Vikas Manaktala Biography: इस स्टोरी में हम बात करने वाले है actor Vikas Manaktala की. Vikas की Bigg Boss के घर में wild card contestant के तौर पर entry हुई. Vikas को TV show left right left, ग़ुलाम और Jhansi की रानी के लिए ज्यादा जाना जाता है.
इसके अलावा TV industry में Vikas को उनकी controversies के लिए भी जाना जाता है. जी हाँ friends Vikas एक controversial actor है. इस स्टोरी के जरिए हम Vikas की early life, career, TV shows, love life और controversy जैसी बहुत सी बातें जानेंगे।
Vikas Manaktala का जन्म 10 फरवरी 1980 को राजधानी दिल्ली के Tilak Nagar की एक middle class family में हुआ. बात करें उनकी family की तो उनकी family में उनके पिता है Yashpal Manaktala. माँ है, एक sister है Megha और दूसरी sister है Simmi. इसके अलावा Vikas की actress Gunjan Walia से शादी हो चुकी है.
Vikas की schooling और graduation दोनों Delhi से ही complete हुई. Vikas को बचपन से ही actor बनना था. इसलिए उन्होंने college खत्म होते-होते modeling भी start कर दी और साथ ही वो acting के लिए audition भी देने लगे. Vikas ने mister India का खिताब भी जीता। जिसके बाद उन्हें television में काम करने के लिए सामने से offers आने लगे.
साल 2006 में Vikas ने सब TV के show left right left से television पर debut किया। इस show में Vikas ने Amardeep Hooda का lead role play किया था. इस show में Vikas Manaktala को बहुत पसंद किया गया था. इस show में Vikas ने साल 2008 तक काम किया था. इस show के बाद Vikas किसी भी TV show में 5 साल तक नजर नहीं आए. क्योंकि इसी show के दौरान वो बड़ी controversy में रहे.
ये बताया जाता है कि Vikas left right left TV serial की shooting के दौरान बहुत ज्यादा aggressive हुआ करते थे. यहाँ तक कि उनकी दूसरे artist के साथ हाथापाई की भी खबरें रही. वो show की female co-stars के साथ भी unprofessional behaviour किया करते थे. show की co-star Priyanka Basi से पहले तो उनकी बहुत नजदीकियाँ रही. लेकिन कुछ time बाद दोनों में सब कुछ बिगड़ गया. इसी वजह से show के makers ने Vikas को show से बाहर करना चाहा। क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट 2 साल का साइन हो चुका था. इसी वजह से कोर्ट ने भी विकास के पक्ष में ही फैसला सुनाया. इसीलिए विकास ने शो में पूरे 2 साल काम किया.
टीवी इंडस्ट्री में विकास की छवि खराब हो चुकी थी. इसलिए उन्हें 5 साल तक काम नहीं मिला. लेकिन साल 2013 में उन्होंने सोनी टीवी के शो “मैं ना भूलूंगी” से फिर से टीवी इंडस्ट्री में वापसी की. इस शो में विकास ने समीर वर्मा का लीड रोल प्ले किया. इस शो में विकास की co-actress थी Aishwarya Sakhuja और Aishwarya से भी Vikas की काफी controversy रही. इसके बाद Vikas ने और भी कई shows किए जैसे “ये है आशिकी”, Ghulam, Jhansi ki Raani, Laal Ishq और Namah.
इनमें से Ghulam और झाँसी की रानी show के उनके किरदार काफी प्रसिद्ध हुए. इसके बाद Vikas को मौका मिला साल 2022 में Bigg Boss 16 में as a wild card contestant शामिल होने का Vikas ने अप्रैल 2015 को actress Gunjan Walia से शादी कर ली. Gunjan Walia की Vikas से पहले भी एक शादी हो चुकी थी. लेकिन उनकी शादी चली नहीं और उनका divorce हो गया. इसके बाद Gunjan Vikas के close आयी. दोनों में प्यार हुआ और एक दूसरे से शादी कर ली.
चलिए दोस्तों Vikas के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. TV show के अलावा Vikas ने कुछ music videos में भी काम किया है. Vikas को left right left show के लिए Indian Telly Awards में nominate भी किया गया था. ग़ुलाम शो के लिए boro plus awards में विकास को best actor in negative रोल award से भी सम्मानित किया जा चुका है.
विकास controversial होने के अलावा एक धार्मिक इंसान है वो भगवान में बहुत मानते है और वो सबसे ज्यादा प्यार अपनी माँ से करते है. बात करें विकास की height की तो उनकी height 5 फीट 11 इंच और body weight लगभग 80 kg है. विकास का nick name विक और विक्कू है. तो फ्रेंड्स ये थी बायोग्राफी विकास मानकतला की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी.