गुजरात बनाम चेन्नई मुकाबले में मोहम्मद शमी ने बनाया यह महा रिकॉर्ड, Hundred Wickets in IPL for Shami

Hundred Wickets in IPL for Shami

Hundred Wickets in IPL for Shami: IPL 2023 सीजन की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात मुकाबले से हुई। बता दें कि यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। जहां पर गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया है। मैच में गुजरात टाइटस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला। जिसके पश्चात मैच के शुरुआत में ही मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाते हुए एक शानदार रिकॉर्ड भी बना दिया है।

Hundred Wickets in IPL for Shami

Hundred Wickets in IPL for Shami

इस खिलाड़ी को मोहम्मद शमी ने किया क्लीन बोल्ड

दरअसल टॉस जीतकर गुजरात टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं गेंदबाजी करते हुए पारी का तीसरा ओवर भी मोहम्मद शमी लेकर आए थे। जिसमें उन्होंने एक ऐसी तेज गेंद फेंकी, जिसे देखकर डेवोन कानवे चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। डेवोन कानवे के रूप में मोहम्मद शमी ने गुजरात को पहला विकेट दिलाया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है।

मोहम्मद शमी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट लेते ही अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। बता दें कि मैच में डेवोन कानवे को आउट करने के साथ ही मोहम्मद शमी ने आईपीएल इतिहास में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी ने 94 मैचों में 100 विकेट पूरे किए हैं। इसी के साथ मोहम्मद शमी आईपीएल में 100 या 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।

चेन्नई की प्लेइंग 11 डेवोन एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, मोईन अली, राजवर्धन हैंगरगेकर, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 : हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, विजय शंकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *