The Great Khali के बाद WWE में भारत का एक और योद्धा, वीर महान उर्फ़ रिंकू सिंह राजपूत, Veer Mahan Singh Biography

veer mahan

Veer Mahan Singh Biography: एक वक्त था जब Undertaker, केन, जॉन सीना, बिग्सो, रॉक जैसे wrestler, WWE के superstar थे. तभी भारत की तरफ से भी WWE में द ग्रेट खली ने खलबली मचा दी थी. लेकिन अब इस लिस्ट में भारत की तरफ से एक और नाम “वीर महान” का जुड़ गया है।

लंबे बाल, माथे पर त्रिशूल, गले में रुद्राक्ष की माला, बाजू पर श्री राम का नाम और सीने पर लिखा हुआ है माँ। वीर महान का ये भारतीय style इन्हें सबसे हटके बनाता है, वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है। ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। आज की इस आर्टिकल में हम रिंकू सिंह राजपूत के life से संबंधित सभी बातों को जानेंगे।

इस आर्टिकल में हम रिंकू सिंह राजपूत की success स्टोरी तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे इनके बारे में और भी कई सारे interesting बातें। इसलिए वीडियो को end तक जरूर देखें। तो चलिए शुरू से बात करते हैं

वीर महान यानी रिंकू सिंह राजपूत, भारत के एक बेसबॉल प्लेयर और प्रोफेशनल रेसलर हैं। जिन्होंने साल 2018 से WWE ज्वाइन किया। जहाँ रिंकू सिंह राजपूत raw brand के under वीर महान नाम से प्रदर्शन करते हैं।

देश और विदेशों में नाम कमाने वाले रिंकू ज्यादा पढ़े-लिखे तो नहीं हैं। लेकिन इन्होंने लखनऊ के गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज से नौवीं तक की पढ़ाई की है। बात करें रिंकू सिंह राजपूत की family और birthplace के बारे में तो  रिंकू सिंह राजपूत का जन्म 8 अगस्त 1988 को उत्तर प्रदेश के जिला बदौही के गांव बरौली में हुआ था. रिंकू एक lower middle class family से आते हैं. इनके पिता ब्रह्मदीन सिंह एक ट्रक ड्राइवर थे और रिंकू सात भाई-बहन थे.

इस वीडियो में देखिये वीर महान की पूरी बायोग्राफी हिंदी में:

  

इनके पिता ब्रह्मदीन को अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और पालन-पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। गरीब परिवार में पले बड़े रिंकू सिंह और उनके भाई-बहन एक छोटे से कमरे में रहते थे. इनके गाँव में बिजली और पानी की भी कोई सुविधा नहीं थी.

जब रिंकू छोटे थे तब इनके गाँव में भाला फेंकने की practice होती थी. यहाँ रिंकू का काम फेंके हुए भालाओं को वापिस लाना था. अपने seniors को भाला फेंकता देख रिंकू के मन में भी भाला फेंकने की इच्छा हुई. लेकिन किसी ने भी इन्हें भाला नहीं दिया। अपने भाई बहनों में सबसे छोटे रिंकू के पास इतने रुपए नहीं थे कि वो नया भाला ला सकें। इसलिए इन्होंने एक पुरानी ट्रक के rod को पिघलाकर 5 किलो का भाला बनाया और उसी से practice करने लगे।

रिंकू ने भाला फेंकने की practice इतने जोर-शोर और लगन से की थी कि एक समय ऐसा आ गया था कि वो अपने गांव में सबसे topper भाला फेंकने वाले player बन गए थे। फिर आगे चल के भाला फेंकने में रिंकू को जूनियर नेशनल पदक भी मिला है.

अब चलिए दोस्तों बात करते हैं रिंकू सिंह राजपूत के baseball career के बारे में. रिंकू ने साल 2008 में बेसबॉल के talent hunt show the million dollar arm में हिस्सा लिया था. इसमें रिंकू को भाला फेंकने के अनुभव का फायदा मिला। उन्होंने इससे पहले कभी baseball नहीं खेला था. लेकिन अपने मजबूत शरीर और रफ्तार के कारण इन्होंने talent show जीत लिया।

एक interview के दौरान रिंकू ने बताया कि जब वो इस शो में participate करने गए थे. तब उनकी जेब में मात्र 20 रुपए ही थे. इस शो को जीतने के बाद उन्हें जितना भी पैसा मिला था. उससे रिंकू ने सबसे पहले अपना घर बनवाया था.

अभी तक आपने हमारे channel को subscribe नहीं किया है तो कर लीजिए। हम आगे भी ऐसी ही interesting video आपके लिए लाते रहेंगे। Rinku ने भारत का नाम America में रहकर बढ़ाया है. वहाँ Rinku ने 10 साल तक भारत की तरफ से baseball खेला है. Rinku Singh अपनी मेहनत की वजह से भारत के सर्वश्रेष्ठ baseball खिलाड़ी में गिने जाते है. इन्होंने million dollar arm फिल्म के हिस्से के रूप में पूरी दुनिया में अपना नाम और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

baseball एक ऐसा गेम है जिसे भारत के लोग ज्यादा पसंद नहीं करते। और यही वजह है कि जहाँ क्रिकेट और हॉकी जैसे गेम इतने famous है. उतना baseball नहीं है। लेकिन दूसरे देशों में baseball बहुत लोकप्रिय गेम है। रिंकू को baseball खेलना काफी पसंद था और इसलिए वो एक बहुत अच्छे baseball player बने। baseball रिंकू ने साल 2009 से 2018 तक खेला। इसके बाद 2018 में ही उन्होंने baseball को अलविदा कहकर WWE से तीन साल का contract कर लिया। WWE में रिंकू ने जिंदल महल और सैनकी के साथ मिलकर the great sher नाम की एक टीम बनाई।

साल 2020 में रिंकू मेन रोस्टर में पहुंचे। यही वो समय था, जब उन्होंने अपना नाम रिंकू सिंह से बदल कर on the stage वीर पेश किया और बाद में महान जोड़ दिया जिसके बाद वो “वीर महान” के नाम से famous हो गए।

साथ ही दोस्तों आपको ये भी बताते चले कि रिंकू सिंह राजपूत पर मिलियन डॉलर आर्म में पार्टिसिपेट करने पर biopic भी बनी है। wrestling में रिंकू का look fans को बेहद पसंद है. Shiv भक्त होने के नाते Shiv की तरह ही अपने माथे पर टीका लगाते है. इनका कहना है कि एक गाँव में पैदा होने के कारण मैंने इसी प्रकार की संस्कृति को देखा है. मेरे पूर्वज इन प्रतीक चिन्हों के साथ ही बड़े हुए थे. चाहे हम America में रहते है या कहीं और भारत के लोग अपनी संस्कृति और सभ्यता के लिए जाने जाते है. भारत की युवा पीढ़ी को इस पर गर्व होना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुझे इस बात पर गर्व है कि अमेरिका में रहने के बावजूद भी मैं सफलतापूर्वक अपने धर्म और संस्कृति का पालन कर सकता हूँ.

आपको बता दें रिंकू अभी तक सिंगल हैं और इनके relation या affair की खबरें अभी तक सामने नहीं आई हैं. ये सिर्फ और सिर्फ अपने career पर ही focus कर रहे हैं.

बात करें रिंकू की body measurement की तो इनकी लंबाई 6 फीट 4 इंच और इनका body weight लगभग 128 किलोग्राम है. इनका eye कलर और hair कलर black है. rinku को भाला फेंकने के अलावा body building और travelling का भी शौक है। इनका पसंदीदा खाना चिल्ली पनीर, पसंदीदा wrestler जॉन सीना, favorite जगह राजस्थान, favorite cricketer महेंद्र सिंह धोनी और favorite singer सोनू निगम हैं।

रिंकू साल 2012 तक non veg खाना भी पसंद करते थे. लेकिन जैसे-जैसे उनका मन भक्ति की तरह बढ़ने लगा.

वैसे-वैसे उन्होंने non veg से दूरियां बना ली। रिंकू ने बताया कि जरूरी नहीं है कि आप non veg खाकर ही अपनी ताकत बढ़ा सकते है. रिंकू किसी भी प्रकार के नशे की आदत नहीं है.

इनका current hometown Florida, USA है. Rinku के एक बड़े भाई army में है और इनके एक बड़े भाई railway में भी job करते है. दोस्तों एक समय वो भी था जब Rinku, उनके भाई बहन, माता पिता, सभी एक कमरे में रहते थे और गरीबी रेखा से नीचे होते हुए भी अपना जीवन गुजार रहे थे. Rinku के साथ साथ इनके बड़े भाइयों ने भी मेहनत की है और आज इनके पास आलीशान और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

वैसे तो सभी WWE lovers रिंकू सिंह राजपूत को जानते हैं. लेकिन हाल ही में रिंकू सिंह राजपूत WWE के वर्ल्ड champion बने हैं। और इससे ये सोशल मीडिया पर भी बहुत ज्यादा famous हो गए। रिंकू सिंह राजपूत की वीर महान नाम से इंस्टाग्राम आईडी है। जिस पर इनके लगभग एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा followers हो चुके हैं।

तो friends ये थी life story रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान की। उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। रिंकू सिंह राजपूत की struggle स्टोरी आपको कैसी लगी, हमें comment करके जरूर बताएं। हम pray करते हैं कि रिंकू सिंह राजपूत आने वाले समय में और भी ज्यादा तरक्की करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *