Social Media Star Dolly Raaz Suicide Case: सोशल मीडिया एवं इंस्टाग्राम रील्स स्टार डॉली राज़ ने आत्महत्या क्यों की, मकान मालिक ने बताया Dolly Raaz के Suicide का असली कारण.
सोशल मीडिया स्टार डॉली राज का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि इन्होंने आत्महत्या करके अपने जीवन को समाप्त कर लिया है। इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है कि इनकी आत्महत्या में इनके बॉयफ्रेंड का हाथ है। लेकिन इसकी पूरी कहानी क्या है? आइए आपको बताते हैं।
डॉली राज़ (Dolly Raaz) के मकान मालिक उनके suicide का कारण
Actor और सोशल मीडिया स्टार “डॉली राज” जिस घर में रहती थी उस घर के मकान मालिक से जब पूछा गया आखिर ये दोनों couple किस तरह तुम्हारे पास आए थे और ये लोग किस तरह से रहते थे? क्या इनमें कोई कहासुनी हुई थी या फिर ये लोग एक-दूसरे से नाराज रहते थे. रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देते हुए मकान मालिक ने बताया कि ये लोग जनवरी में हमारे पास आए थे और इन्होंने कहा था कि हम दोनों हसबैंड-वाइफ हैं. हमें रहने के लिए मकान दे दो और मकान मालिक ने इन्हें ये मकान दे दिया था.
उसका बॉयफ्रेंड बड़ा हंसमुख है, डॉली राज़ की हत्या नहीं कर सकता
इसके आगे रिपोर्टर ने मकान मालिक से पूछा कि ये जो लड़का है, उसका व्यवहार कैसा था? तो इसका जवाब देते हुए मकान मालिक ने बताया वो लड़का काफी हंसमुख था. सभी से अच्छा व्यवहार रखता था और किसी से फालतू बात भी नहीं करता था. अपनी वीडियोज बनाने के लिए वह बाहर जाया करता था और वीडियोज बनाकर सीधा घर में चला आता था.
Dolly Raaz के निधन की वजह अभी साफ़ नहीं
इस तरह दोस्तों डॉली राज के निधन की जो खबर है वह अभी बिल्कुल साफ नहीं हुई है. आखिर डॉली राज क्यों अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया है. हालांकि डॉली राज की सोशल मीडिया पर लोगों से अच्छी खासी जान पहचान भी थी. उन्होंने अपनी मेहनत से सोशल मीडिया पर लाखों में followers हासिल कर लिए थे और लाखों लोग उन्हें पसंद किया करते थे. इनके इंस्टाग्राम पर एक लाख से भी ज्यादा followers हैं और ये अपनी videos को उसी मकान की छत पर भी शूट कर लिया करती थी.
फॅमिली वालों ने कहा की यह हत्या किसी करीबी ने ही की
अब इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि डॉली राज के निधन में उन्हीं के किसी करीबी का हाथ है. वैसे दोस्तों आप लोग डॉली राज के निधन के बारे में क्या सोचते हो. आपको क्या लगता है आखिर डॉली ने अपने जीवन को समाप्त करने का ये बड़ा कदम कैसे उठा लिया। इस बारे में अपनी राय नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताये।