Aashika Bhatia Biography in Hindi: ‘मीरा’ टीवी सीरियल में यंग मीरा बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस आशिका भाटिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। सलमान खान द्वारा होस्ट किये जा रहे रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आशिका ने एंट्री किया है. शो में आशिका के साथ-साथ यूटूबर एलवीश यादव को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है.
Aashika Bhatia ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वो कई शोज में नजर आईं। फिर सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद वो टिक टॉक पर काफी पॉपुलर हुईं। जिसके बाद वो इंटरनेट पर एक सेंसेशन बन गईं। आशिका अपने वेट लॉस जर्नी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी।
वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई जाने-माने सिलेब्स संग डांस वीडियोज भी अपलोड करती रहती हैं। आज के कहानी में हम जानेंगे आशिका भाटिया से जुड़े हर वो बात जिसे आपको जानना चाहिए।
आशिका भाटिया की उम्र
आशिका भाटिया का जन्म 15 दिसंबर 1999 को गुजरात के सूरत में हुआ था. फिलहाल उसकी उम्र 23 साल की है। उनके पिता राकेश भाटिया एक बिज़नेस मेन हैं और उनकी माँ मीनू भाटिया, एक ब्यूटी सैलून की मालकिन हैं। इनका एक भाई भी है जिसका नाम देव भाटिया है.
आशिका भाटिया का शिक्षा
आशिका भाटिया ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के रयान इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की और इन्होने अपनी ग्रेजुएशन मुंबई यूनिवर्सिटी से कम्पलीट की है. इसके बाद इन्होने पढाई छोड़ दी थी क्योंकि पढाई से ज्यादा इनका इंटरेस्ट डांसिंग और एक्टिंग में था.
आशिका भाटिया का एक्टिंग करियर
आशिका भाटिया एक प्रसिद्ध अभिनेत्री, डांसर, मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. जिन्होंने हिंदी टेलीविजन शो और फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 9 साल की उम्र में टीवी शो मीरा से की थी. आशिका ने कई सारे पॉपुलर TV shows जैसे कि Parvarrish, Ek Shringaar-Swabhiman और Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi में अभिनय किया है। आशिका ने बॉलीवुड की film Prem Ratan Dhan Payo और Kuchh Bheege Alfaaz में भी काम किया है. फ़िलहाल वो बिग बॉस OTT के सीजन 2 के घर में वाइल्ड कार्ड से एंट्री किया है.
आशिका भाटिया का सोशल मीडिया करियर
आशिका का सोशल मीडिया का करियर टिक टोक से शुरू हुआ था. टिक टोक पर वो काफी ज्यादा फेमस थी. टिक टोक के इण्डिया में बैन होने के बाद आशिका भाटिया फिलहाल इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा पॉपुलर है और वो लगातार यहाँ पर डांस वीडिओज़, रील्स और फोटोज पोस्ट करते रहती है. फ़िलहाल इंस्टाग्राम पर आशिका भाटिया के 5.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
Aashika Bhatia के यूट्यूब चैनल “AASHIKA BHATIA” पर फिलहाल 265K से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अपने चैनल पर आशिका शॉर्ट्स वीडियो और व्लॉगस पोस्ट अपलोड करती रहती है. कभी कभी वो फिटनेस से रिलेटेड वीडिओज़ भी पोस्ट करती रहती है.
रिलेशनशिप स्टेटस ऑफ़ आशिका भाटिया
आशिका भाटिया पहले Satvik Sankhyan और Manjul Khattar के साथ अलग-अलग समय में रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक रोशन गुप्ता उनके हालिया बॉयफ्रेंड थे, लेकिन उन्होंने हाल ही में रोशन से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। अपने ब्रेकअप के बाद, आशिका भाटिया ने अन्य मेल इन्फ्लुएंसर के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया।
आशिका भाटिया का बॉडी मेज़रमेंट
आशिका भाटिया की हाइट 5 फीट 2 इंच हैं और उनका वजन फिलहाल 50 किलोग्राम है.
आशिका भाटिया का नेट वर्थ
आशिका भाटिया का नेट वर्थ फिलहाल 8 करोड़ रूपए है.
आशिका भाटिया से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
आशिका भाटिया अपने नृत्य कौशल के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने विभिन्न अवसरों पर इसका प्रदर्शन भी किया है. नृत्य करना इनके जुनून में शामिल है।
आशिका भाटिया अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैशन से संबंधित कंटेंट शेयर करती हैं. आशिका को फैशन में रुचि है और वह इसके नए ट्रेंड्स के साथ जुड़ी रहती हैं।
आशिका भाटिया एक फिट और सक्रिय जीवनशैली रखती हैं, जैसा कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट में देखा जा सकता है क्योंकि उसे फिटनेस में रुचि है और वह स्वस्थ रहने के लिए इन गतिविधियों में भाग लेती रहती है।