है कि अगर आपको सफल बनना है तो सफलता की तलाश मत करो. आपके अंदर जो talent है, आप जो सबसे अच्छा कर सकते हो बस वही करो। मेरा पैशन डांस था और उसी के जरिए में एक एक्ट्रेस बन पाई। इसके बाद श्रीनिधि ने केजीएफ चैप्टर टू फिल्म में काम किया और इस फिल्म ने रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। श्रीनिधि की इस फिल्म में भी एक्टिंग काफी लाजवाब रही और इन दोनों फिल्मों से श्रीनिधि कर्नाटका में ही नहीं बल्कि पूरी इंडिया में एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई।

चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं, श्रीनिधि से जुड़ी और भी कुछ interesting सी बातें। शुरुआत में श्रीनिधि केजीएफ मूवी साइन करने से डर रही थी. लेकिन इन्होंने ये फिल्म इसीलिए साइन की क्योंकि इन्हें पता था कि कन्नड़ सिनेमा के फेमस एक्टर “यश” इसमें काम कर रहे हैं. फिल्म अच्छी जाएगी। यही सोचकर श्रीनिधि ने ये फिल्म साइन कर ली थी. श्रीनिधि के लिए ये सब अनएक्सपेक्टिंग इसलिए था क्योंकि श्रीनिधि को लगता था कि मेरी शुरुआत किसी छोटे पर्दे से होगी लेकिन शुरुआत में ही उन्हें कन्नड़ सिनेमा की सबसे हिट मूवी मिल गई श्रीनिधि अपनी बहनों में सबसे छोटी है श्रीनिधि छोटी बेसक है लेकिन उन्होंने सबसे बड़ी सफलता हासिल की है.

दोस्तों अगर फोकस करें उनकी रिलेशनशिप स्टेटस पर तो वो फिलहाल सिंगल हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। श्रीनिधि को पिज़्ज़ा और बिरयानी खाना बहुत पसंद है। श्रीनिधि के favourite actor शाहरुख खान हैं और उनकी favourite actress दीपिका पादुकोण हैं। श्रीनिधि को dance करना, travelling करना और swimming करना बहुत पसंद है।

श्रीनिधि अपनी बॉडी को perfect रखने के लिए gym और योग भी किया करती हैं। श्रीनिधि की height पांच फीट पांच इंच है और उनकी बॉडी weight फिलहाल 57 केजी है तो friends ये थी लाइफ स्टोरी actress श्रीनिधि शेट्टी की.

उम्मीद करता हूँ कि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। आप लोग श्रीनिधि के बारे में क्या सोचते हैं और क्या जानते हमें comment करके जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *