हर्षा साई कौन है? हर्ष साई जीवनी (यूट्यूबर), विकी, आयु, परिवार, प्रेमिका, कुल संपत्ति, Harsha Sai Biography, Age, Height, Wife, Mother, Family & More

Harsha Sai Biography: Youtube पे trend पर चलने वाला ये लड़का कौन है Harsha Sai? और कहाँ से लाता है ये इतने पैसे? यूँ तो मेरा मानना है कि अपने भविष्य के लिए हमें हमारे इतिहास का ज्ञान होना बहुत ज़रूरी है पर मैं ये भी मानता हूँ कि हमारे वर्तमान में जो कहानियाँ चल रही हैं जो हमें प्रेरणा दे सकते हैं उनसे कुछ सीखना भी हमारा ही कर्तव्य हमारा ही उत्तरदायित्व है क्योंकि कोई और हमें सिखाने नहीं आएगा और ऐसे ही एक sensation बने हुए हैं YouTube के star बने हुए हैं हर्षा साई। आप सभी ने उनका नाम सुना होगा चलिए जानने की कोशिश करते हैं। उनके इतिहास से जुड़ी हुई कुछ कहानियां जहाँ से उन्हें motivation मिला। जहाँ से उन्होंने इतना change लाने की एक बदलाव लाने की कोशिश करना शुरू कर दिया

अगर जिंदगी में कुछ पाना है तो तरीके बदलो फैसले नहीं और ऐसा ही कुछ कर दिखाया हमारे यूट्यूब पर sensation बने हर्षा साई ने जो कि आज एक बहुत बड़ा नाम बना हुआ है सोशल मीडिया का और जोरों-शोरों लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। कुछ समय पहले कोरोना वायरस के समय हमने मशहूर एक्टर सोनू सूद को गरीब लोगों की मदद करते देखा और लोगों ने उन्हें मसीहा और नायक कहकर के पूजा। वैसा ही कुछ इस समय सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, बहुत ही छोटी उम्र का एक लड़का हर्षा साईं गरीबों को और उनके बच्चों को वह सब देने की कोशिश कर रहा है, जो या तो उनका सपना है या वह पाने की इच्छा रखते हैं।

अभी हाल ही में हर्षा साई की एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमें वह उन सभी गरीब लोगों को जो कि बड़े होटलों में जाने का सपना भी नहीं देखते हैं वह उन सभी को सेवन स्टार होटल में ले जाकर उनका सपना पूरा करते दिखाई दे रहे हैं चूँकि सच में एक काबिले तारीफ काम है. पर इससे जो सबसे बड़ा प्रश्न बाहर निकलकर आता है वह यह आता है कि एक व्यक्ति इतना खर्चा संभाल कैसे पाता है.

यूँ तो इसका उत्तर या तो वह सिर्फ खुद दे सकते हैं या फिर उनकी टीम का कोई मेंबर। परंतु फिर भी हम कोशिश करेंगे यह जानने की और अनुमान लगाने की कि क्या-क्या उनके जीवन से ऐसा जुड़ा हुआ है। जो उन्हें ना केवल अपने सपने पूरे करने की बल्कि दूसरों को सपनों को भी पूरा करने की पर्याप्त मात्रा में पैसा देता है। यूँ तो यह पूर्ण रूप से यूट्यूबर है। इनके दो चैनल हैं हर्षा साई तेलुगु और हर्षा साई हिंदी के नाम से। जिस पर साठ लाख से भी ज्यादा subscriber इनके साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा इन्हें कई तेलुगू फिल्म और वेब series में भी देखा जा चूका है और इनका मानना है कि यह अपने subscribers के लिए, अपने देश के गरीब लोगों के लिए कुछ भी कर सकते हैं चाहे उनका बैंक बैलेंस जीरो ही क्यों ना हो जाए।

वे ये भी कहते हैं कि उन्हें इसकी प्रेरणा तब मिली जब किसी ने उनसे ये कहा कि किसी एक व्यक्ति के बदलाव से पूरा देश नहीं बदलता और ये बात उनके दिल को छू गई तभी उन्होंने निश्चय कर लिया कि वह जितना बदलाव कर सकेंगे अपने जीवन के अंत तक जरूर करके दिखाएंगे।

तेरह नवंबर उन्नीस सौ पिचानवे हैदराबाद में पैदा हुआ एक लड़का गरीबों के मसीहा के रूप में बाहर आएगा ऐसा ना तो उसके परिवारजनों ने कभी सोचा था और ना ही कभी उसके शहर वालों ने. ना केवल ये reel life के hero है बल्कि ये real life के भी hero है और यह इसी बात से मालूम हो जाता है कि इनके कारण हजारों गरीब परिवारों की जिंदगी बदल गई. इन्होंने कईयों को रोजगार, बच्चों को स्कूल में education और छोटी-छोटी खुशियां जो कि लोगों के मन में रह जाती है उनको पूरा करने में उनकी मदद की और करोडो चेहरों पर एक मुस्कान लेकर के आए।

ऐसे लोग ना केवल कुछ समय के लिए बल्कि जीवन भर के लिए लोगों की यादों में रह जाते हैं। और मरने के बाद भी इनका नाम लोग नहीं भूल पाते। आशा करते हैं कि हर्षा साई यूँ ही लोगों की मदद करते रहें और अपने आने वाले भविष्य को प्रेरणा देते रहें कि लोगों में भेदभाव मिटाकर अगर साथ-साथ चलने का निश्चय किया जाए तो एक दिन भारत में अमीर और गरीब दो वर्ग नहीं बल्कि साथ चलने वाले एक जैसे भारतीय बन जाएंगे।

ये तो हुई हर्षा साई की बात पर यहाँ से जो हमें सिखने को मिलता है वो ये है कि अगर व्यक्ति दृढ़ निश्चय करके आगे बढ़ता है ना तो वो ना केवल अपना जीवन बल्कि दूसरों के जीवन में भी changes लाने का, बदलाव लाने का एक power रखता है और ऐसा मैं आपको कोई बहुत बड़े examples नहीं दूंगा मैं आपको वो examples दूंगा जो आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी में देख रहे हैं. ऐसे बहुत सारे example हैं जो इस समय यूट्यूब पर sensation बने हुए हैं. आप example देखिए Physics Wala का, विवेक बिंद्रा को देखिए। आप देखिए संदीप महेश्वरी को. बहुत सारे ऐसे examples हैं जिन्होंने ना केवल अपनी जिंदगी को बदल दिया बल्कि जहाँ लोग सोशल मीडिया को गालियां दे रहे थे वही उस सोशल मीडिया का use करके आज लाखों-करोड़ों लोगों तक अपनी बात को पहुंचाया और उनको पॉजिटिव एनर्जी से भर दिया। लोग उनसे motivate होते हैं. लोग उन चीजों से अपने अंदर changes लेकर के आ रहे हैं।

बहुत सारे लोगों ने तो अपना बिजनेस खड़ा कर दिया है. जहाँ लोग पैसे नहीं कमा पा रहे थे ना वो लोग आज लाखों का बिजनेस खड़ा करके बैठे हुए हैं। क्यों? सिर्फ और सिर्फ एक motivation के लिए. सिर्फ और सिर्फ एक बदलाव का सपना लिए हुए. उस व्यक्ति की वजह से जिसने ना केवल अपने जीवन को बारे में सोचा था बल्कि दूसरों के जीवन को भी बदलने के बारे में सोचा था। तो आओ आज निश्चय करें कसम खाएं कि हम अपने motive तक जरूर पहुंचेंगे। हो सकता है समय लगेगा एक साल लगे, डेढ़ साल लगे, दो साल लगे पर हम पहुंचेंगे जरूर। हम definitely पहुंचेंगे, हम धीरे-धीरे वर्क करते रहेंगे और हम जरूर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *