Archana Gautam Biography in Hindi: बिग बॉस 16 की सबसे बेबाक और bold contestant अर्चना गौतम को तो आप सभी ने देख ही लिया होगा। अर्चना एक actress और politician है जो बिग बॉस 16 की सबसे ज्यादा entertaining contestant है। जहाँ एक तरफ अर्चना कुछ लोगों को काफी irritating लगती है। वहीं बहुत लोगों को ये एकदम साफ दिल और बिंदास entertainer नजर आती है।
बिग बॉस से पहले अर्चना के बारे में काफी कम लोग जानते थे. लेकिन बिग बॉस में अर्चना की performance के बाद लोग इनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। कैसे एक मेरठ की middle class family की लड़की एक actress बनी और फिर एक politician बन गयी जानेंगे इन सब बातों के बारे में विस्तार से.
आज के इस स्टोरी में हम बात करेंगे Bigg Boss 16 की सबसे entertaining और बेबाक contestant Archana Gautam के बारे में जानेंगे। इनकी life से जुड़ी बहुत सी अनसुनी बातें और एक actress से politician बनने के सफर के बारे में भी.
Archana Gautam Biography in Hindi
Archana का जन्म 1 सितम्बर 1995 को Uttar Pradesh के Meerut जिले में हुआ. जहाँ इनकी family में Archana के mummy papa और 3 भाई है. इनके papa का नाम Gautam Buddha है जो की politics से ताल्लुक रखते है.
Archana ने अपनी schooling Meerut में एक private school से complete की और अपने school time से ही उतनी confident नहीं थी. क्योंकि इनके looks काफी ordinary थे लेकिन Archana ने अपने looks को ऐसे transform किया कि ये बाद में miss bikini India तक बन गयी.
Archana एक ग्रेजुएट है जिन्होंने Shanta Smarak Girls Inter College Meerut से BA में अपनी graduation complete की और अपने college time से इन्होंने modeling pageants में भाग लेना शुरू कर दिया था. जिस वजह से 2014 में इन्होंने Miss Uttar Pradesh के किताब को अपने नाम कर लिया। जिसके बाद इन्होंने 2018 में Miss Bikini India और Miss Bikini Universe के किताब को भी अपने नाम किया।
National और international level पर पहुँचने के बाद Archana ने acting की तरफ रुख किया। जहाँ पर इन्होंने Great Grand Masti और Haseena Parkar जैसी Bollywood movies में भी काम किया है. इसी के साथ कुछ music videos में भी Archana नजर आयी. movies वगैरह से popular होने के बाद Archana को politics में interest आने लगा और अपनी इसी रुचि के चलते Archana राजनीति में आ गयी. क्योंकि इनके papa पहले से ही एक कार्यकर्ता थे.
Archana को 2022 में Hastinapur, Uttar Pradesh सीट पर Congress की तरफ से ticket मिला। जिस पर काफी लोगों ने बहुत हंगामा किया कि कैसे एक bikini model को party का ticket दे दिया गया और यहाँ तक की कुछ news reporters तो इन्हें miss bikini कह कर ही interviews लेने लगे.
लेकिन election के दौरान Archana काफी margin से हार गयी और इनके opposition leader BJP MLA Dinesh Karthik की जीत हुई. हालांकि Archana उन गलतियों को सुधारना चाहती हैं जो इनसे हुई और एक बेहतर politician बनना चाहती हैं।
इसी के साथ अर्चना एक controversy में भी दिखाई थी। जहाँ पर ये तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए गई हुई थी। जहाँ पर इनके साथ काफी छीना झपटी और बदतमीजी हुई। दरअसल अर्चना को दर्शन के लिए VIP ticket दिया गया था। जिसकी एक particular date तय हुई थी. लेकिन Archana उस date से एक दिन late पहुंची। तब इन्हें बिना पूरी fees भरे दर्शन करने नहीं दिया गया।
दरअसल मंदिर का एंट्री फीस 10000 रूपए था. लेकिन Archana के VIP pass होने की वजह से ticket नहीं लिया था. जिस वजह से इन्हें मंदिर में नहीं जाने दिया गया और इनकी जबरदस्ती करने पर भी security guard ने इन्हें रोक दिया।
जहाँ पर इनके साथ काफी ज्यादा बदतमीजी भी हुई और उस सब चीज का video बनाकर Archana ने अपने social media accounts पर डाल दिया और लोकल पुलिस स्टेशन में complaint दर्ज कराई और controversy के ज्यादा बढ़ने पर official तिरुपति बालाजी ट्विटर handles पर इस controversy की clarification में कुछ ट्वीट किए गए.
बात करें अर्चना गौतम की personal लाइफ से related तो अर्चना के relationships के बारे में ज्यादा कोई खबरें तो मीडिया में नहीं है. लेकिन जैसा कि अर्चना ने बिग बॉस के प्रीमियर में बताया कि ये एक मेंबर ऑफ पार्लियामेंट से शादी करना चाहती हैं. अब अर्चना का ये ख्वाब कितना पुरा होता है वो तो टाइम ही बताएगा।
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
आईआईटी पास ग्रेजुएट्स को करोड़ों की जॉब्स मिलने की असली सच्चाई, The Sad Reality of Jobs after IIT
क्या डूबने दिया जाएगा LIC का पैसा?, Will LIC keep losing its money?, LIC-Adani Controversies
फिलहाल अर्चना Bigg Boss 16 में लोगों को बहुत entertain कर रही है चाहे वो Archana का सिलबट्टा हो या फिर वो इनका famous dialogue मोर बना दूंगी। आए दिन वो Twitter पर काफी trend कर रहा है और हो ना हो Archana show में सबसे ज्यादा content दे रही है. जहाँ कुछ लोगों को ये irritating लग रही है वही बहुत लोगों को ये entertaining भी लग रही है और Archana के सामने सभी घर वालों की बोलती बंद हो जाती है.
हालांकि इनकी voice थोड़ी irritating है और ये बेबाकी से अपने points रखती है और show में किसी से नहीं डरती है. आपको Archana का game कैसा लग रहा है और आप इनको as a entertainer कितना पसंद करते है comment करके ज़रूर बताना।
Archana bahut accha khel rahe thi sabko entertain bi kar rahe thi per sabko dar lagne laga archana se ki ye stronger hai isliye shiv ne aur baki ghar walo ne mil kar uski personal life ke bare m bol bol kar gussa dila diya aur usko nikal diya
Meri bigg boss show mai favourite contestant Archana hai.vo bhut acha khel rahi hai.mujhe bigg boss show mai uske chale Jane se bhut dukh hua tha.par mujhe aj khusi hui hai archana ke aane se ki vo vapas show mai aa rahi hai.