Mamta Kulkarni Biography: क्या controversial एक्ट्रेस बिग बॉस 17 में शामिल होंगी?

Mamta-Kulkarni-Biography

Mamta Kulkarni Biography: लगता है बिग बॉस का सीजन 17 काफी धमाकेदार होने वाला है और इसके लिए मेकर्स कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट को भी शो में लाने वाले हैं. अब खबर है कि शो में 90 के दशक की पॉपुलर और कंट्रोवर्सिअल एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बिग्ग बॉस का हिस्सा बनने जा रही हैं.

गोविंदा, सनी देओल, अक्षय कुमार, नाना पाटेकर, सलमान खान से लेकर आमिर खान तक के साथ स्क्रीन शेयर करने और हिट फिल्म देने वाली ममता कुलकर्णी का ठिकाना फिलहाल भारत से मीलों दूर केन्या में बताया जाता है और अब वो इस रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने के लिए भारत आ सकती हैं. हालांकि ये कितना सच है ये अभी कहा नहीं जा सकता है क्योंकि भारत में ममता कुलकर्णी एक घोषित अपराधी भी हैं.

90 के दशक की बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी की रियल लाइफ काफी ट्रेजडी भरी रही है. फिल्म ‘तिरंगा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं ममता कुलकर्णी रातों रात मशहूर हो गई थीं. ‘चाइना गेट’,’वक्त हमारा है’ और ‘क्रांतिवीर’ जैसी कई फिल्मों से उन्होंने धमाल मचाया और फिर अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर गायब हो गयी.

Mamta Kulkarni Biography

Mamta Kulkarni Biography

हम अपनी कहानी में ममता कुलकर्णी के बचपन, फैमिली और एक्टिंग करियर के बारे में जानेंगे ही. साथ ही जानेंगे इनके शादी और दूसरे कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में भी. साथ ये भी आपको बताएँगे कि इन्ह्ने बॉलीवुड क्यों छोड़ना पड़ा था और इनके साध्वी या फिर योगिनीं बनने की सच्चाई क्या है.

ममता कुलकर्णी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

ममता कुलकर्णी का जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था. ममता एक मिडिल क्लास मराठी ब्राहण फॅमिली से आती है. इनके पिता मुकुंद कुलकर्णी महाराष्ट्र पुलिस में ऑफिसर थे. इनके माता नाम था मीरा कुलकर्णी और वो एक हाउसवाइफ थी. इनकी दो छोटी बहने हैं मिथिला कुलकर्णी और मौलिना कुलकर्णी।

ममता कुलकर्णी का एक्टिंग करियर

ममता कुलकर्णी की माँ खुद एक्ट्रेस बनना चाहती थी लेकिन वो किसी कारण से नहीं बन पायी। इसलिए उन्होंने ममता कुलकर्णी के बड़ी हो जाने पर उसे एक्टिंग और मॉडलिंग के लिए encourage किया। जिसकी जिसकी वजह से ममता को बहुत जल्द ही साल 1991 में साउथ इंडियन, तमिल भाषा की फिल्म “ननबरगल” में ब्रेक मिल गया. ये फिल्म सुपरहिट हो गयी और देखते ही देखते ममता कुलकर्णी साउथ की सुपरस्टार बन गयी.

इसके बाद ममता कुलकर्णी को हिंदी फिल्म के भी ऑफर्स आने लगे. साल 1992 में ममता ने दो हिंदी फिल्म साइन किया – मेरा दिल तेरे लिए और तिरंगा। इन दोनों फिल्मों में ममता का रोल तो छोटा था लेकिन उसकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आयी. लेकिन ममता कुलकर्णी को उसका असली स्टारडम मिला 1993 में. जब उनकी फिल्म आयी आशिक़ आवारा और इस फिल्म में उनके अपोजिट थे सैफ अली खान. ये फिल्म हिट रही और अब ममता के आगे फिल्मों की लाइन लग गयी.

दोस्तों अगर इंसान अचानक कामयाब हो जाता है तो वो ओवर कॉन्फिडेंट हो जाता है और इस ओवरकॉन्फिडेंट में वो कुछ गलतियां कर देता है. ममता कुलकर्णी के साथ भी ठीक ऐसा ही हुआ और उनके साथ कॉन्ट्रोवर्सीज का सिलसिला उनके साथ यहीं से शुरू हो गया।

उस दौर में एक मशहूर फिल्मी मैग्जीन हुआ करता था। स्टारडस्ट! इस मैगज़ीन के लिए ममता का एक बहुत बोल्ड फोटोशूट किया गया और मैगज़ीन फ्रंट पेज पर ममता का एक बहुत ही ज्यादा बोल्ड फोटो प्रिंट हुआ. ममता को लगा था की ये फोटो शूट तहलका मचा देगा! तहलका तो मचा! लेकिन तरीके से.

फ़िल्म इंडस्ट्री और आम जनता ममता का इस बोल्ड फोटोशूट से शॉक हो गई और ममता के खिलाफ़ प्रोटेस्ट होने लगा और लोगों ने ममता के खिलाफ़ केस भी दर्ज किया। ममता को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने पब्लिकली माफी मांगी और कोर्ट में ₹16,000 का जुर्माना भी भरा।

एक तरफ जहाँ लोगों ने ममता के खिलाफ़ प्रोटेस्ट किया, वहीं दूसरी तरफ लोगों को उनका ये फोटो शूट बहुत ज्यादा पसंद भी आया और स्टारडस्ट मैगज़ीन की कॉपी ओवर नाइट ही ब्लैक में बिकने लगी. साथ ही ममता की माफी ने सबके दिलों में उनके लिए प्यार जगा दिया और इसके बाद ममता ने कई फ़िल्में साइन कर ली और उसमें से कुछ फ़िल्म ब्लॉकबस्टर हिट्स थी जैसे बेकाबू, सबसे बड़ा खिलाड़ी, घातक और करण-अर्जुन।

नाइंटीज के दौर में ममता ने बॉलीवुड में राज किया। लेकिन कॉन्ट्रोवर्सीज ने उनका साथ नहीं छोड़ा। 1999 में एक फ़िल्म आयी थी और इस फ़िल्म का नाम था चाइना गेट, जिसे डायरेक्ट किया था राजकुमार संतोषी ने। इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान ममता कुलकर्णी ने फ़िल्म के डायरेक्टर यानी राजकुमार संतोषी पे एक संगीन आरोप लगाया सेक्शुअल हैरेसमेंट का। लेकिन राजकुमार संतोषी ने इन आरोप से इंकार कर दिया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है.

लेकिन जब फ़िल्म रिलीज हुई तो ममता के रोल को काट पिट के बहुत छोटा कर दिया गया था और उर्मिला मातोंडकर को ज्यादा अहमियत दी गई. जबकि उर्मिला पे सिर्फ एक ही गाना छम्मा-छम्मा शूट किया गया था. नतीजा ये हुआ कि इस पूरे वाकये के बाद बड़े-बड़े प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ममता से किनारा करने लगे। इसलिए ममता को आहिस्ता-आहिस्ता काम मिलना कम हो गया और कुछ समय बाद तो बंद ही हो गया और उनकी आखिरी फ़िल्म आई थी 2002 में और फ़िल्म का नाम था “कभी तुम कभी ना”

ममता कुलकर्णी की शादी के बारे में भी एक कंट्रोवर्सी ये है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड और ड्रग डीलर विक्की गोस्वामी के साथ शादी कर ली है। लेकिन ममता ने अपने एक इंटरव्यू में इस खबर को एक अफवाह बताया है।

ममता साल 2003 के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई. न्यूज़ की मानें तो 2006 में ममता कुलकर्णी और उनके बॉयफ्रेंड यानी विक्की गोस्वामी पर ड्रग ट्रैफिकिंग का इलज़ाम लगा था. इसलिए दोनों मुंबई से दुबई भाग गए। दुबई में भी दोनों पे ड्रग ट्रैफिकिंग का आरोप लगा और जेल भी हुई। 5 साल जेल में रहने के बाद विक्की गोस्वामी को 2017 में यूएस ले जाया गया. एक रिपोर्ट के अनुसार आजकल ममता अकेली केन्या में रहती है और एक योगिनी बन गयी है।

वो कहती हैं कि मैंने अपनी लाइफ में बहुत सारी गलतियाँ की हैं. लेकिन अब योगिनी बनने के बाद मैं अपने मन को और अपनी आत्मा को ब्यूटिफाइ करना चाहती हूँ।

उन्होंने अपने लाइफ पर एक किताब भी लिखी हैं और कहती हैं कि मैं एक हिंदुस्तानी हूँ, महाराष्ट्र में पैदा हुई हूँ और मैं एक दिन हिंदुस्तान जरूर वापस जाऊंगी।

बिग बॉस 17 में ममता कुलकर्णी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ममता कुलकर्णी इस वक्त केन्या में हैं और जोगन बन चुकी हैं. लेकिन खबरें हैं कि अब जल्द वह भारत लौट रही हैं और बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने जा रही हैं. हालांकि, शो के कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा प्रीमियर के दिन ही किया जाएगा.

आपको बता दें कि 51 साल ममता कुलकर्णी ने खुद के किसी ड्रग सिंडिकेट में जुड़े होने की खबरों को खारिज कर दिया था, लेकिन वो इस केस में भी प्रमुख आरोपी हैं और कथित तौर पर वो ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर हैं. ऐसे में भारत वापस आते ही उनके गिरफ्तार होने का आशंका भी है.

इसलिए बिग बॉस में इनके शामिल होने की जो फिलहाल अफवाह चल रही है वो तो शो के प्रीमियर के दिन ही पता चल पायेगा।

इसे भी पढ़ें:

Mumbai Crime: Minor Boy Sexually Assaulted By Mother’s Friend

Ashi Singh Biography, मीत fame आशी सिंह है इतनी educated, जाने इनकी Net Worth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *