Apple का India पर बड़ा दांव, Excellent Move by Apple Company, China को तगड़ा झटका, Apple Will Make IPhone in India

Apple Will Make IPhone in India

Apple Will Make IPhone in India: आईफोन मेकर एप्पल अब भारत के बढ़ते बाजार से उत्साहित होकर, यहाँ भी चीन वाला दांव खेलने के लिए तैयार है. अमेरिका की इस कंपनी ने पिछली तिमाही में भारत में रिकॉर्ड revenue कमाया था. ऐसे में एप्पल का भारत को लेकर नजरिया और रणनीति बदल गई है.

Apple Will Make IPhone in India

Apple Will Make IPhone in India

इसके तहत एप्पल अपने इंटरनेशनल बिजनेस के मैनेजमेंट में बदलाव कर रही है. जिसमें भारत पर ज्यादा focus किया जाएगा। इस बदलाव के तहत पहली बार कंपनी में भारत को एक अलग sales region बनाया जा रहा है. ऐसा होने की वजह भारतीय market के बढ़ते दबदबे को माना जा रहा है.

भारतीय बाजार की ताकत को देखते हुए Apple ने भारत के लिए एक online store बनाया है. अब इसी साल भारत में Apple अपना पहला retail आउटलेट खोलने जा रही है. Apple market cap के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी company है. इसका market cap 2.418 trillion dollar का है.

Apple Will Make IPhone in India

पिछली earning scale में company के CEO Tim Cook ने कहा था कि Apple भारतीय बाजार पर काफी focus कर रही है. उन्होंने कहा था कि भारत में उसी तरह काम किया जा रहा है, जैसे पहले चीन में किया गया था। चीन में Apple की सालाना कमाई करीब 75 अरब Dollar है. ये America और Europe के बाद उसका सबसे बड़ा सेल season है.

लेकिन अब भारत की बढ़ती growth को देखकर Apple की रणनीति में भारत को भी बड़े market के तौर पर शुमार किया जा रहा है। पिछली तिमाही में भारत में Apple की कुल बिक्री में पाँच फ़ीसदी की गिरावट आई थी. लेकिन इस गिरावट के बावजूद Apple का revenue record स्तर पर पहुँच गया. यही वजह है कि Apple अब भारत में iPhone बनाने पर भी जोर दे रही है.

Apple Will Make IPhone in India

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

Recession 2023: नौकरियों से बड़ी संख्या में लोगों को क्यों निकाला जा रहा है? Why layoffs are happening?

क्या डूबने दिया जाएगा LIC का पैसा?, Will LIC keep losing its money?, LIC-Adani Controversies

उसके कई बड़े supplier भारत में unit लगा चुके है. अब Apple का बड़ा vendor Foxcon भी भारत में बड़े निवेश की तैयारी में है. भारत मध्य पूर्व, Meditarian, पूर्वी Europe और अफ्रीका के लिए company के vice president SMN हाल में retire हो गए. इसके बाद ही company ये बदलाव करने जा रही है.

company भारत में अपने head आशीष चौधरी को promote कर रही है. अब तक वो SMN को रिपोर्ट करते थे. लेकिन अब वो सीधे Apple के product sales head Michel Finger को report करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *