Sahil Sangwan की दिलों में राज करने की कहानी, Success Story of Sahil Sangwaan

Success Story of Sahil Sangwaan

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे एथलीट और सोशल मीडिया star के बारे में जिन्होंने अपने सपने पूरे करने से पहले, अपने पापा के सपनों को पूरा करना जरूरी समझा और कुछ ऐसा किया कि आज इनके माँ-पापा इन पर गर्व करते हैं। क्या है पूरी कहानी जानेंगे इस लेख के माध्यम से.

Success Story of Sahil Sangwaan: 6 सितंबर 1996 में हरियाणा के डिस्ट्रिक्ट करनाल में एक cute से बच्चे का जन्म हुआ. जिसका नाम घर वालों ने प्यार से साहिल रखा. साहिल जाट family से belong करते हैं. इनका पूरा नाम साहिल सांगवान है. साल 2022 के according इनकी age 26 साल हो चुकी है.

Success Story of Sahil Sangwaan

साहिल बचपन से ही शरारती थे। साहिल शरारती होने के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी बाकी बच्चों की अपेक्षा healthy थे। साहिल के पिता जिनका नाम श्री सुरेंद्र सांगवान है. उन्हें रेसलिंग का बहुत शौक था और इसलिए वो चाहते थे कि उनका बेटा भी रेसलर बने। इसीलिए साहिल ने अपने पापा की मन की इच्छा देखते हुए रेसलिंग ज्वाइन कर ली। साहिल अपने छोटे भाई सागर के साथ रेसलिंग सीखने जाते थे। रेसलिंग में साहिल ने कई इनाम जीते और साल 2011 में इन्होने रेसलिंग छोड़ दी.

अब चलिए जान लेते हैं साहिल की फैमिली के बारे में. साहिल की फैमिली में कुल 6 लोग हैं. साहिल, साहिल के मम्मी-पापा छोटा भाई सागर, वाइफ, शीतल और नन्ही परी साहिरा। इसके अलावा साहिल की एक सिस्टर भी है जिनकी शादी हो चुकी है। साहिल के वीडियोज में जो बच्ची नजर आती है वो साहिल की भांजी आयशा है।

साहिल ने अपनी एजुकेशन एसबीएस स्कूल से स्टार्ट की थी। जैसे-जैसे साहिल बड़े हो रहे थे, इनका लगाव स्पोर्ट्स की तरफ बढ़ता जा रहा था। एसबीएस स्कूल में स्पोर्ट्स से ज्यादा पढ़ाई पर फोकस किया जाता था, जो साहिल को कतई रास नहीं आ रहा था. इसके बाद इन्हें आरएसएस स्कूल के बारे में पता चला. जहाँ पढ़ाई के साथ-साथ sports पर भी ज्यादा ध्यान दिया जाता था. इसीलिए साहिल ने एसबीएस स्कूल छोड़कर आरएस स्कूल join कर लिया था. साल 2011 में इन्होंने wrestling छोड़ दी थी. इसके बाद साहिल अपने छोटे भाई सागर के साथ swimming सीखने के लिए करनाल के ही करण stadium में पहुंचे। साहिल और सागर दोनों भाई daily swimming किया करते थे. एक दिन इनके coach दयाल सर ने इन्हें swimming करते देखि तो इनकी swimming speed काफी तेज थी. ये बात दयाल सर को बहुत पसंद आई फिर साहिल के कोच ने swimming कम्पटीशन में participate करने के लिए उनपर प्रेशर बनाया और साहिल मान गए।

साहिल ने swimming competition में participate किया। जहाँ साहिल winner रहे और यहीं से साहिल के swimming career की starting हुई। साहिल ने अपने छोटे भाई सागर के साथ करण स्टेडियम से ही practice करना शुरू कर दिया। starting में इन्होने district level पर अपना जलवा दिखाया और लगातार मेहनत की वजह से वो आगे ही बढ़ते चले गए।

वैसे तो साहिल के पिता चाहते थे कि उनके दोनों बच्चों में से कोई एक रेसलर बने लेकिन जब उन्होंने साहिल को swimming में success होते देखा तो अपना इरादा ही बदल दिया। आपको बता दें कि सागर के पास एक रॉयल  एनफील्ड बाइक है जो इन्हें इनके मम्मी-पापा ने गिफ्ट की है। इन्होंने स्टेट लेवल पर भी खूब धमाल मचाया है। इन्होंने कई गोल्ड और सिल्वर मैडल भी अपने नाम किए हैं।

अब चलिए दोस्तों बात करते साहिल के सोशल मीडिया सफर के बारे में. सोशल मीडिया पर चलते हुए trend को देखकर साहिल ने अपनी सोशल मीडिया journey टिकटॉक से start की थी और आज वो इंस्टाग्राम पर active रहते हैं। इंस्टाग्राम इन्होंने 31 जुलाई 2014 को join किया था और आज इंस्टाग्राम पर इनके 380K plus followers हो चुके हैं। इनकी इंस्टाग्राम आईडी साहिल सांगवान official के नाम से है। साहिल इंस्टाग्राम के अलावा स्नैपचैट और यूट्यूब पर भी active रहते हैं. यूट्यूब आईडी साहिल सांगवान official के नाम से है। जिस पर इनके एक लाख से ज्यादा subscribers हो चुके हैं.

अब चलिए जान लेते हैं साहिल के बारे में और भी कई interesting बातें। साहिल की height लगभग 6 फीट और उनका body weight 75-80 केजी है। इनका eye कलर और hair कलर black है। साहिल को gym करना। वीडियो बनाना और गोवा मनाली जैसी जगहों पर घूमना काफी पसंद है। इसके favourite actor करण ओझला और actress दिशा पाटनी है। साहिल के पास Royal Enfield bike और महिंद्रा स्कार्पियो कार है। इनकी nationality इंडियन और religion हिन्दू है। साहिल इसी तरह अपनी लाइफ में तरक्की करते रहे इसी प्रार्थना के साथ में ये आशा करता हूँ कि आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *