बन्दूक की गोली थी इन खूंखार गेंदबाजों की गेंदें, सपने में आकर डराते थे बल्लेबाजों को इनकी गेंदबाजी, Fastest Cricket Bowler in World

Fastest-Cricket-Bowler-in-World-1

Fastest Cricket Bowler in World: विश्व क्रिकेट के इन रफ़्तार के जादूगर तेज गेंदबाजो का खौफ समकालीन बल्लेबाजो में मौजूद था. इन्ही तेज रफ़्तार कारण वो सफल क्रिकेट में सफल गेंदबाज बने. इन सारे तेज गेंदबाजों अपने समय पर तूती बोलता था. गति के मामले में इन गेंदबाजों का कोई मुकाबला नहीं था. सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के इस लिस्ट में वो गेंदबाज शामिल हैं, जिन्होंने सबसे तेज गति से गेंद डाली है.

Fastest Cricket Bowler in World

क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज ऐसे हुए हैं, जिनकी गेंदे राकेट जैसी तेज हुआ करती थी और बल्लेबाजों के लिए इन गेंदबाजों के गेंद का सामना करना एक बुरा सपना देखने जैसा था. चलिए अब डिटेल्स में बात करते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपने रफ़्तार से दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को डराया है.

शोएब अख्तर

Fastest Cricket Bowler in World

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से क्रिकेट जगत में जाने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता हैं. क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे तेज गेंद इसी दिग्गज ने फेंकी है. स्पीड के मामले शोएब अख्तर का ये रिकॉर्ड सालों बाद भी अब तक कोई भी गेंदबाज तोड़ने में सफल नहीं हुआ है. ये बात इस रिकॉर्ड की महानता को दर्शाता है.

शोएब अख्तर के क्रिकेट रिकॉर्ड की बात करे तो इन्होने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच में 25.7 के औसत से 178 विकेट अपने नाम किया है. वहीँ इन्होने 163 एकदिवसीय मैच में 24.98 के औसत से 247 विकेट अपने नाम दर्ज किया है.

क्रिकेट के सबसे नए संस्करण में 15 टी20 मैचों में शोएब अख्तर ने 22.74 के औसत से 19 विकेट लिए है. शोएब अख्तर ने अपने क्रिकेट करियर की सबसे तेज गेंद 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी थी जिसकी स्पीड 161.3 kmph के गति की थी. इस गेंदबाज ने अपने करियर में कई बार 150 kmph से ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंकी थी. वर्तमान शोएब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं.

ब्रेट ली

Fastest Cricket Bowler in World

सबसे तेज गेंदबाज कहे जाने वाले गेंदबाजों के इस लिस्ट में ब्रेट ली का नाम नंबर 2 पर है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली का करियर एक तेज गेंदबाज के रूप में बहुत ही अच्छा और शानदार रहा है. आकड़े बताते हैं की क्यों इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का खौफ बल्लेबाजो में नजर आता था. इनकी गति बहुत ही तेज थी और जब तक इन्होने क्रिकेट खेला अपना दबदबा हमेशा कायम रखा.

इनके आंकड़ों पर नजर डालें तो ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए 76 टेस्ट मैच में 30.82 के औसत से 310 विकेट हासिल किया है. इसके साथ ही 221 एकदिवसीय मैच में ब्रेट ली ने 23.36 के औसत से 380 विकेट अपने नाम किया है. साथ ही टी मैच में 25 मैच में उन्होंने 25.5 के औसत से 28 विकेट हासिल किये हैं.

ली के सबसे तेज गेंद की बात करे तो इन्होने अपने करियर की सबसे तेज गेंद 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिसबेन के मैदान में फेंकी थी. जिस गेंद की स्पीड 161.1 kmph की रही थी. ब्क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार गेंदबाज के लिस्ट में ब्रैट ली शामिल है. इनके महानता की कहानी इनके आंकड़े बयां करते हैं.

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

The Mukaab: सऊदी की फ्यूचर सिटी को लेकर क्यों भड़क रहे मुसलमान?, The Mukaab vs Kaaba, Controversies related to New Kaaba

शॉन टैट

स्पीड के मामले में इस खिलाड़ी का कोई तोड़ नहीं था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाडी शॉन टैट का नाम इस लिस्ट में नंबर 3 पर हैं. इस तेज गेंदबाज का भी करियर बहुत ज्यादा बड़ा नहीं रहा है. लेकिन उन्होंने छोटे करियर में भी अपनी स्पीड भरी गेंद से जो कमाल का प्रदर्शन किया है, वो आंकड़े उनके बारें में साफ़ बताता है.

सीमित ओवर फ़ॉर्मेट में शॉन टैट एक शानदार गेंदबाज रहे थे. शॉन टैट के आंकड़ों की बात करे तो इन्होने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टेस्ट मैच में 60.4 के औसत से 5 विकेट ही हासिल किया. टेस्ट मैच के अलावा इन्होने 35 एकदिवसीय मैच में 23.56 के औसत से 62 विकेट लिया है. वहीँ टी20 मैच में उन्होंने 21.04 के शानदार औसत से 21 मैच में 28 विकेट अपने नाम किये हैं.

शॉन टैट ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज गेंद फेंकी थी. जिसकी स्पीड 161.1 kmph की रही है. इस शानदार खिलाड़ी का करियर चोटों से झूझने के कारण ज्यादा बड़ा नहीं हो पाया इसलिए वो अपने फॉर्म से भी जूझते हुए ही नजर आयें थे.

टैट बहुत ही ज्यादा प्रतिभाशाली गेंदबाज थे जिन्होंने इनको गेंदबाजी करते हुए देखा है वो इस बात को मानते भी है. चोटों और फॉर्म से जूझते हुए इन्होने मात्र 28 वर्ष के उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्म से सन्यास ले लिया था.

जेफ थोमसन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जेफ थोमसन का नाम इस लिस्ट में नंबर 4 पर आता है. इस शानदार खिलाड़ी ने अपने तेज गेंदबाजी के कारन सालो तक बल्लेबाजो को परेशान किया था. ये खिलाडी क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षर में दर्ज करा रखा हैं.

जेफ़ के गेंदबाजी के रिकॉर्ड भी शानदार रहे हैं. जेफ़ थोमसन के रिकॉर्ड की बात करे तो इस खिलाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 51 टेस्ट मैच में 28 के औसत से 200 विकेट हासिल किये थे. वहीँ 50 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 35.31 के औसत से 55 विकेट लिया था जिसमे इनकी इकॉनमी 4.34 की थी.

अपने करियर की सबसे तेज गेंद इन्होने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1975 में पर्थ के मैदान पर डाला था. इस गेंद की स्पीड 160.6 kmph की रही थी. इस शानदार क्रिकेट खिलाड़ी का नाम आज भी बहुत ज्यादा सम्मान के साथ लिया जाता है.

मिचेल स्टार्क

वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर शामिल है. मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में जगह बनाने वाले मौजूदा समय के एकमात्र तेज गेंदबाज है और अपने आप में यह एक शानदार उपलब्धि है.

मिचेल स्टार्क ने अपने करियर में अभी तक 57 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले है. इसमें 26.98 के औसत से 244 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वही 91 एकदिवसीय मैच में 22.23 के औसत से 178 विकेट अब तक ले चुके हैं. टी20 मैच की बात करे तो 31 टी20 मैच में इन्होने 18.65 के औसत से 43 विकेट अपने नाम किये हैं.

मिचेल स्टार्क ने सबसे तेज गेंद 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फेंकी थी. उस समय उन्होंने 160.4 kmph के तेज गति से गेंद डाली थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी भी स्टार्क नियमित तौर मुख्य गेंदबाज के रूप में खेल रहे हैं. पुरे विश्व क्रिकेट को उम्मीद है की मिचेल अपना ये रिकॉर्ड भी एक दिन जरुर तोड़ने में कामयाब होंगे।

दोस्तों ये थी उन शानदार क्रिकेटरों की लिस्ट जिसने अपने तेज गेंदबाजी के दम पर पुरे विश्व बल्लेबाजों को सपनों में आकर अपने स्पीड भरी गेंदों से डराते रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *