हर हर शम्भू गाने से वायरल सिंगर Abhilipsa Panda के संघर्ष और ज़िन्दगी का सच, Viral Song Har Har Sambhu Singer Abhilipsa Panda

Viral Song Har Har Sambhu Singer Abhilipsa Panda
Viral Song Har Har Sambhu Singer Abhilipsa Panda: पिछले कुछ दिनों से एक लड़की social media पर बहुत तेजी से viral हो रही है. लड़की ने Har Har Shambhu गाना गाया और ये song social media पर viral हो गया और साथ ही viral हो गयी ये लड़की।
सभी को ये song बहुत ज्यादा पसंद आया इसलिए बाकी creators भी इस song पर शार्ट videos बनाने लगे. इसलिए भी ये लड़की बहुत ज्यादा viral होती चली गयी. लड़की viral तो हो गयी पर ये अब तक बहुत कम लोग जानते है कि ये कौन है और viral कैसे हुई.
दोस्तों इस viral लड़की का नाम अभिलिप्सा Panda है. ये एक trend classical vocal singer है. Abhilipsa Panda ने ये गाना लगभग 2 महीने पहले record किया था और Jitu Sharma नाम के YouTube channel पर ये गाना upload किया गया. इस song पर शुरू से ही अच्छा response आया. लेकिन तब ये song viral नहीं रहा. फिर भी एक महीने में इस song ने लगभग one million views cross कर लिए थे.
Viral Song Har Har Sambhu Singer Abhilipsa Panda
दोस्तों कुछ दिनों बाद ये song जब short videos में use किया जाने लगा. तब ये सॉन्ग वायरल होता चला गया. पहले 10 millions, फिर 20 मिलियन, फिर 30 मिलियन। जब तक सॉन्ग ने two months पूरे किए तब तक ये सॉन्ग forty मिलियन views cross कर चूका था. हर हर शंभु गाने वाली अभिलिप्सा और उनकी वॉइस को पिछले कुछ दिनों में बहुत प्यार मिला है और ये सॉन्ग तेजी से फेमस होता जा रहा है.
चलिए दोस्तों अब बात करते हैं Abhilipsa Panda की personal लाइफ के बारे में. Abhilipsa Panda बचपन से ही एक सिंगर बनना चाहती थी. इसीलिए काफी कम उम्र में उनकी डांसिंग और singing की training start हो गयी थी. अभिलिप्सा का जन्म Odisha के Keonjhar में एक middle class family में हुआ था. अभिलिप्सा LKG class में ही थी तब से ही उनकी singing start हो गयी. उनमें singing का talent तो था ही साथ ही training के बाद वो एक बेहतरीन artist बन गयी.
अपने talent को दुनिया को दिखाने के लिए उन्होंने YouTube का दामन थामा और उन्होंने एक YouTube channel Rockstar Abhilipsa Panda के नाम से start किया। Channel मई 2014 को start किया गया था. channel पर वो singing और vlog video upload करती थी. अभिलिप्सा ने अपने channel पर पहला video साल 2018 में एक उड़िया song गाकर post किया था. उन्होंने अपने channel पर बहुत से video डाले पर उन्हें कोई खास response नहीं मिला। लेकिन जब उनका ये song viral हुआ है तो उनका channel भी grow करने लगा है. उनके YouTube channel पर अब 51K से ज्यादा subscribers हो चुके है.अभिलिप्सा को singing और प्यारी सी voice विरासत में मिली है क्योंकि उनके दादा जी भी singing किया करते थे और अभिलिप्सा के papa को भी गाना गाने का बहुत शौक था. अभिलिप्सा के पिता एक army officer थे और अब वो security manager के तौर पर काम करते है.
दोस्तों पहले अभिलिप्सा ने उड़िया में singing शुरू की थी. फिर कुछ दिनों बाद उन्होंने Hindi singing पर भी मजबूत पकड़ बना ली. अभिलिप्सा ने कई competition में हिस्सा लिया और कई सिंगिंग competition भी उन्होंने अपने नाम किए. कुछ time पहले अभिलिप्सा ने Odisha के एक reality show Odisha super singer में हिस्सा लिया था और वहाँ उनकी performance देखते हुए उन्हें हर हर Shambhu गाना record करने का offer मिला और इस गाने ने अभिलिप्सा की किस्मत ही बदल दी.
आज अभिलिप्सा की आवाज देश के कोने-कोने तक पहुँच रही है. वो कहती है कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि उन्हें एकदम से देश भर में इतना बड़ा fan base मिल जाएगा। एक singer होने के साथ साथ अभिलिप्सा एक कराटे teacher भी है जो छोटे बच्चों को karate सिखाती है.
अभिलिप्सा के famous होने पर उनकी family या town वाले ही नहीं पूरा Odisha बहुत proud कर रहा है और सुनने में आया है कि उनके और भी कई song आने वाले है और जल्द ही वो एक singing superstar बनने वाली है दोस्तों ये बिलकुल होना भी चाहिए। अभिलिप्सा ये सब deserve भी करती है. अभिलिप्सा अपने viral होने की वजह महादेव की कृपा बताती है और वो महादेव के लिए काफी ज्यादा श्रद्धा भी रखती है तो friends ये थी biography viral singer अभिलिप्सा Panda क। उम्मीद करता हूँ article में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *