ट्रांसजेंडर सुशांत दिगवीकर की जीवनी, Drag Queen Sushant Divgikar Biography in Hindi

Sushant Divgikar Biography

Sushant Divgikar Biography: ट्रांसजेंडर एक ऐसा gender है जिनसे अक्सर लोग दूरियाँ बना लेते है और उन्हें समाज से अलग कर देते है और लोग इस काम को करने में सफल भी रहते है. क्योंकि किन्नरों को भी एहसास होने लगता है कि हमारे अंदर कोई कमी है और हम बाकी लोगों जैसे नहीं है लेकिन इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसे transgender के बारे में जिन्होंने अपने talent को निखारा और दुनिया के सामने ये present किया कि उन्हें भी बराबरी का हक है. दोस्तों हम बात कर रहे है सिंगर, एक्टर, मॉडल और psychologist सुशांत दिगवीकर के बारे में. अगर आप भी सुशांत दिगवीकर के बारे में जानना चाहते हैं तो जुड़े रहिए हमारे इस आर्टिकल के साथ end तक.

सुशांत दिगवीकर का जन्म 2 जुलाई 1990 को बांद्रा मुंबई में हुआ था. सुशांत का पूरा नाम सुशांत दिगवीकर है. सुशांत के पिता का नाम प्रदीप कृष्णा राव दिगवीकर है और मां का नाम भारती राव दिगवीकर है. सुशांत ने मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन इंडस्ट्रियल एंड ओर्गनइजेशनल साइकोलॉजी मुंबई यूनिवर्सिटी से complete की है.

Sushant Divgikar Biography

सुशांत जब 13 साल के थे तो वो अपने एक आंटी के घर जाते थे. आंटी यानी कि वो उसकी दोस्त की मम्मी थी. वो आंटी एक daily शो देखा करती थी will and grace. तो उस सीरियल में lead character एक gay का था. सुशांत जब कभी भी उस सीरियल को देखते थे तो सुशांत उस character को खुद से relate किया करते थे. जिसके बाद सुशांत बहुत भयभीत feel करते थे. क्योंकि इस चीज का यहाँ मजाक बनाया जाता है और जैसे ही will and grace आता था तो सुशांत वहां से भाग जाते थे.

सुशांत वहां से भागते थे तो वो auntie सोचती थी कि हर टाइम जब will & grace आता है तो ये भाग क्यों जाता है? जब आंटी ने सुशांत से पूछा तो सुशांत ने कुछ जवाब नहीं दिया और उन्होंने अपनी नज़रें नीचे झुका ली. कुछ टाइम ऐसे ही बीतता गया और धीरे-धीरे सुशांत बड़े हो गए. सुशांत जब 18 साल के थे तो सुशांत के पिता ने उनसे पूछा सुशांत आर यू गे तो सुशांत के मन में आया कि मेरे घर वालों ने सिखाया है जिंदगी में कभी झूठ नहीं बोलना तो मैं अपने पापा से क्या किसी से भी झूठ नहीं बोल सकता? फिर सुशांत ने अपने पापा को जवाब दिया yes I am gay और फिर उनके पापा ने उनसे बड़े ही आराम से okay बोल दिया।

इस सब से सुशांत थोड़े हैरान थे. लेकिन उन्हें ये जानकर बहुत खुशी हुई कि मेरे parents ने मुझे समझा। ये बहुत बड़ी बात है. क्योंकि ज्यादातर माँ-बाप समाज से डरते हैं और अपने बच्चों को भी घर में कैद रहने के लिए बोलते हैं. सुशांत अब बहुत खुश थे कि मेरे parents मेरे साथ हैं। सुशांत के फादर ने सुशांत को बोला कि तुम जैसे हो अच्छे हो और ये सब तुम्हारे ऊपर है कि तुम्हें क्या करना है। तुम जनरल पढ़ो और इन सबके बारे में जानो क्योंकि जो इंटरनेट पर तुम्हें गाली देने के लिए ट्रोल करने के लिए हैं। वही इंटरनेट जानकारी हासिल करने के लिए भी है और तभी से सुशांत ने तय कर लिया था कि मेरा भी बराबरी का हक है। और हमें ऐसा ही काम नहीं करना कि हम सिर्फ गाएंगे, मांगेंगे या सिर्फ धंधा करेंगे। हम भी कुछ ऐसा करेंगे कि ऑटोमेटिकली आपका नजरिया बदल जाएगा और हमें भी इंसानों की तरह देखा जाएगा।

सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत एक बार से की। सुशांत बार में गाते थे। सुशांत की आवाज इतनी प्यारी है कि उसे मेल में सुनो या फीमेल में आपको उनकी आवाज किसी बेहतर सिंगर से कम नहीं लगेगी। जब सुशांत बार में perform करते थे तो बहुत से लोग इन्हें बोलते थे कि तुम educated हो तो फिर तुम बार में perform क्यों करते हो?

इसके जवाब में सुशांत ने बोला कि जितनी इज्जत मुझे यहाँ बार में मिलती है. वो मुझे किसी बहुत बड़े मंच पर भी नहीं मिलेगी। क्योंकि लोग मुझे अलग ही नजरिए से देखते हैं और अपने तरीके से judge करते हैं. लेकिन बार में कला को इतना appreciate किया जाता है तो वो सब कुछ मुझे बहुत अच्छा लगता है. आपके लिए वो बार होगा लेकिन मेरे लिए तो वो एक मंदिर है.

Sushant ने जुलाई 2014 में Mr Gay India contest में participate किया। Sushant ने Mister Gay World 2014 का title जीता। जब सुशांत 18 साल के थे तो उन्होंने अपना पहला show किया। इन्होंने Bigg Boss season 8 में participate किया और फिर उन्होंने drag queen में perform करना start किया।

ये वहाँ interview देने के लिए गयी. बहुत सारे लोग वहां जाने के लिए interview में पैसे देते थे. लेकिन वहाँ Sushant को उन लोगों ने free में ले लिया। Sushant ने अपने ड्रैग क्वीन अवतार रानी कोहिनूर बनकर इतिहास रच दिया था. international award और Bigg Boss में जाने के बाद भी Sushant को congratulations नहीं बोला गया.

इन सब के बाद भी सुशांत को गालियां ही मिली। सुशांत कहते हैं कि जब राजा महाराजा के महलों में उनके सारे सेनापति और काउंसिल transgender थे. तब हम लोगों का ओहदा भगवान के समान था और इसलिए आज भी किन्नर community में हमारी जो बहनें हैं, उन्हें क्यों बुलाते हैं दुआएं लेने के लिए. शादी में बच्चों को आशीर्वाद के लिए हमें ही बुलाया जाता है.

सुशांत कहते हैं कि हमें फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमें कुछ भी कह कर बुलाएं। बस हमसे Respect के साथ बात करें और हमारे साथ इंसान जैसा बर्ताव करें। हम बस इतना ही चाहते हैं. सुशांत ने फिर singing reality show सा रे गा मा पा में participate किया और इसके अलावा सुशांत ने और भी international singing competition और drag क्वीन  competition किए. सुशांत ने आगे टेलीविज़न शो में भी काम किया और भी कई प्रमुख प्रसारणों के साथ काम किया।

चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं सुशांत से जुड़ी और भी कई interesting बातें। सुशांत को singing करना new new dresses पहनना और सजना-संवरना बहुत पसंद है. सुशांत को सब सुशांत दिवगीकर के अलावा रानी कोहिनूर के नाम से भी जानते है.

चलिए दोस्तों अब सुशांत के सोशल मीडिया फैन following के बारे में बात करते है. सुशांत के इंस्टाग्राम आईडी सुशांत दिवगीकर के name से है. यहाँ पर इनके 1.8 मिलियन से ज्यादा followers हो चुके है. इनका एक यूट्यूब चैनल भी है जो कि इनके नाम से ही है. जिस पर इनके सत्रह हजार से ज्यादा subscribers हैं. सुशांत यूट्यूब पर short और vlogs वीडियोज डालते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *