कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अनसुनी प्रेम कहानी, Sidharth Kiara Love Story and Biography

Sidharth Kiara Love Story

Sidharth Kiara Love Story:आज की इस स्टोरी में हम सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की love story के बारे में जानेंगे। इस love story की शुरुआत और इन दोनों की पहली मुलाकात कब हुई. ये सब हम आज की स्टोरी में जानेंगे। कुछ लोग अभी भी ये समझते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की love story शेरशाह movie से शुरू हुई. लेकिन दोस्तों ये सच नहीं है.

इस की स्टोरी में हम आपको सच्चाई से वाकिफ कराने आए हैं. दोस्तों इनकी love story के साथ-साथ हम इन दोनों की शार्ट में लाइफ journey के बारे में बताते हुए और भी कई interesting बातें बताएंगे।

Sidharth Kiara Love Story

Sidharth Kiara Love Story

सिद्धार्थ मल्होत्रा की कहानी

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को Delhi में एक higher middle class family में हुआ। इनके पिता का नाम सुनील मल्होत्रा है जो कि एक नेवी officer है और इनकी माँ रीमा मल्होत्रा एक housewife है। सिद्धार्थ के एक बड़े भाई भी है जिनका नाम Harshad Malhotra है. Siddharth ने अपनी स्कूली पढ़ाई Delhi के एक private school से complete की और उसके बाद college की पढ़ाई Shahid Bhagat Singh College से complete की.

Sidharth को बचपन से ही पढ़ाई में कोई खास interest नहीं था और ये खेल और stage performance में ज्यादा रुचि दिखाते थे. stage performance में तो इनका इतना लगाव था कि school में होने वाले हर एक competition में ये हिस्सा लिया करते थे. Sidharth के mummy papa चाहते थे कि ये एक engineer बने. लेकिन सिद्धार्थ का लगाव एक्टिंग की ओर होता जा रहा था और मात्र 16 साल की उम्र से ही ये मॉडलिंग करने लगे.

काफी दिनों तक मॉडलिंग करने के बाद इनके हाथ कुछ नहीं लगा. लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और अपनी एक्टिंग और पर्सनालिटी डेवलप करने के लिए लगातार मेहनत करते रहे काफी मेहनत करने के बाद सिद्धार्थ को इनका पहला ब्रेक मिला ये ब्रेक उन्हें सीरियल धरती का वीर पुत्र योद्धा पृथ्वीराज चौहान से मिला। जिसमें इन्होंने जयचंद की भूमिका निभाई थी.

modelling से ये ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाए इसलिए इन्होंने modelling छोड़ दी और एक दोस्त के कहने पर assistant director की job के लिए apply करने चले गए. इनके दोस्त का कहना था कि वहाँ से तुम्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और हो सकता है कि एक अच्छा break भी मिल जाए.

Siddharth किसी फिल्मी background से नहीं थे लेकिन वो मेहनती बहुत ज्यादा थे. दोस्तों assistant director बनने से पहले इनके साथ एक tragedy हुई. जिसके बाद ये काफी टूट गए थे. हुआ ये था कि इक्कीस साल की उम्र में Siddharth को एक film करने को मिली। लगभग 8 महीने rehearsal करने के बाद Siddharth से कह दिया गया कि director किसी और film पर काम कर रहे हैं. इसीलिए ये film कोई और बनाएगा और Siddharth को उस film से बाहर कर दिया गया.

उस समय Siddharth की industry में कोई खास पहचान नहीं थी. शायद इसलिए वो film उनके हाथ से निकल गयी. Siddharth अपनी family और रिश्तेदारों से कह चुके थे कि अब मैं actor बन चुका हूँ. लेकिन इस फिल्म से बाहर होने के बाद उनका ये सपना टूट गया. उसके बाद ये Mumbai में अपने कुछ दोस्तों के साथ रहे. बहुत सारा struggle face करने के बाद इन्हें assistant director का काम मिल गया और यहाँ से वो director Karan Johar के साथ जुड़ गए और साल 2010 में आयी film my name is Khan में इन्होंने as a assistant director काम किया।

फिर Siddharth साल 2012 तक Karan Johar के साथ काम करते करते इन्होंने Karan के साथ एक अच्छी bonding तैयार कर ली और साल 2012 में करण जौहर की आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में इन्हें ब्रेक मिल गया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई. यहाँ से सिद्धार्थ लोगों की नजरों में आ गए. इसके बाद इन्होंने बहुत सी फिल्में की जैसे हंसी तो फंसी, एक विलेन, अय्यारी, ब्रोदर्स और साल 2021 में आई शेरशाह मूवी जिसने सिद्धार्थ को एक बड़ी पहचान दिलाई।

लोगों का ये कहना था कि सिद्धार्थ और कियारा की केमिस्ट्री शेरशाह मूवी से ही start हुई है? क्या इस बात में सच्चाई है? ये हम आगे जानेंगे। आइए उससे पहले कियारा के बारे में थोड़ा सा जान लेते है.

कियारा आडवाणी की कहानी

कियारा Advani का जन्म 31 जुलाई 1992 को Mumbai, Maharashtra में हुआ. इनके पिता का नाम Jagdeep Advani और माँ का नाम Genevieve Jaffrey है. कियारा की माँ आधी Muslim और आधी British मूल की है. कियारा का एक भाई भी है जिसका नाम मिशाल Advani है. कियारा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के Thidder And John Canon School से की. कियारा पढ़ाई में अच्छी थी.

उसके साथ-साथ इन्हें बचपन से ही acting में दिलचस्पी आ गयी थी और बहुत कम उम्र से ही कियारा Madhuri Dixit और Kareena Kapoor को देखकर dance सीखने लगी थी. school के समय में ही कियारा अपने papa से बोल चुकी थी कि मुझे actress बनना है. लेकिन तब इनके papa ने मना करते हुए ये बोला कि ये field मुझे बिलकुल पसंद नहीं है.

लेकिन फिर साल 2009 में आयी film Three Idiots को देखकर Kiara के papa का मन बिलकुल बदल गया और उन्होंने अपनी बेटी से कह दिया कि तुम अब अपना career acting में बना सकती हो. इसके बाद इन्होंने Jai Hind mass communication college Mumbai से अपनी graduation complete की. graduation के बाद उन्होंने Anupam Kher का acting school join कर लिया। acting सीखते-सीखते बीच में ही इन्होंने audition देना भी शुरू कर दिया और साल 2014 में इन्हें Bollywood में पहला break मिला। ये film थी Fugly. हालांकि ये film box office पर flop रही थी.

दोस्तों कियारा का real name Alia है. इनकी इसी film यानी Fugli के समय इनकी मुलाकात Salman Khan से हुई और उन्होंने कियारा को समझाया की Alia नाम की actress पहले से ही इस film industry में बड़ी पहचान बना चुकी है. इसलिए मेरी राय मानो तो तुम अपना एक अलग नाम रख लो. इसके बाद उन्होंने अपना नाम Alia से कियारा रख लिया। कियारा नाम इन्होंने Priyanka Chopra की Anjana Anjani नाम की film को देख करके रखा.

Sidharth Kiara Love Story

फुगली फिल्म फ्लॉप होने के बाद कियारा को समझ आ चुका था कि ऐसे ही हर मूवी साइन नहीं करनी है और उसके बाद कियारा ने बहुत सारी फिल्में रिजेक्ट की और फिर साल 2016 में आई फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी जिसमें कियारा को काम करने का मौका मिला। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म से कियारा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी पहचान मिल गई. साथ ही रही सही कसर कबीर सिंह मूवी ने पूरी कर दी.

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

आईआईटी पास ग्रेजुएट्स को करोड़ों की जॉब्स मिलने की असली सच्चाई, The Sad Reality of Jobs after IIT

क्या डूबने दिया जाएगा LIC का पैसा?, Will LIC keep losing its money?, LIC-Adani Controversies

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी (Sidharth Kiara Love Story)

बात करें कियारा और Siddhanth के love story की तो इनकी love story की शुरुआत Netflix की series lust story की party के दौरान हुई. उस party में ये दोनों पहली बार मिले थे. जानते तो कियारा और Siddarth एक दूसरे को बहुत पहले से थे लेकिन इस मुलाकात के कुछ दिनों बाद ही दोनों काफी अच्छी bonding share करने लगे. Siddharth और कियारा की जोड़ी बनाने में director Karan Johar ने भी काफी भूमिका निभाई। पहली मुलाकात से लेकर SherShah movie तक इनकी chemistry लगातार बनाने वाले करण जौहर थे।

सिद्धार्थ और कियारा लगभग 3 साल तक relationship में रहे। लेकिन इनके रिश्ते की भनक बहुत कम लोगों को ही लगी। ये दोनों साल 2019 की new year मनाने साउथ अफ्रीका भी गए थे। लेकिन इनके रिश्ते की भनक किसी को ना लगे। इसलिए इन दोनों ने फोटोज तो खींचे लेकिन अलग-अलग. सिद्धार्थ को लग रहा था कि इनका ये new year मनाना किसी को पता नहीं चलेगा। लेकिन बहुत से लोग इनकी पिक्चर्स देखकर समझ गए कि दोनों एक ही जगह है. लेकिन photos अलग-अलग डाल रहे है. Siddharth और Kiara ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले अपनी-अपनी family से मुलाकात करा दी थी.

एक बार Kapil Sharma show में जब Kapil द्वारा पूछा गया कि तुम्हारा कोई boyfriend है क्या तो Kiara ने जवाब देते हुए कहा कि मैं सीधा शादी करने वाली हूँ और वही हुआ. Karan Johar Shershah movie का project लेकर आए जिसमें उन्होंने lead role में Sidharth Malhotra और उनकी co-actress में Kiara Advani को रखा. Shershah movie में इनकी जोड़ी hit रही और लोगों ने भी इनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया।

Shershah movie के बाद तो ये दोनों एक दूसरे को लेकर बहुत serious हो गए और दोनों ने जल्द शादी करने का फैसला कर लिया। फिर 7 फरवरी साल 2023 को Jaisalmer के Suryagarh palace में कियारा और Siddharth शादी के बंधन में बंध गए. इनकी शादी की तस्वीरें जब social media पर viral हुई तो लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद की. तो friends ये थी love story कियारा और Siddharth की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *