काली साड़ी वाली वायरल डांसर Vanshika है जो Hapur की रहने वाली है और Kiran Nayak उर्फ़ Akanksha का दावा गलत है जो Mainpuri से है, Viral Dancer Vanshika Real Biography and Lifestyle

Viral Dancer Vanshika Real Biography

Viral Dancer Vanshika Real Biography:  इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक ऐसी वायरल लड़की के बारे में, जिसकी एक छोटी सी dance clip ने ही उसे पूरी दुनिया में famous कर दिया।

इस video के viral होने के बाद लोग उस काली साड़ी वाली लड़की को internet पर search करने लगे. उनकी जानकारी तो ज्यादा मौजूद नहीं थी तो लोगों ने झूठी अफवाह उड़ाना शुरू कर दिया। कोई बोल रहा था कि वो मर गयी है, कोई बोल रहा था कि वो शादीशुदा है और इस viral video के बाद उन्हें उनके ससुराल वालों ने निकाल दिया है.

इसी सबके बीच ये खुलासा किया गया कि वो viral dancer UP के Mainpuri जिले के एक गाँव की है, नाम है Akanksha उर्फ Kiran और इधर Kiran ने भी सबसे यही बोला कि viral video मेरा ही है. लेकिन अब सब clear हो गया है, तो इसलिए इस आर्टिकल में हम काली साड़ी वाली लड़की की पूरी जानकारी लेकर आए है.

काली साड़ी वाली viral लड़की का नाम Vanshika है और वो Hapur, Uttar Pradesh की रहने वाली है. Vanshika एक गरीब family से है, जिनके पिता मजदूरी करके अपना घर चलाते है. Vanshika की family में parents के अलावा उनके दो भाई और दो बहने है.

Viral Dancer Vanshika Real Biography

Vanshika का dance का talent god gifted है. वो बचपन से ही अपने dance के प्रति दीवानी रही है. dance के साथ साथ Vanshika के face expression भी उनके dance में चार चाँद लगा देते है. Vanshika गरीब घर से जरूर है लेकिन उनके परिवार ने उन पर ज्यादा पाबंदियां नहीं लगाई। वंशिका को डांस का शौक तो था ही तो लगभग एक साल पहले वंशिका ने “मौज जमाने” सॉन्ग पर डांस किया। जिसमें से एक छोटी सी क्लिप रिकॉर्ड करके वंशिका या उनके भाई या फिर बहन ने सोशल मीडिया पर डाल दी.

वो वीडियो तब उतनी वायरल नहीं हुई पर धीरे-धीरे शेयर होती गई. लेकिन फिर अगस्त 2022 में वो वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो गई. कुछ ही दिनों में वो वीडियो इंटरनेट के हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजर आने लगी. लोगों को वंशिका का dance बहुत पसंद आया. इसलिए लोग वंशिका के बारे में जानने के लिए internet पर search करने लगे और इसी बात का फायदा उठाते हुए लोग झूठे video post भी करने लगे और उन videos पर views भी अच्छे आ रहे थे क्योंकि Vanshika के बारे में कोई भी जानकारी available नहीं थी.

इस बात का फायदा सिर्फ video creators ने ही नहीं उठाया बल्कि Mainpuri की Aakanksha नाम की लड़की ने भी उठाया वो एक दिन अपने घर से school के लिए निकली। लेकिन school ने जाकर कही और चली गई। जब वो देर तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने पुलिस में शिकायत कर दी. पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए उस लड़की को ढूंढ निकाला। फिर पुलिस और मीडिया से बात करते हुए आकांक्षा ने कहा कि उनका डांस वीडियो वायरल हो गया है और उस वीडियो के पीछे मेरे घर में बहुत क्लेश हो रही है. इसलिए मैं घर छोड़कर भागी थी. इस तरह से मैनपुरी की आकांक्षा ने ये claim किया कि viral video उन्हीं का है।

फिर इंटरनेट पर ये बात फैल गई कि viral dance में मैनपुरी की आकांक्षा उर्फ किरण नायक है। जब वंशिका ने ये वीडियो देखा कि उनके talent का श्रेय किसी और को दिया जा रहा है और कोई और इसका फायदा उठा रहा है तो वंशिका ने एक video बनाकर बताया कि viral dance video मेरा है और जिस जगह उन्होंने dance किया था वो जगह भी दिखाई और सच में वो जगह same ही थी.

इस वीडियो के बाद एक लोकल रिपोर्टर उनके घर पहुंचे उन्होंने वंशिका से वही डांस करने को कहा. वंशिका ने उसी बैकग्राउंड पर वही डांस करके खुद को साबित कर दिया। dance के बाद reporter ने उनसे उनकी family के बारे में बात की जिस पर Vanshika ने बताया कि उनके पिता मजदूर है.

दोस्तों इस तरह के talent को हमें support करना चाहिए। गरीबी अक्सर हुनर को दबाती है. लेकिन Vanshika के talent को गरीबी ने भी नहीं दबा पाया। आज वो social media पर तेजी से famous होती जा रही है.

अगर आपको हमारी ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही जानकारियों से भरी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी पसंदीदा वेबसाइट News4Life के साथ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *