66 महिलाओं के साथ साइबर ठगी और शोषण, Cyber Fraud with Women in Bengal

Cyber Fraud with Women in Bengal

Cyber Fraud with Women in Bengal: पति-पत्नी के विवाद के बाद एक महिला अपने मायके में आ जाती है और वो मायके में आने के बाद अपने मायके वालों को और ससुराल वालों से कहती है कि वो आत्मनिर्भर बनकर आपको एक संदेश देगी कि मैं किसी से कमजोर नहीं हूँ। उसने एक बिजनेस करने का प्लान बनाया था, कुछ पैसे उसने जमा भी किए हुए थे।

Cyber Fraud with Women in Bengal

Cyber Fraud with Women in Bengal

लेकिन इत्तेफाक की बात ये थी कि उन्हीं दिनों उसके पास एक मोबाइल पर मैसेज आ जाता है और उस मैसेज में लिखा हुआ था कि आप 25 लाख रुपए जीत गई हैं। बस उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था और इस बात की जानकारी उसने किसी को नहीं दी और सोचा कि जब तक पैसे हाथ में नहीं आ जाएंगे, बिजनेस शुरू नहीं कर देगी, तब तक किसी को बताएगी नहीं। बस ये सब कुछ उसके मन में ही चल रहा था.

लाटरी वाले मैसेज में दिए गए लिंक पर वो click करती है. सामने से call आती है. call आने के बाद वो मुबारकबाद देता है और कहता है कि तुम 25 लाख रूपए जीत गई हो. लेकिन इसके बदले में आपको 20 हजार रूपए का tax जमा करना पड़ेगा। tax देने के बाद ये रकम आपके पास पहुँच जाएगी।

ये एक शुरुआत थी. धीरे-धीरे करके जो उसके पास उसने नगदी जमा की थी अपना business शुरू करने के लिए वो तो चली जाती है. माँ बाप से भी उधार ले लेती है. दोस्तों से भी उधार ले लेती है. अपनी खुद की जो jewelry थी उसको बेच देती है. माँ बाप की जो jewelry रखी हुई थी उसको भी बेच देती है। कुल मिलाकर उसने लगभग 7 से साढ़े सात लाख रुपए की नगदी उनके खातों में डाल दी थी।

तब जाकर कहीं उससे होश आया कि उसके सारे के सारे पैसे निकल चुके हैं, ठगी हो चुकी है, अब वो करे तो क्या करे? सामने फोन वाले से व्यक्ति से रोते हुए, गिड़गिड़ाते हुए अपनी परेशानी बयान करती है. कहती है कि मेरे पति से झगड़ा हो चुका है, मैं मायके में रह रही हूँ. ससुराल तो छूट ही गया है, अगर ये सब उन्हें पता चलेगा, तो मायका भी छूट जाएगा। मेरे पैसे मुझे वापिस कर दो.

उस महिला ने हर तरह से कोशिश की. लेकिन वो सामने वाले नहीं पसीजे। जब बार-बार वो रिक्वेस्ट कर रही है, रो रही है तो सामने वाला कहता है कि ठीक है हम तुम्हारे सारे के सारे पैसे वापिस कर देंगे। लेकिन इसके लिए तुम्हें एक काम करना पड़ेगा। बाथरूम में जाना है और अपने नहाते हुए की वीडियो हमें देनी है। इसके बाद हम तुम्हारे सारे के सारे पैसे वापिस कर देंगे।

इस महिला के मन में थोड़ा लालच आता है और लालच आने के बाद वो वही कर देती है, जो कह रहे थे, यानी कि अब तक उसके जो नगदी थी, पैसे थे, ज्वेलरी थी, वो सब चले जाते हैं। जो बची थी इज्जत, वो भी चली जाती है. इस महिला को इंसाफ तो मिल नहीं पाया। लेकिन कहते हैं कि लालच बुरी बला होती है.

यह नयी सच्ची घटना जो मैं आपको सुनाने जा रहा हूँ, इस सच्ची घटना में भी लालच ही था. जो लगातार परेशान कर रहा था और लालच के चक्कर में एक, दो नहीं बल्कि लगभग 66 बड़े घर की महिलाओं के साथ ऐसे ही छल होता है. जिसको सुनने के बाद शायद आप लोगों के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

मैं जो आज सच्ची घटना सुनाने जा रहा हूँ, ये है पश्चिम बंगाल के जिला हुगली की कहानी और इसी जिले का चंदन नगर कमिशनरेट पर एक जगह लगती है. जिस जगह का नाम है चिनसुरा! दरअसल यहाँ की एक महिला जो बहुत ज्यादा परेशान थी. अपने मन की बात, अपनी परेशानी वो किसी के सामने बयान नहीं कर पा रही थी. धीरे-धीरे करके वक्त आगे बढ़ रहा था और उसकी दिक्कतें लगातार बढ़ रही थी.

आखिरकार उस महिला ने हिम्मत जुटाई और हिम्मत जुटाने के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाती है और वहाँ जाकर जो कहानी पुलिस को सुनाती है। पुलिस को इस महिला की कहानी पर यकीन ही नहीं हो रहा था। ऐसा लग रहा था कि ये महिला भले ही अच्छे घर की है, बड़े घर की है, लेकिन झूठ बोल रही है।

दरअसल कहानी कुछ यहाँ से शुरू होती है. उसके घर में किसी बच्चे का जन्मदिन था और जन्मदिन के उपलक्ष में उसने एक बेहद खूबसूरत केक का ऑर्डर किया था। जब वो केक का आर्डर कर रही थी तो उसने ये बात किसी को बताई नहीं थी. क्योंकि उसने जिस तरह का डिजाइन उसने गूगल पर देखा था, उसके बाद उसने वैसे ही केक डिजाइन उसने अपने घर के लिए कराया।

साल 2020 के दिसंबर का महीना था. जैसा उसने केक का आर्डर किया था वैसे ही केक घर पे आ जाता है और जब केक घर पे आता है तो उसके बाद उस महिला ने केक को अभी खोल के नहीं देखा था और जो डिलीवरी बॉय घर में आया था. वो उस महिला की खूबसूरती पर फिदा हो जाता है, लट्टू हो जाता है, सोचने पर मजबूर हो जाता है. तभी वो कहता है कि मैडम हमारी जो कंपनी है ना एक नामी-गिरामी कंपनी है. जिसके लिए मैं काम करता हूँ. बस आपसे एक अपील है, आपसे एक request है कि आप अगर अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर मुझे दे दें और उसके बाद किसी दिन आपके पास कॉल आएगी।

जब कॉल आएगी तो फिर आप उस नंबर को feedback देना है और feedback थोड़ा सा अच्छा दे दीजिएगा। गरीब आदमी हूँ और फिर हमारी तरक्की होने के chances ज्यादा रहते हैं, काम ज्यादा मिलता है, ज्यादा पैसे मिल जाते हैं। बस आप बड़े लोग हैं, अगर ऐसा कर देंगे तो बड़ी मेहरबानी होगी। वो अपना भी नंबर देता है और साथ में उस मैडम का भी नंबर ले लेता है।

लगभग एक सप्ताह गुजर जाता है और एक सप्ताह गुजरने के बाद उस महिला के पास फोन आता है. जब वो रसोई में खाना बना रही थी तो उसी फोन आता है. फोन आने के बाद वो नमस्ते करता है कि मैं विशाल वर्मा बात कर रहा हूँ मैम. अभी पिछले हफ्ते जो आपने केक मंगाया था. उसी कंपनी का डिलीवरी बॉय हूँ. डिलीवरी बॉय किसी कंपनी का था. लेकिन केक वो नजदीकी जो एक बहुत अच्छी शॉप थी वहाँ से ले के आया था। अब उस महिला ने कहा कि बताइए मुझे क्या करना होगा?

विशाल वर्मा ने बोला कि मैडम बस आपसे फीडबैक के लिए कॉल किया गया है कि उस दिन कैसा था वो केक. तो वो केक के बारे में बताने लगती है, तारीफ करने लगती है, तारीफ करने लगती है तो तारीफ करते-करते उसने कहा मैडम सुनिए मेरी बात। दरअसल आपको ये ना ऐसे कॉलिंग पे नहीं आपको वीडियो कॉल पे ये बात करनी है, वीडियो कॉल पर अपना फीडबैक देना है और जितनी ज्यादा अच्छी बात कर सकते हैं, उतनी अच्छी बात कर दीजिएगा।

एक अनजान नंबर से जब कॉल आया था तो महिला ने वैसे ही सब कुछ उसने बता दिया और ख़ुशी-ख़ुशी उस महिला ने फोन कट कर दिया। 2-3 दिन बाद उस महिला के मोबाइल में एक वीडियो आती है और उस वीडियो को देखने के बाद उसकी आँखें खुली की खुली रह जाती हैं। दरअसल उसमें आपत्तिजनक वीडियो होती है, बिल्कुल nude वीडियो होती है और nude वीडियो में शक्ल किसी और की नहीं बल्कि उसी बड़े घर की महिला की थी जिसने केक मंगाया था।

अब ये बात देखकर वो अपनी इस परेशानी को किसी को बता भी नहीं कर पा रही थी। जिस नंबर से वो वीडियो आई थी वो नंबर भी स्विच ऑफ था. अब उसपे ना तो वीडियो कॉल हो रही है, ना ही सामान्य कॉल हो रही है. महिला बहुत ज्यादा परेशान हो जाती है। वो लगातार ट्राय कर रही थी. लेकिन उधर से फोन बंद था. कुछ समय बाद जब वो फ़ोन ऑन होता है तो इधर से फोन जाता है।

अबकी बार विशाल बात कर रहा था अपने नंबर से और अपने नंबर से बात करने के बाद क्योंकि वो नंबर लगातार बंद था विशाल कहता है कि मैडम आपके पास किसी का फोन आया था क्या? वो कहती है फोन तो आया था। लेकिन वो कहता है कि फोन भी आया था और मेरे पास आपका एक वीडियो भी आया है।

वो वीडियो जिसके बारे में भी वो महिला बातचीत करना चाह रही थी. वो महिला जिसको लेकर बहुत ज्यादा परेशान थी. जिसके लिए उसने लगभग 40 से ज्यादा कॉल किए थे। तब विशाल उसे बताता है कि मैंने ये वीडियो बनाई है और इसको मैं यूट्यूब पर अपलोड करने वाला हूँ.

नहीं तो मैं देख सकती है कि क्या हो सकता है फिर आपके पास तो आपके परिवार, आपके रिश्तेदार, आपके दोस्त ये जितने मिलने वाले हैं, सब देखेंगे तो क्या होगा? आपकी बड़ी बदनामी हो जाएगी। वो महिला पहले ही परेशान थी और एक बार फिर इस delivery बॉय ने उस महिला की परेशानी को और बढ़ा दिया। वो समझ नहीं पा रही थी कि ये कॉल कौन कर रहा था.

अब ये बीच में delivery बॉय ये क्या कर रहा है. ये सब हो क्या रहा है। तब वो कहती है कि भैया मुझे माफ़ कर दो गलती हो गई है. मैं तुम्हारे झांसे में फंस गई हूँ मैं करूँ तो क्या करूँ? उन्होंने कहा ठीक है जब तुम अकेली होगी तो मैं कॉल करना और हम तुमसे बात करेंगे। महिला जब अकेली होती है एक-दो दिन के बाद फिर वो उस लड़के को बुलाती है.

वो विशाल वर्मा नाम का लड़का अपने एक दोस्त यानी कि सुमन मंडल उसका दोस्त होता है जो कि एक पेंटर होता है। वो दोनों घर जाते हैं और घर जाने के बाद उस महिला से कहते हैं कि ठीक है वीडियो कॉल इसने किया था यानी कि कॉल करने वाला कोई और था। जिसका नाम सुमन होता है। अब बड़े ही इत्मीनान से वो महिला के पास बैठते हैं, उसे कुछ चाय की व्यवस्था कराते हैं, साथ ही उस महिला को मजबूर कर देते हैं, उसके साथ गलत काम करने के लिए। उसके साथ वो शारीरिक संबंध बनाते हैं और जब उनका मन भर जाता है, तसल्ली हो जाती है। तब वो यहाँ से चले जाते हैं.

लेकिन महिला एक बात से बिल्कुल अनजान थी. अब तक जो उसके पास वीडियो आई थी वो किसी ऐप के माध्यम से तैयार की गई नकली वीडियो थी. वो असली नहीं थी. क्योंकि उसने सिर्फ और सिर्फ अपनी जो वीडियो कॉल की थी उस वीडियो कॉल से ही उसका फोटोग्राफ्स निकाला गया था. उस फोटोग्राफ से निकालने के बाद एक नई वीडियो तैयार की गई थी.

लेकिन जब दोनों लड़के घर में उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहे थे. तब original वीडियो उसका अपने मोबाइल में उतार लिया गया था। एक बार फिर से वही वीडियो उस महिला को भेजा जाता है और उस महिला का होश फक्त हो जाता है. वो महिला समझ नहीं पाती है कि उस केक के बदले में उसके जिंदगी में कितना भूचाल आ जाता है. अब इस ओरिजिनल वीडियो के जरिये पैसे की डिमांड शुरू हो जाती है.

कभी पैसे तो कभी ज्वेलरी, कभी उसके शरीर की डिमांड होने लगती है महिला परेशान होने लगती है. दो ढाई महीने तक उस महिला के साथ ऐसा ही चल रहा था और उस महिला ने आखिरकार फरवरी 2021 को नजदीकी पुलिस स्टेशन में गई थी. जब ये पूरी कहानी पुलिस वालों को सुनाई थी तो पुलिस वाले कह रहे थे कि ये झूठी मनगढ़ंत कहानी है. ऐसा कहीं कुछ भी नहीं होता है। महिला बार-बार request कर रही थी, कह रही थी कि जिस नंबर से मेरे पास कॉल आया था, ये नंबर वो रहा. आप चाहें इससे बात कर लीजिए।

उस लड़का जो डिलीवरी बॉय है, उसका नंबर मेरे पास है, चाहे तो आप उससे बात कर लीजिए। तभी पुलिस वालों ने 23 फरवरी 2021 की रात को, अब एक जगह दबिश देते हैं, वो थी ट्वेटा एक जगह होती है, उसका त्रिकोण पार्क होता है, उसी के पास में जो लोकेशन आ रही थी, उस लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उच्च अधिकारियों से बातचीत की थी. कुल मिलाकर पुलिस उस घर में पहुंचती है तो वहां already ये विशाल एक नई महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिल जाता है.

पुलिस वाले देखकर हैरान थे कि एक महिला शिकायत करने के लिए आई है, दूसरी महिला इसके साथ कमरे में है, ये चल क्या रहा है, ये हो क्या रहा है? पुलिस वाले उसे पकड़ के ले के आते हैं और पकड़ के लाने के बाद वो, महिला तो चली जाती है, जो घर में थी, क्योंकि उसका कोई पुलिस का कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन उसके बारे में बताया गया था, ये कॉल गर्ल थी, मैंने इसको पैसे दिए थे, वो अपनी मर्जी से आई है।

तो रही बात उस महिला की जो पहले वाली बड़े घर की महिला थी. उसको लेकर जब दोनों का आमना-सामना कराया गया तो उसने तरह-तरह के आरोप उसी महिला पर उल्टा लगा दिए कि ये झूठ बोल रही है और इसने अपने घर वालों के घरवाले यहाँ रहते नहीं है उनकी गैर मौजूदगी में ये मुझे बुला लिया करती थी. मेरे साथ गलत काम कराया करती थी.

उल्टा ही उस महिला पर जब आरोप लगाना शुरू किए तो वो महिला परेशान हो जाती है वो सोचती है कि आखिरकार हो क्या रहा है? उसके बाद पुलिस ने जब इस लड़के का मोबाइल लेने के बाद और इस मोबाइल को उसने तलाशना शुरू किया है पुलिस ने उसके अंदर 31 वीडियो ऐसी पाई गई थी. जिसने फीडबैक के नाम पर उन महिलाओं की आपत्तिजनक वीडियो बना दी थी.

अब पुलिस की आँखें खुलती हैं. इसके अलावा 25 बिल्कुल साफ-सुथरी वीडियो थी. जिसमें क्या महिलाओं के साफ-सुथरे चेहरे थे और वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे फीडबैक लिया जा रहा था। एक वीडियो उसमें ऐसा भी था जिसमें गन पॉइंट पर लेकर महिला का रेप किया जा रहा था। इसके अलावा कई वीडियो ऐसी थी जिनके साथ शारीरिक संबंध भी बनाने की वीडियो थी.

पुलिस वाले जब ये देखते हैं तो उसके बाद फिर उससे बातचीत करना शुरू कर देते हैं, पुलिस को यकीन हो जाता है कि ये महिला ने जो अब तक कहानी सुनाई है वो पूरी की पूरी सही और सच्ची कहानी है ये व्यक्ति जिसका नाम विशाल वर्मा होता है, ये झूठ पर झूठ बोल रहा था। पुलिस ने मौका पाते ही जो उसका दोस्त होता है सुमन मंडल उसको भी गिरफ्तार करवा के थाने ले के आती है और दोनों से जब अलग-अलग पूछताछ की जाती है, तो गिनती एक-दो नहीं 66 महिलाओं की गिनती हो जाती है.

66 वो महिलाएं जिन्होंने ऑनलाइन उससे ऑर्डर दिया था और ऑर्डर में जो ये सामान ले के घर पहुँचता है वो डिलीवरी जो कि एक नामी कंपनी के लिए काम करता था. तब पुलिस की आँख खुलती है. पुलिस हैरान रह जाती है और उसके बाद पुलिस इन 66 महिलाओं के पास भी पहुँच जाती है. कई महिलाएं तो ऐसी थी जिन्होंने ये बात बताने से साफ इंकार कर दिया। कई महिलाएं तो ऐसी थी जो ये बोलने को बिल्कुल तैयार नहीं थी. कई महिलाएं तैयार भी हो जाती हैं जो अपनी जिंदगी से जुड़े हुए इन किस्सों को सुनाने के लिए तैयार हो जाती हैं, जो उनके साथ हुआ था.

लेकिन किसी ने भी रिपोर्ट लिखाने की जरूरत जहमत महसूस नहीं की। काश कि पहली ही महिला ने अगर सही वक्त पर रिपोर्ट लिखवाई होती तो 65 महिलाओं के साथ ऐसा घिनौना और गंदा कृत्य होता ही नहीं। लेकिन छियासठवीं महिला ने जब जाकर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। जाकर इतनी सारी आपबीती बयां की है। तब जाकर ये चैन टूटी थी और उसके बाद भविष्य में शायद किसी महिला के साथ ये लड़के तो कभी कुछ कर नहीं पाएंगे।

ऐसे ही फिर पुलिस ने इन दोनों से पूरी जानकारी लेने के बाद एफआईआर में जो दर्ज हुआ था वो जो चार्जशीट उन्हें गिरफ्तार किया, जेल भेजा और जेल भेजने के बाद पुलिस की कोशिश थी कि उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि भविष्य में वो किसी महिला के साथ ऐसा ना कर सके। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ कर रही थी, तो पूछताछ के दौरान ही उन्होंने बताया कि जब-जब वो किसी के घर जाते थे, तो ये देखते थे कि महिला कितनी लालची है, दरअसल लालच वो दिया करते थे.

कहते थे कि मैडम, आपके पास अगर फोन आया फोन में फीडबैक मांगते हैं और फीडबैक में आपने सही-सही जानकारी दी, अगली बार मैं आपके पास अगर सामान ले के आता हूँ तो मैं 20% से ले के 50% तक का आपको ऑफर दूंगा। आपको फायदा मिलेगा यानी कि आप जो कीमत दे रही हैं उसकी आधी कीमत ही आपको देनी पड़ेगी।

महिलाएं लालच में आ जाती थी खासकर वो ऐसी महिलाओं को निशाना बनाया करता था जो ज्यादा खूबसूरत होती थी. जो ज्यादा लालची होती थी. जो ज्यादा अमीर होती थी. ऐसी ही महिलाओं की संख्या धीरे-धीरे करके सिक्सटी सिक्स यानी कि 66 हो जाती है और ये पूरी कहानी बन जाती है।

दोस्तों आजकल लूटने के और क्राइम करने के तरीके बदल चुके हैं। इसको लेकर पश्चिम बंगाल की यह कहानी थी. उस लड़की के साथ आखिरकार हुआ क्या था. बाद में उसने पुलिस ने उसकी कितनी मदद की थी crime के तौर -तरीके पूरी तरह से बदल चुके हैं। पश्चिमी बंगाल ही नहीं उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तराखंड या आस पास के जितने भी प्रदेश हैं हमारे देश के अंदर यहाँ पर crime करने का तरीका पूरी तरह से बदल चुका है.

साइबर क्राइम इस वक्त पूरी तरह से हावी हो चुका है और यही कारण है कि लगातार लोगों के साथ ठगी होती है. चाहे उनका शारीरिक शोषण हो, चाहे उनके आर्थिक शोषण हो, लगातार उनका शोषण पर शोषण हो रहा है. दोस्तों इस पूरे घटनाक्रम को सुनाने का उद्देश्य भी किसी को परेशान करना नहीं है, किसी का दिल दुखाना नहीं है बल्कि आपको जागरूक करना है, आपको सचेत करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *