Mukesh Chaudhary Biography: मुकेश चौधरी बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है जो अभी वर्तमान समय में चेन्नई सुपर किंग टीम के हिस्सा है। और इसके अलावा आपको बता दें कि इससे पहले मुकेश चौधरी लखनऊ फ्रेंचाइजी टीम के हिस्सा थे। मुकेश चौधरी महाराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
एक ऐसे क्रिकेटर भी हैं जो अपने घरेलू राज्य से ना खेल करके किसी अन्य दूसरे घरेलू राज्य से खेलते हैं। यह एक ऐसा गेंदबाज भी है जिसको अनुकूल वातावरण न मिल पाने के कारण अपने गेंदबाजी में वह धार नहीं ला पा रहा था।
Table of Contents
Mukesh Chaudhary Biography in Hindi
जिसके लिए उसने अपने राज्य को छोड़कर के दूसरे राज्य महाराष्ट्र में जाना पड़ा। जहां पर मुकेश ने अपने दीदी के यहां रह करके अपनी गेंदबाजी की प्रतिभा और कौशल में सुधार लाया। जिसके माध्यम से आज यह अपना परचम बुलंद कर रहा है और देश दुनिया के लोग इस क्रिकेटर से रूबरू हो रहे हैं। ऐसे गेंदबाज हम सबको देते हैं कि परिस्थिति चाहे जितना ही प्रतिकूल क्यों ना हो बस हार नहीं माननी चाहिए।
मुकेश चौधरी का जन्म कब और कहां हुआ था?
मध्यम गति की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला बाएं हाथ का गेंदबाज मुकेश चौधरी का जन्म एक हिंदू परिवार में 6 जुलाई 1996 को राजस्थान नामक राज्य के भीलवाड़ा जिले के पर्दोदास नामक ग्राम में हुआ था। 27 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने अंदर के जो हौसले थे। उस हौसले को टूटने कभी अपनी बेबसी नहीं बनने दिया। दिन रात कड़ी परिश्रम करके अपनी गेंदबाजी में सुधार करता रहा। क्योंकि उसे यह मालूम था कि कठिन परिश्रम करने वाले व्यक्ति को भगवान फल अवश्य देते हैं।
मुकेश चौधरी के माता और पिता का नाम क्या है?
मुकेश चौधरी की माता का नाम प्रेमबाई चौधरी है जो पेशे से एक हाउसवाइफ है और पिता का नाम गोपाल चौधरी है जो पैसे से एक बिजनेसमैन है जो गिट्टी बनाने का बिजनेस करते हैं।
मुकेश चौधरी की एजुकेशन किस विश्वविद्यालय से हुई थी?
मुकेश चौधरी की प्रारंभिक और ग्रेजुएशन की पढ़ाई अपने होमटाउन भीलवाड़ा से ही की है। लेकिन यह जानकारी अभी तक नहीं आ पाई है कि उन्होंने किस विषय से ग्रेजुएशन किया है और किस यूनिवर्सिटी से।
मुकेश चौधरी की क्रिकेट केरियर का सफर कैसा रहा?
मुकेश चौधरी का क्रिकेट के प्रति झुकाव बचपन से ही था। उनकी रूचि पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में था। जिसके परिणामस्वरूप उनके पिता ने अपने बेटे के इस मन को भापा और अपनी बेटी जो पुणे में रहती है वहां भेज दिया। पुणे में आने के बाद मुकेश चौधरी ने अपने धारदार के प्रदर्शन से अपने कोच को आश्चर्यचकित कर दिया मुकेश चौधरी की गेंद की रफ्तार औसतन 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आती है।
मुकेश चौधरी ने 9 नवंबर 2017 को महाराष्ट्र राज्य की तरफ से प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में अपना डेब्यु किया। प्रथम श्रेणी में मुकेश चौधरी का बॉलिंग का परफॉर्मेंस यह है कि उन्होंने 13 मैच खेले हैं और 38 विकेट लिए हैं,और इसके अलावा बल्ले से 111 रन भी बनाए। इस तरह से देखा जाए तो इनको परफॉर्मेंस बहुत अच्छा है बल्ले और गेंद दोनों से।
लिस्ट ए क्रिकेट में अक्टूबर 2019 में डेब्यू किया। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन फर्स्ट केटेगरी की तुलना में कम था। लेकिन वह भी काबिलेतारीफ से कम नही था।
उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट के कुल 12 मैच खेले हैं और इन 12 मैचों में कुल 17 विकेट हासिल किए हैं और 8 रन के औसत से 16 रन भी बनाए हैं। बात आती है T20 क्रिकेट की तो मुकेश चौधरी ने टी-20 क्रिकेट में नवंबर 2019 में डेब्यू किया। मुकेश चौधरी ने टी-20 के 19 मैच खेले हैं और 23 विकेट हासिल किए हैं।
ध्यातव्य है कि मुकेश हाईलाइट में तब आए जब उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीरीज के दौरान 5 मैचों में कुल 10 विकेट हासिल किये। मुकेश चौधरी की सबसे बड़ी प्रशंसनीय बात यह है कि उन्होंने 6.63 इकोनामी रेट की दर से रन दिया।
मुकेश चौधरी का आईपीएल में परफारमेंस कैसा रहा है?
मुकेश चौधरी की यदि आईपीएल कैरियर की बात करें तो आपको बता दें कि आईपीएल के 15 वे संस्करण में मुकेश चौधरी ने कुल 12 मैच खेले थे। इन 12 मैचों में इन्हें कुल 16 विकेट प्राप्त हुए थे। मुकेश चौधरी के लिए 15 व संकरण आईपीएल का काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग टीम की दो कप्तानों के नेतृत्व में अपने गेंदबाजी का कमान संभाला है।
जहां उन्होंने रविंद्र जडेजा से गेंदबाजी के कुछ ट्रिक सीखें और महेंद्र सिंह धोनी से हर परिस्थिति में कैसे मन को शांत किया जाए यह सीखा। जिसके परिणाम स्वरूप मुकेश चौधरी ने आईपीएल के एक मैच के दौरान मात्र 3 ओवर में 2 रन ही खर्च किए।
आपको बता दें कि 15 वे संस्करण में चेन्नई सुपर किंग ने उन्हें उनकी बेस प्राइस 2000000 रुपए में खरीदा और सोलवे संस्करण में भी चेन्नई सुपर किंग नेम उन्हें 2000000 रुपए में खरीदा। इस तरह से चेन्नई सुपर किंग टीम ने मुकेश चौधरी के ऊपर फिर से भरोसा दिखाया है कि क्या वह इस आईपीएल मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग टीम को कितना मैच जिता सकते हैं।
मुकेश चौधरी का आईपीएल में करंट स्टेटस?
मुकेश चौधरी की जो फैन हैं उनके लिए एक निराशा भरी न्यूज़ है न्यूज़ यह है कि मुकेश चौधरी अपने अंगुलियों में फ्रैक्चर की वजह से आईपीएल की 16 वे संस्करण में नहीं खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग टीम ने उनकी जगह आकाश सिंह को खेलाया है। आपको बता दें कि मुकेश चौधरी का 15 वा संस्करण आईपीएल का बहुत ही अच्छा रहा जहां उन्होंने अपना हाईएस्ट देते हुए 46 रन देकर के 4 विकेट हासिल किए।
मुकेश चौधरी का नेटववर्थ कितना है?
बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का नेटवर्थ कुल 5000000 रुपए का है। उनकी अर्निग का स्रोत आईपीएल मैच और घरेलू क्रिकेट लीग है।