Tara Sutaria Biography: हेलो फ्रेंड्स आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे, एक्ट्रेस तारा सुतारिया के बारे में. तारा सुतारिया एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हे अपनी फर्स्ट मूवी से ही काफी पहचान मिल गयी थी.
तारा ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस है बल्कि वो एक बेहतरीन डांसर और सिंगर भी है. लेकिन क्या आपको पता है? तारा ने अपनी एक्टिंग करियर ऐज ए चाइल्ड आर्टिस्ट स्टार्ट किया था और उन्हें बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह भी ऑफर की गयी थी. जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था.
Table of Contents
Tara Sutaria Biography
इस आर्टिकल में हम तारा सुतारिया के बारे ऐसी ही बहुत सी बातें जानेंगे और साथ ही जानेंगे उनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में भी। इसलिए इस आर्टिकल को एन्ड तक जरुर पढ़ें। तो चलिए अब तारा सुतारिया के बारे में शुरू से बात करते हैं.
तारा सुतारिया का जन्म और उनके माता पिता:
तारा सुतारिया 19 नवंबर 1995 को महाराष्ट्र राज्य के मुंबई में जन्मी थी. तारा के माता-पिता, हिमांशु सुतारिया और टीना सुतारिया है. तारा की एक ट्विन सिस्टर भी हैं जिनका नाम पिया सुतरिया है.
तारा सुतारिया की शिक्षा:
तारा और पिया दोनों ही क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांसेज में ट्रेंड है. तारा पढ़ाई में काफी अच्छी स्टूडेंट रही है. तारा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई से ही की है. स्कूल के बाद तारा ने मुंबई के ही सैन्ट एंड्रीउज कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स से मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया है.
तारा बचपन से एक्ट्रेस नहीं सिंगर बनना चाहती थी. तारा जब छोटी थी तब उसकी माँ ओपेरा सिंगर बनने के लिए ट्रेनिंग ले रही थी और तारा भी उनके साथ कभी कभी जाया करती थी. उसके बाद से ही तारा को भी सिंगिंग में इंटरेस्ट आने लगा था खासकर ओपेरा सिंगिंग में. तारा महज सात साल की ही उम्र से प्रोफेशनल सिंगिंग स्टार्ट कर दी थी और ओपेरा सिंगिंग प्रतियोगिताओं में एज ए सिंगर भाग लेने लगी थी.
तारा एक ओपेरा सिंगर भी है:
तारा ने मुंबई, लंदन और टोक्यो जैसे बड़े-बड़े शहरों में कई म्यूजिक कॉन्सर्ट भी किये हैं. साथ ही उन्होंने कई बॉलीवुड मूवी में भी बैकग्राउंड वोकल्स दिए हैं.
तारा सुतारिया का टीवी करियर:
तारा जब 13 साल की थी तब वो पहली बार टीवी पर नजर आयी. उन्होंने रियलिटी टैलेंट शो एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा में सिंगिंग और डांस परफॉर्म किया था. उस शो के जज अनु मलिक और फराह खा थे. जिन्होंने तारा के टैलेंट की बहुत तारीफ की थी. लेकिन उसका शो में सिलेक्शन नहीं हुआ. जजेज ने बोला की तुम काफी टैलेंटेड हो लेकिन और भी ट्रेनिंग की जरूरत है.
तारा ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र में डिज्नी चैनल के शो बिग बड़ा बूम में एज ए वीडियो जॉकी से की थी. ये शो साल 2010 में आया था. चैनल पर उसकी परफॉर्मेंस पसंद की गयी थी इसलिए उन्हें इसी चैनल पर दो शो और ऑफर किया गया था. ये शोज़ थे दी सुइट लाइफ ऑफ़ करन एंड कबीर और ओये जस्सी. दोनों ही शोज़ में तारा ने लीड रोले प्ले किये थे. यहाँ से उन्हें टीवी पर काफी पहचान मिल गयी थी.
तारा का बॉलीवुड में मूवी के लिए पहला ब्रेक:
डिज्नी चैनल के साथ कई साल तक काम करने की वजह से डिज्नी की फिल्म अलादीन में उन्हें प्रिंसेस जैस्मिन का रोल करने के लिए तीन और एक्ट्रेस के साथ चुना गया था. लेकिन वर्कशॉप कंप्लीट होने के बाद ब्रिटिश एक्ट्रेस नाओमी स्कॉट को यह रोल दे दिया गया. इस समय तारा को काफी बुरा लगा और उन्हें काफी डिमोटिवेट भी फील हुआ. लेकिन जल्द ही तारा को स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर 2 मूवी में 2 लीड एक्ट्रेसेस में से एक का रोल ऑफर हुआ.
तारा की पहली बॉलीवुड मूवी स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर 2:
स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर 2 मूवी साल 2019 में आयी थी जिसमे उन्होंने टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे के साथ काम किया था. मूवी के सभी कैरेक्टर काफी पसंद किये गए. अनन्या और तारा दोनों को इस मूवी से काफी प्रसिद्धि मिल गयी थी. ये मूवी करण जौहर ने जाकर खुद तारा को ऑफर की थी.
साल 2019 की ही एक और सुपरहिट मूवी कबीर सिंह भी तारा को ऑफर हुई थी. लेकिन उस समय तारा स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर 2 मूवी की शूटिंग में बिजी थी इसलिए उनके पास इस मूवी में काम करने का टाइम नहीं था. इसलिए तारा ने कबीर सिंह मूवी में काम करने से मना कर दिया. कबीर सिंह मूवी एक बड़ी हिट रही और स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर 2 मूवी सिर्फ एवरेज रही थी.
इसलिए तारा से जब पूछा गया की तुमने एक सुपरहिट मूवी मिस कर दी, तब तारा ने कहा की कबीर सिंह मूवी एक सुपरहिट मूवी की रीमेक थी, तो उसका कामयाब होना तय था. ये मैं पहले से जानती थी. इस बात को लेकर तारा का कुछ लोगों ने मजाक भी बनाया कि धर्मा प्रोडक्टशन में काम करने के लिए तारा ने एक सुपरहिट मूवी ही छोड़ दी. हालांकि, थोड़ा बहुत मजाक और ट्रॉल्लिंग का सामना तो हर सेलिब्रिटी को करना ही पड़ता है.
तारा सुतारिया की सक्सेस स्टोरी:
स्टूडेंट्स ऑफ़ दी ईयर मूवी भले ही सक्सेसफुल ना रही हो, पर इस मूवी से तारा को वो पहचान मिल गयी थी जो हर कोई अपनी डेब्यू फिल्म से चाहता है. क्रिटिक ने इस मूवी को अच्छे रिव्यू नहीं दिए. लेकिन तारा के एक्टिंग को अच्छे रिव्यू मिले थे. तारा बिना किसी सोर्स के बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंची है. इस वजह से वह खुद पर प्राउड करती है और उन्हें अपने टैलेंट पर बहुत भरोसा है. स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर 2 मूवी के लिए तारा को बेस्ट डेब्यू के लिए ज़ी सिने अवार्ड भी मिला था.
तारा की सेकंड मूवी मरजावां थी. 2019 में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ तारा ने इस फिल्म में काम किया था. इस मूवी में तारा ने एक गूंगी लड़की का रोल प्ले किया था. इस रोल को अच्छे से करने के लिए तारा ने साइन लैंग्वेज भी सीखी थी. इस मूवी में एक्टिंग के लिए उन्हें मिले जुले रिव्युज मिले थे. तारा की तीसरी बॉलीवुड मूवी तड़प थी. यह मूवी साल 2021 में आयी थी.
इस मूवी में मेन रोल सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी का था. यह मूवी तेलुगु फिल्म RX100 की रीमेक थी. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी सेमी हिट रही. साल 2022 में तारा सुतारिया की मूवी हीरोपंती 2 टाइगर श्रॉफ के साथ आ रही है. इस फिल्म की ऑलरेडी बहुत ज्यादा हाइप बनी हुई है. इसी साल तारा की एक और मूवी “एक विलन रिटर्न” भी आ सकती है.
तारा बचपन से काफी टैलेंटेड थी. इसलिए उसे बचपन से ही हर फील्ड में पसंद किया गया और वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ती गयी. वरना बॉलीवुड में आउटसाइडर को कहाँ इतनी जल्दी लीड रोल मिलती है. आज तारा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
तारा सुतारिया का रिलेशनशिप स्टेटस:
बात करे तारा के रिलेशनशिप की तो साल 2019 में तारा का नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ा था. उन्होंने कॉफ़ी विथ करन में बोला भी था कि सिद्धार्थ पर उनका क्रश है. हालाँकि उनकी और सिद्धार्थ के रिलेशनशिप में कुछ खास नहीं था. तारा का नाम एक्टर ईशान खट्टर के साथ भी जुड़ा क्योंकि वो दोनों साथ में काफी नजर आते रहते हैं. इस पर उन्होंने बताया की ईशान और मैं काफी अच्छे फ्रेंड है. जो बातें हो रही है वो बस रूमर्स है.
तारा सुतारिया का बॉयफ्रेंड:
बात करे तारा के रियल बॉयफ्रेंड की तो वो है रणबीर कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन. तारा एक इंटरव्यू में बता भी चुकी हैं कि आदर मेरी लाइफ बहुत वैल्यू रखते हैं. आदर और तारा साल 2018 में एक दिवाली पार्टी के दौरान मिले थे. उसी समय से वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
तारा सुतारिया की वर्तमान में कुल संपत्ति (Tara Sutaria Net Worth):
वर्तमान में तारा सुतारिया की कुल संपत्ति (Net Worth 2022):- $1 मिलियन से ज्यादा है और अभी तारा सुतारिया की कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees): कुल 14 करोड़ रूपये है.
Interesting Facts About Tara Sutaria
तो चलिए अब तारा के बारे में और भी कई इंटरेस्टिंग बातें जान लेते हैं. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मालिक तारा के चाइल्डहुड फ्रेंड हैं. तारा को एक्टिंग, सिंगिंग और डांसिंग के अलावा स्केच भी बहुत अच्छे से बनाने आते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान तारा ने बताया की जब वो एक थिएटर में अपनी डेब्यू फिल्म देखने गयी थी तो वहां दो लड़कियाँ तारा के एक्टिंग पर मजाकिया कमेंट कर रही थी.
तारा उनके पास बैठी थी लेकिन ये बात उन लड़कियों पता नहीं थी. जब मूवी ख़त्म हुई और लाइट्स ऑन हुई तो उन लड़कियों ने तारा को देखा और तारा को देखकर वो लोग काफी हैरान रह गयी. तारा ने उनसे कुछ नहीं बोला, सिर्फ थम्प्स अप करके वहां से चली आयी.
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
क्या डूबने दिया जाएगा LIC का पैसा?, Will LIC keep losing its money?, LIC-Adani Controversies
तारा पर फैंस के आरोप:
तारा के ऊपर कुछ लोगों ने सनकी होने के भी आरोप लगाएं है. वो लोग कमेंट करते हैं की तारा पर वजन घटाने की सनक सवार रहती है. और वो इस चीज के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. हालाँकि जब तारा ने स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर 2 मूवी में काम किया तब उनका वेट बढ़ गया था. तो कुछ लोग उन्हें मोटा भी बोलने लगे. इन सब बातों से तारा ये समझ गयी की वो अकेले सबको खुश नहीं कर सकती।
तारा की बहन पिया सुतारिया:
तारा की तरह ही उनकी सिस्टर पिया सुतारिया भी काफी टैलेंटेड हैं. जहाँ तारा एक अच्छी सिंगर है वहीँ पिया में डांस का अच्छा टैलेंट हैं.
तारा सुतारिया की फेवरेट एक्टर:
तारा की फेवरेट एक्ट्रेस कंगना राणावत और उनके फेवरेट एक्टर रणबीर कपूर हैं.
तारा का सोशल मीडिया कनेक्शन:
तारा बताती हैं की उन के लिए जो सोशल मीडिया पर कमैंट्स आते हैं, उन कमैंट्स को उनके मोम और डैड बहुत इंटरेस्ट के साथ पढ़ते हैं. इन कमैंट्स को पढ़ने में कभी ये दोनों पूरा दिन निकाल देते हैं. तारा ने जब इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की फोटो पोस्ट की थी तो उसमें वो बहुत प्यारी लग रही थी.
लोगों ने तारा के इस पोस्ट पर बहुत प्यार दिया और बहुत सारे लोगों ने तारा की उस तस्वीर पर बोला की आप तो करीना और सैफ के बेटे तैमूर जैसे ही लग रही हैं. और शायद उन लोगों का कहना ठीक भी था.
तो फ्रेंड्स ये थी लाइफ स्टोरी तारा सुतारिया की. उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। तारा के बारे में आप क्या सोचते हैं. हमें कमेंट करके जरूर बताएं. साथ ही ये भी बताएं की आपको ये आर्टिकल कैसी लगी. हम प्रे करते हैं की तारा अपने लाइफ में वो सब अचीव करें जो वो करना चाहती हैं.