Tunisha Sharma Life Story, सफलता से दुःखद अंत तक की कहानी, Tunisha Sharma Biography in Hindi

Tunisha-Sharma-Biography-in-Hindi

Tunisha Sharma Biography: जिस उम्र में बहुत से लोग कामयाब होने का सपना देखते है. उस उम्र में Tanisha सफलता की बहुत सी सीढ़ी चढ़ चुकी थी. दोस्तों इस story में हम जानेंगे Tanisha के बारे में सब कुछ. कैसे एक child artist के तौर पर carrier शुरू करने वाली Tanisha ने Bollywood तक का सफर तय किया।

उनकी acting के साथ-साथ उनकी cuteness को भी बहुत पसंद किया जाता था. चलिए बात करते है शुरू से.
Tanisha का जन्म 4 जनवरी 2002 को Chandigarh में हुआ था. Tanisha बचपन से ही बहुत talented लड़की रही इसलिए कम उम्र में ही वो Mumbai आकर acting auditions देने लगी.

13 साल की उम्र में Tanisha को पहला acting break मिला। जब उन्हें Sony TV के historical show महाराणा Pratap में Chand Kanwar का किरदार निभाने का मौका मिला। इस शो उनकी acting पसंद की गयी. इसलिए Tanisha को Chakravartin Ashoka Samrat show में भी एक role मिला। ये role था राजकुमारी अहंकारा का. उनके role छोटे-छोटे जरूर थे लेकिन उनकी acting प्रभावशाली रही. इसलिए साल 2016 में उन्हें एक नहीं 3 Bollywood फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उनमें से एक थी Fitoor जिसमें उन्होंने young Firdose का.

दूसरी थी “बार बार देखो” जिसमें उन्होंने Young Diya का किरदार निभाया साल 2016 में ही उन्हें कहानी 2 movie में Mini Sinha का किरदार निभाने का मौका मिला। इसके अलावा Dabang 3 movie में भी Tanisha ने एक cameo किया था. उन्होंने TV पर छोटी सी उम्र में ही 8 TV shows कर दिए थे. जिसमें साल 2018 में आया उनका show internet wala love ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई।

वर्तमान समय में Tanisha Ali Baba दास्ताने Kabul show में शहजादी Mariam का lead role कर रही थी और उस roll में उन्हें पसंद भी खूब किया जा रहा था. professional life में सफलता की सीढियाँ चढ़ रही Tanisha की personal life में कुछ ठीक नहीं चल रहा था और इसीलिए 24 दिसंबर 2022 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

Tanisha की माँ के मुताबिक Tanisha की मौत के कारण उनके साथी co-star जो उनके boyfriend भी कहे जाते है वो जीशान Mohammad है. Tanisha का अचानक से उठाया गया ये कदम TV या कहे entertainment industry में काफी दुखद और चौंकाने वाला रहा.

चलिए दोस्तों Tanisha के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. Tanisha ने movies और TV show के अलावा कई music videos में भी काम किया था. Tanisha Instagram पर बहुत active रहती थी. उनके Instagram पर one million followers थे. उनकी Instagram आईडी देखी जाए तो दिखता है कि वो
fun loving और खुश रहने वाली लड़की थी. उन्हें रील्स videos बनाना भी बहुत पसंद था. तो दोस्तों इसी pray के साथ कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.

One thought on “Tunisha Sharma Life Story, सफलता से दुःखद अंत तक की कहानी, Tunisha Sharma Biography in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *