Abhishek Malhan Biography: इस नए स्टोरी में हम बात करेंगे यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की जिन्हें आप Fukra Insaan के नाम से भी जानते है. अभिषेक India के famous YouTubers में से एक है. उनके हर video पर millions में views आते है. ना सिर्फ YouTube अभिषेक हाल ही में Bigg Boss OTT contestant के रूप में भी काफी famous हुए है और वो एक strong contestant बनकर सामने आए हैं. हम अभिषेक मल्हान की success story तो जानेंगे ही साथ ही उनके बारे में और भी कई सारे interesting बातें।
Abhishek Malhan Biography
Abhishek Malhan का जन्म 24 मई 1997 को Rohini दिल्ली में हुआ. Abhishek के पिता का नाम Vinay Malhan है जो एक businessman है. उनकी माँ का नाम Dimple Malhan है वो भी एक YouTuber है जो vlog video बनाती है. साथ ही उनकी बड़ी बहन है जिनका नाम Prerna है उनका भी Wanderers Hub नाम से एक tube channel है. जिस पर वो भी vlogging video upload करती है.
इनके अलावा Abhishek के एक बड़े भाई है Nishchay जो बहुत famous YouTuber है. ट्रिगर्ड इंसान नाम से उनका channel है. निश्चय roast video बनाते है.
Abhishek की स्कूली पढ़ाई Lancers Convent School से हुई. वो बचपन से ही एक बहुत intelligent बच्चे थे और बचपन में वो एक businessman बनना चाहते थे और वो घर पर ये बोला भी करते थे schooling complete होने के बाद Abhishek ने Dilli College of arts and commerce से अपनी बीकॉम की पढ़ाई स्टार्ट कर दी.
अपनी कॉलेज के पढ़ाई के दौरान अभिषेक ने एक बिजनेस स्टार्ट भी किया था. जिसका नाम था मिस्टर बोर्न. हालांकि उनका वो बिजनेस आगे नहीं जा पाया. साल 2015 से अभिषेक के भाई निश्चय ने यूट्यूब पर अलग-अलग कंटेंट डालना शुरू कर दिया था. हालांकि उनका जो ट्रिगर इंसान नाम से रोस्टिंग चैनल है. वो उन्होंने साल 2017 में बनाया था.
जब निश्चय को यूट्यूब पर कामयाबी मिली तो अभिषेक ने भी यूट्यूबर बनने का मन बनाया और उन्होंने भी कुछ कंटेंट डाले शुरुआत में उनका कोई वीडियो नहीं चला. फिर जुलाई 2015 में अभिषेक ने फुकरा इंसान नाम से एक चैनल बनाया. जिसे आज आप सब जानते हैं.
अभिषेक ने फुकरा इंसान चैनल पर comparison वीडियो डालने से शुरुआत की. उन्होंने पहला वीडियो डाला 20 रुपए पानी की बोतल compare to 600 रुपए पानी की बोतल. उनके ये video शुरुआत से ही पसंद किए गए. उन्होंने कई comparison video डालें जैसे 100 रुपए hotel room versus 10 लाख रुपए hotel room turning one rupee in 1000 in 60 minute, 20 रुपए गोलगप्पे compare to 500 रुपए गोलगप्पे और भी इनके अलावा कुछ time बाद उन्होंने challenge वाले video डालने भी शुरू कर दिए.
जिसमें वो अपने viewers को cash price भी देते। साथ ही उन्होंने survive video और कभी कभी vlog video और funny video भी डालने start कर दिए. जो काफी पसंद किए जाने लगे और Abhishek YouTube पर तेजी से famous होते चले गए. आज Abhishek के YouTube channel Fukra Insaan पर 6 million plus subscribers है और ये तेजी से बढ़ रहे है.
इस channel के अलावा उनके 3 channel और है जिन पर उनके लगभग 2.5 millions subscribers है. ऐसी ही fan following के चलते फुकरा इंसान मतलब अभिषेक को मिला मौका बिग बॉस ओटीटी के घर का हिस्सा। बिग बॉस के घर में जब अभिषेक की एंट्री हुई तो शुरू में ही जनता के vote के मुताबिक वो first position पर थे. लेकिन बिग बॉस के प्रीमियर में मौजूद जनता की आवाज नाम से कुछ लोगों ने अभिषेक को नीचा दिखाने की कोशिश की और उन्हें नकली भी बोला।
हालांकि इससे अभिषेक के फैन नाराज हो गए और बिग बॉस और टीम को बहुत सुननी पड़ी अभिषेक को बिग बॉस के घर में तो उतनी respect नहीं दी जा रही. लेकिन उनकी वजह से show की टीआरपी high रही और जनता उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करती है. इसलिए चाहकर भी Bigg Boss वाले अभिषेक को नीचे नहीं कर पा रहे।
अब अभिषेक के बारे में जानते हैं कुछ और interesting बातें। Abhishek की monthly income लगभग 30 लाख रूपए है और उनकी net worth लगभग 10 से 12 करोड़ रूपए है. उनके पास Jaguar Car भी है जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रूपए है. Abhishek को YouTube से silver play button और golden play button awards भी मिल चुके है.
Abhishek famous YouTuber Carry Menati और Ashish Chanchlani के साथ भी काम कर चुके है. Abhishek एक content creator होने के साथ साथ musician भी है और उन्होंने कई सारे music videos भी दिए है. इस सबके साथ ही Abhishek एक वीडियो गेमर भी है वो अपने gaming video Fukra Insaan live channel पर डालते है.
बात करें उनके relationship status की तो वो फिलहाल single है. वो किसी भी open relationship में नहीं है. Abhishek की height 6 feet 4 inch है और उनका body लगभग 85 KG है। इतना वर्क होने के बाद भी अभिषेक कभी-कभी रील्स वीडियोज बनाया करते हैं। तो फ़्रेंड्स ये थी लाइफ स्टोरी यूट्यूबर अभिषेक मल्हान की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।