विक्रम वेधा फिल्म के एक्टर Vijay Sethupathi Biography, तमिल फिल्मों के एक्टर विजय सेतुपति के संघर्ष भरी कहानी

Vijay Sethupathi Biography: इस नए बायोग्राफिकल आर्टिकल में हम बात करने वाले है, Tamil फिल्म actor Vijay Sethupathi की. Vijay Tamil cinema के actor जरूर है लेकिन बात अगर India के best actors की की जाए तो Vijay को कोई नजर अंदाज नहीं कर सकता। Vijay ने अपने अलग-अलग किरदारों से बेहतरीन fan following पाई है. Vijay ने अपने teenage तक ये भी नहीं सोचा था कि वो एक actor बनेंगे। वो लोअर middle class family से थे तो जल्दी ही उन्हें private job करनी पड़ी। बाद में जब विजय सेतुपति फिल्मों की तरफ गए तो वहां उन्होंने लगभग 6 साल तक स्ट्रगल किया।

Inspirational Life Story & Biography of South Actor Vijay Sethupati 

विजय सेतुपति एक सेल्फ मेड स्टार है. जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर तरह का समय देखा है। दोस्तों इस आर्टिकल में हम विजय की सक्सेस स्टोरी तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे उनके बारे में और भी बातें जो बेहद इंटरेस्टिंग है.

Birthplace of Vijay Sethupati

विजय सेतुपति का जन्म जनवरी 1978 को Rajapalayam तमिलनाडु में एक middle class family में हुआ. विजय के पिता पेशे से एक सिविल  इंजीनियर थे और उनकी माँ housewife. विजय की family में दो भाई और एक बहन भी थी

Education of Vijay Sethupati

विजय ने sixth class तक की पढ़ाई Rajapalayam से ही की और आगे की पढ़ाई उन्होंने चेन्नई से पूरी की. विजय पढ़ाई में कभी अच्छे नहीं रहे। ना सिर्फ पढाई बल्कि sport हो या और कोई activity विजय हर field में पीछे ही रहते थे. उन्होंने बचपन में काफी आर्थिक तंगी का सामना किया। इसलिए वो चाहते थे कि जल्दी से जल्दी अपने पैरों पर खड़े हो जाएं और पैसे कमाएं। स्कूलिंग कम्पलीट होते ही कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ वो छोटी-मोटी जॉब करने लगे थे।

विजय सेतुपति हमेशा अपने काम लेकर कंफ्यूज क्यों थे 

कभी वो डिपार्टमेंटल स्टोर में भी काम करते थे. कभी रेस्टोरेंट में तो कभी स्कूल में. इन कामों से वो अपना खर्चा चलाने के साथ-साथ फैमिली की भी मदद किया करते थे। Teenage में भी विजय ने अपने फ्यूचर के बारे में कुछ सोचा नहीं था। वो ज्यादातर अपने फ्यूचर को लेकर confuse ही रहा करते थे। फिर विजय के पापा ने उन्हें सुझाव दिया कि तुम commerce से पढ़ाई कर लो. इससे तुम्हें कहीं ना कहीं accountant की job मिल जाएगी। फादर की बात मानते हुए विजय ने बीकॉम से graduation कर ली।

विजय सेतुपति को जब जॉब के लिए दुबई जाना पड़ा

Degree पूरी होने के बाद विजय को कुछ jobs मिली थी पर उनमें salary इतनी कम हुआ करती थी कि उनका गुजारा करना भी मुश्किल होता था। विजय ने एक सीमेंट कंपनी में भी as a accountant काम किया। इस कंपनी में ना तो उन्हें काम अच्छा लग रहा था और salary भी 4000 रूपए ही मिलती थी. इसी दौरान विजय को दुबई में एक accountant job के बारे में पता चला जो उन्हें हर महीने के 12000 रूपए देने वाले थे. विजय अब job करने के लिए दुबई चले गए. उस समय विजय की उम्र 23 साल थी. दुबई में विजय को salary तो अच्छी मिल रही थी लेकिन उनकी जिंदगी घर से ऑफिस और ऑफिस से घर इतनी ही लिमिटेड रह गई थी. ऐसी लाइफ से विजय बहुत तंग आ चुके थे विजय को वहाँ बहुत बुरा लगता था।

दुबई की जॉब छोड़कर जब विजय सेतुपति ने इंटीरियर डेकोरेशन का बिज़नेस शुरू किया

दुबई की पाबंदी भरी जॉब से तंग आकर विजय ने जॉब छोड़ने का फैसला किया और वो साल 2003 में इंडिया वापस आ गए। इंडिया वापस आकर विजय ने इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस स्टार्ट किया। अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लेकिन उनका वो बिजनेस कामयाब नहीं रहा। उसी दौरान विजय ने तमिल के एक जाने-माने थिएटर ग्रुप के कुछ पोस्टर्स लगे देखे। जिनमें उस थिएटर में काम करने वाले कलाकारों के फोटो लगे हुए थे और वो कलाकार एकदम नॉर्मल लोगों जैसे लग रहे थे. जिन्हें देखकर विजय काफी प्रभावित हुए कि मैं भी अपने normal look से कुछ ना कुछ कर सकता हूँ. विजय ने इस थिएटर ग्रुप को कलाकार के तौर पर नहीं बल्कि एक accountant के तौर पर join कर लिया। वहां accountant के तौर पर काम करते हुए ग्रुप के ही कुछ लोगों ने बोला तुम कलाकार के तौर पर भी काम कर सकते हो. तुममे वो बात है जो एक actor में होती है. अब विजय उसी थिएटर group के workshop में participate करने लगे और साथ ही background artist के तौर पर भी काम करने लगे. अब धीरे-धीरे विजय का एक्टिंग में इंटरेस्ट बढ़ता ही जा रहा था. थिएटर में छोटे-छोटे रोल करने के बाद विजय ने फिल्मों में भी ऑडिशन देना स्टार्ट कर दिया।

ये ऑडिशन वो फिल्मों के छोटे-छोटे किरदारों के लिए दिया करते थे और इसीलिए छोटे रोल का ऑडिशन कोई विजय जैसा कलाकार देगा तो उसे काम मिलना तय है. विजय को अब फिल्मों में छोटे-छोटे रोल मिलने लगे किसी-किसी में तो विजय का स्क्रीन टाइम इतना कम होता था कि उन्हें सिर्फ पूरी फिल्म में एक लाइन ही बोलने को मिलती थी और किसी मूवी में सिर्फ बैकग्राउंड आर्टिस्ट के तौर पर बस दिखाए जाते थे. वहां उनको कोई नोटिस भी नहीं करता था. साल 2006 में विजय को धनुष की एक मूवी Pudhupettai में एक विलन का रोल करने को मिला। पर मूवी में इस विलन का स्क्रीन टाइम भी बहुत कम था. साल 2006 में ही विजय ने एक फेमस टीवी शो पेंट में भी लीड एक्टर के तौर पर काम किया। फिल्मों में छोटे-छोटे रोल के अलावा विजय ने कई शॉर्ट्स फिल्म में भी काम किया था जो आज भी यूट्यूब पर मौजूद है.

विजय सेतुपति की पहली फिल्म as lead actor

5-6 साल लगातार छोटे-छोटे रोल करने के बाद डायरेक्टर Seenu Ramasamy ने विजय के अंदर के कलाकार को पहचाना और उन्हें लीड एक्टर के तौर पर साल 2010 में एक मूवी में काम करने को select कर लिया। ये मूवी थी Thenmerku Paruvakaatru. ये विजय के लिए life changing साबित हुई. ये movie पिछड़े लोगों की प्रेम कहानी पर बनी है. एक ऐसे lover जो कभी एक नहीं हो सकते। movie थोड़ी slow है पर movie को जिस खूबसूरती से दिखाया गया है. देखने वालों का ध्यान movie पर से नहीं हटेगा। इस movie की fans हो या critics सबने बहुत तारीफ की थी. इस movie ने तीन national award अपने नाम किए थे. इस movie में Vijay और उनके roll को खूब notice किया गया और यहाँ से उन्हें अच्छी खासी प्रसिद्धि मिल गयी.

जब पहली बार acting fee के तौर पर विजय को 5 लाख रुपए दिए गए 

Thenmerku Paruvakaatru के रिलीज़ के बाद विजय को साउथ के बड़े-बड़े प्रोड्यूसर से ऑफर्स आने लगे. साल 2012 में विजय को एक मूवी मिली पिज्जा जिसमें उन्होंने पिज्जा बॉय का lead रोल प्ले किया था. ये एक horror movie थी जिसमें विजय की acting ने सबको हैरान कर दिया। इस मूवी ने भी विजय के career को आगे ले जाने में काफी अहम् भूमिका निभाई थी. मात्र डेढ़ करोड़ रूपए में बनी इस मूवी ने 8 करोड़ रूपए का collection किया था. मूवी काफी successful रही. इस मूवी के लिए acting fee के तौर पर विजय को 5 लाख रुपए दिए गए थे जो उनकी तब तक की सबसे बड़ी acting fees थी.

साल 2012 में विजय की सुंदर पांडियन मूवी आई जो काफी successful रही थी और ऐसी ही एक और सुपरहिट मूवी विजय ने साल 2014 में दी थी नाम था रमी इस मूवी में विजय ने जोसफ नाम का character प्ले किया था। साल 2015 में विजय की Orange Mittai मूवी आई थी जो उनके लिए बहुत खास थी. क्योंकि इस मूवी में उन्होंने lead रोल तो निभाया ही था। साथ ही उन्होंने ये मूवी produce भी की थी. इतना ही नहीं इस मूवी की स्टोरी और dialogue भी विजय ने ही लिखे थे. साथ ही उन्होंने मूवी में दो सॉन्ग भी गाए थे. इस मूवी में विजय ने एक 55 साल के पेशेंट का रोल निभाया है. ये मूवी कॉमेडी होने के साथ-साथ emotional भी है.

हालाँकि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी average ही रही थी. पर विजय का मानना है कि ये मूवी उनके सबसे underrated फिल्मों में से एक है. लेकिन विजय कहते है मेरे लिए ये मूवी बहुत स्पेशल है और मैं हर फैन को suggest करूँगा कि वो ये मूवी देखें। दोस्तों साउथ इंडस्ट्री में हर बड़े एक्टर को एक अलग नाम दिया जाता है जैसे रजनीकांत को सुपरस्टार। रामचरण को मेगा पावर स्टार। जूनियर एनटीआर को टाइगर स्टार। यश को रॉकिंग स्टार नाम दिए गए हैं. ऐसे ही विजय को मक्कल सलमान नाम दिया गया है जिसका मतलब है आम लोगों से जुड़ा हुआ इंसान।

साल 2016 में विजय जब अपनी एक मूवी Dharma Durai की शूटिंग कर रहे थे तो शूटिंग लोकेशन के पास ही कुछ workers खाना जमीन पर बैठकर खा रहे थे. shooting break के दौरान विजय उन मजदूरों के पास गए और उनके साथ जमीन पर बैठकर खाना खाने लगे. इतना down to earth देखकर सभी लोग विजय के nature से बहुत खुश हुए. जब मूवी के डायरेक्टर सिनू रामसे वहां आए तो विजय ने उन्हें भी साथ बैठकर खाना खिलाया। विजय के इस nature को देखते हुए ही डायरेक्टर सिनू रामसे ने विजय को मक्कल सलमान नाम दिया।

साल 2017 में विजय की विक्रम वेदा मूवी आयी थी. इस मूवी में विजय के अलावा आर माधवन ने भी काम किया है. ये मूवी बहुत पसंद की गई. इस मूवी में एक सीन है जहाँ आर माधवन और विजय के character पहली बार आमने-सामने आते हैं और इसी सीन के शूट के दौरान ही वो दोनों रियल लाइफ में भी आमने-सामने आए हैं. इससे पहले विजय और आर माधवन रियल लाइफ में कभी आमने-सामने नहीं आए थे. विजय ने खुद ही आर माधवन से मिलने से मना कर दिया था. जिससे कि जब वो मूवी में आमने-सामने आए तो सब कुछ रियल लगे. दोस्तों इसलिए उन्हें एक अलग level का actor बोला जाता है क्योंकि वो हर रोल और हर scene के लिए बहुत तैयारी करते हैं और पूरा effort भी लगाते हैं।

वहीं आपने देखा होगा बॉलीवुड में कुछ actor एक बड़े historical योद्धा की big budget movie के लिए भी कोई तैयारी नहीं करते और इसी over confidence ने आज बॉलीवुड को कहीं का नहीं छोड़ा और अब तो वहाँ की अच्छी फिल्में भी लोग देखने नहीं जाते।

विजय सेतुपति की एक्टिंग और विक्रम वेधा की सक्सेस

11 करोड़ के बजट में बनी विक्रम वेदा मूवी ने 60 करोड़ रुपए का collection किया और मूवी बड़ी हिट रही। इस मूवी में विजय की एक्टिंग इतनी बेहतरीन थी कि खुद आर माधवन ने उन्हें legendary actor कमल हसन से compare किया। साल 2018 में विजय की 96 मूवी आई थी जिसने बहुत नाम कमाया। ये मूवी एक मास्टर पीस मूवी बोली जाती है. ऐसी फिल्में बहुत कम बनती है। मूवी के राइटर ने मूवी की कहानी विजय को लीड में ध्यान रखकर ही लिखी थी. राइटर प्रेम कुमार का सोचना था कि विजय ही इस रोल को समझेंगे और जैसा सोचा है वैसा निभाएंगे। मूवी में विजय की एक्टिंग बहुत रियल रही और क्रिटिक्स का मानना है कि मूवी की सक्सेस विजय की एक्टिंग से भी रही। ये रोल विजय से बेहतर और कोई नहीं निभा सकता था। जो लोग एक्टिंग की समझ रखते हैं, वो समझ गए कि विजय किस लेवल के एक्टर हैं। नाइंटी सिक्स मूवी के लिए विजय को फिल्म फेयर अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर इन तमिल फिल्म अवार्ड्स दिया गया. दोस्तों ये वो मूवी रही जिसके कारण विजय को हिंदी बेल्ट में भी बहुत पसंद किया जाने लगा।

विजय सेतुपति का फिल्म Super Deluxe में challenging रोल

साल 2019 में विजय को Super Deluxe मूवी में एक बहुत ही challenging रोल करने को मिला। इस मूवी में उन्होंने एक transgender का रोल प्ले किया था। इस रोल को अच्छे से करने के लिए विजय ने कई महीनों तैयारी की थी. लेकिन इसके बावजूद भी जब मूवी की शूटिंग शुरू हुई तो उनके रोल में वो बात नहीं आ रही थी. इसीलिए मूवी की शूटिंग आगे बढ़ा दी गई। विजय को उस समय लगा कि डायरेक्टर अब उन्हें इस मूवी से रिप्लेस कर देंगे। इसी चिंता में विजय ने फिल्म के डायरेक्टर से बात की उन्होंने बोला मुझे मूवी से रिप्लेस मत करना। ये रोल मैं ही करना चाहता हूँ. इस पर मूवी के डायरेक्टर ने बोला ऐसा कुछ नहीं होगा। ये रोल आप ही प्ले करेंगे। फिर कुछ टाइम बाद इस मूवी की शूटिंग दोबारा शुरू हुई। इस बार विजय ने बड़ी ही आसानी से अपना किरदार निभाया। इस मूवी में विजय की performance extra ordinary थी. इस मूवी में उनके रोल के लिए विजय को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया.

साल 2020 में जब देश में महामारी के चलते लॉकडाउन लगा तो ये टाइम उनके लिए काफी कठिन रहा. क्योंकि विजय को काम करना पसंद है और वो उस टाइम पर एक साथ कई फिल्मों में काम कर रहे थे और एकदम से उन्हें सभी काम छोड़कर घर बैठना पड़ा जो उनके लिए काफी खराब experience रहा और इससे भी खराब था लोगों का अपनी रोजी और जान बचाने के लिए जूझते हुए देखना। विजय उन सभी लोगों से खुद को रिलेट कर पा रहे थे क्योंकि कभी ना कभी वो भी एक middle class या lower middle class family से हुआ करते थे. lockdown के दौरान विजय ने लोगों की जितनी हो सकती थी मदद की थी.

विक्रम मूवी में कमल हसन के साथ challenging रोल

साल 2022 में विजय की legendary actor कमल हसन के साथ विक्रम मूवी आई जो blockbuster साबित हुई. दोस्तों विजय की success ये साबित करती है कि talent और skill होने के साथ-साथ success पाने के लिए patience की भी जरूरत होती है. विजय ने कभी किसी रोल को छोटा नहीं समझा और हर character के लिए उन्होंने अपना hundred percent दिया।

विजय सेतु के संघर्ष से उन्हें कई बड़े रोल (किरदार) मिले  

अपने काम के प्रति ईमानदारी के साथ-साथ उनकी हर किरदार पर पकड़ उन्हें इतना ऊपर लेकर आई है. विजय ने बहुत समय तक छोटे-छोटे रोल किए थे. विजय अपने उस टाइम को struggling टाइम नहीं बल्कि learning period मानते हैं. उनका कहना है मेरी फैमिली का दूर-दूर तक फिल्मों से कोई नाता नहीं रहा तो मैं एक outsider था और एक average look वाले outsider को शुरू में ही lead रोल मिल जाए ये तो लगभग असंभव है. विजय को उनके काम ने काम दिलाया और उसके बेहतरीन काम ने उन्हें कामयाबी दिलाई।

Networth of Vijay Sethupati 

बात करें अगर विजय के networth की तो एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी net worth लगभग 200 करोड़ रूपए है. विजय उन कलाकारों में आते है जो पैसों से ज्यादा अपने काम पर focus करते है.

Interesting Facts about Vijay Sethupati 

चलिए दोस्तों अब विजय की लाइफ और carrier से जुड़ी और भी कई interesting बातें जान लेते है. विजय ने जब दुबई जाकर job की थी तो वहाँ internet का use करना start कर दिया था. उस समय कम ही लोग इंटरनेट afford कर पाते थे. इंटरनेट के through विजय की मुलाकात जेस्सी नाम की लड़की से हुई वो चेन्नई में एक company में job किया करती थी. लगभग दो सालों तक विजय और जैस्सी ईमेल के through बात करते रहे इस दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. फिर जब साल 2003 में विजय इंडिया वापस आए तो जैस्सी और विजय ने शादी कर ली.

विजय तमिल industry के ऐसे natural actor हैं जिसने खुद को एक तरह की acting zone में बंधने नहीं दिया। वो हर बार हर movie में एक अलग तरह की कहानी और अलग तरह का roll लेकर आते है Vijay को आमिर खान की Lal Singh Chadha movie में cast करने की खबरें आयी थी. लेकिन lockdown लगने के बाद shooting delay होती चली गयी. फिर जब Lal Singh Chadha की shooting start हुई उस time Vijay के पास dates ही नहीं थी. इसीलिए वो ये movie नहीं कर पाए. अगर वो इस movie में होते तो एक अहम role निभा रहे होते।

acting के अलावा विजय को उनके सोशल वर्क के लिए भी खूब चर्चा मिलती है. विजय की साल 2015 में एक Naanum Rowdy Dhaan नाम से movie आई थी. जिसमें उनके साथ एक लोकेश नाम के actor ने काम किया था. कुछ समय पहले लोकेश paralyzed हो गए और उनकी family financially बहुत कमजोर हो गई. विजय को जब उनकी इस हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने लोकेश का इलाज कराया और काफी मदद भी की. इसके अलावा विजय ने काफी बड़ी अमाउंट गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए भी डोनेट की है. साथ ही उन्होंने गूंगे बहरे बच्चों के 11 स्कूलों को भी financially सपोर्ट किया है.

एक अनीता नाम की लड़की ने स्टेट बोर्ड एग्जाम में 1200 में से 1176 मार्क्स लाकर टॉप किया था. लेकिन फिर भी वो नीट एग्जाम क्लियर ना कर सकीं और उसने आत्महत्या कर ली. विजय को जब इस खबर के बारे में पता चला तो उन्हें बहुत अफसोस हुआ. उन्होंने ऐसे बच्चों का स्टैंड लिया और बच्चों को जागरूक भी किया। विजय ने lockdown के दौरान भी daily workers की काफी मदद की थी.

विजय ने अपने तैंतालीसवें जन्मदिन का cake एक तलवार से काटा था. जब ये फोटो internet पर post की गई तो बहुत से लोग इन्हें criticize करने लगे. लोगों का कहना था कि इससे लोगों पर गलत असर जाएगा। फिर विजय को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने publicly माफी भी मांगी।

ऐसे ही विजय की एक और controversy तब सामने आई जब उन्होंने अपनी एक movie 800 का poster release किया। ये movie Sri Lankan cricketer Muttiah Muralitharan की biopic होने वाली थी. इस poster को देखकर बहुत से लोग नाराज हो गए. जिनका कहना था कि Vijay को एक Sri Lankan cricketer की biopic नहीं करनी चाहिए। लोगों की इस नाराजगी का कारण है Sri Lanka में होने वाले Indian Tamil लोगों पर अत्याचार और नाइंसाफी और इसमें Muttiah Muralitharan का Sri Lankan को support करना और लोगों की ज्यादा नाराजगी देखते हुए Vijay Sethupati ने ये movie करने से मन कर दिया। दोस्तों विजय सेतुपति का असली नाम विजय गुरुनाथ सेतुपति कालीमुथु है। इनके पिता का नाम कलीमुथु और माँ का नाम सरस्वती है।

दोस्तों विजय ने Petta मूवी में सुपरस्टार रजनीकांत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम किया है। विजय ने ये मूवी इन दोनों कलाकारों का नाम सुनते ही साइन कर ली थी. उन्होंने मूवी की स्टोरी भी नहीं सुनी थी ये एक सुपरहिट मूवी रही. विजय मानते है कि दो बड़े legendary actors के साथ कमा करके उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। वहीं नवाज ने बोला कि विजय बड़ी ही आसानी से अपना रोल प्ले कर लेते हैं. ये एक बड़े actor की निशानी है. इसके अलावा रजनीकांत ने भी विजय की काफी तारीफ की.

विजय सेतुपति के बेटे का नाम सूर्या है ये नाम उन्होंने अपने बचपन के एक दोस्त के नाम पर रखा है. विजय के उस दोस्त की काफी कम उम्र में death हो गई थी. इस दोस्त को वो कभी नहीं भूल पाए. विजय ने काफी पहले ही सोच लिया था कि वो अपने बेटे का नाम सूर्या रखेंगे। विजय के दो बच्चे है जिनमें एक बेटा है सूर्या और बेटी है Sreja. Vijay के बेटे Surya भी उनके साथ एक दो movie में नजर आ चुके है.

दोस्तों साल 2018 के end में विजय की एक movie आयी थी Seethakaathi.  इस movie में Vijay ने एक 85 साल के बुजुर्ग का character play किया है. इस रोल को करने के लिए विजय को हर दिन shooting से पहले 3-4 घंटे makeup लगाने में और दो घंटे makeup उतारने में लगते थे. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विजय अपने हर किरदार के लिए कितनी मेहनत करते हैं. ये कोई बहुत बड़े बजट की मूवी भी नहीं थी बस character की demand थी. इसलिए वो इतनी मेहनत किया करते थे।

Vijay Sethupathi का बॉलीवुड से फिल्मों का ऑफर 

विजय को कई बॉलीवुड फिल्मों में भी ऑफर आए हैं लेकिन विजय बॉलीवुड में काम करने से मना कर देते हैं. उन्हें काम करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है. वो कहते हैं अभी वो बॉलीवुड कल्चर को नहीं समझ पाए हैं।

विजय सेतुपति को उनकी short films के लिए नॉर्वे फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला है। विजय ने दो फिल्मफेयर अवार्ड्स भी जीते हैं. इसके अलावा उनको तीन विजय अवार्ड्स, एक साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड, दो तमिलनाडु स्टेट फिल्म्स अवार्ड, एक एशिया विजन अवार्ड और एक नेशनल अवार्ड, ये अवार्ड भी विजय ने अपने नाम किए हैं और सभी तरह के अवार्ड्स की बात करें तो अब तक विजय अठारह अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं.

Vijay Sethupathi की हाइट

बात करें विजय की हाइट की तो उनकी हाइट पाँच फीट नौ इंच है. तो friends ये थी life story actor Vijay Sethupathi की उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। Vijay Sethupathi के बारे फिल्मी करियर के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *