Manisha Rani Biography: अपने नए स्टोरी में हम बात करेंगे बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी के बारे में. मनीषा अपनी अलग सी आवाज, कॉमेडी वीडियो और क्यूटनेस की वजह से इंटरनेट पर इतनी फेमस हुई है कि आज उन्हें हर इंटरनेट यूजर जानता है. उन्हें ज़ी टीवी के डांसिंग रियलिटी शो डीआईडी सीज़न 5 में भी देखा जा चूका है और अब वो पहुँच चुकी है सबसे ज्यादा फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में.
इस स्टोरी में हम जानेंगे कि कैसे बिहार के एक गाँव की लड़की ने इतना नाम और शोहरत हासिल किया और जानेंगे उनके बारे में और भी कई सारे इंटरेस्टिंग बातें।
Manisha Rani Biography
मनीषा रानी का जन्म 10 जून 1994 को बिहार के मुंगेर जिला के एक छोटे से गाँव में हुआ. मनीषा का निक नेम लवली है जो उनकी फैमिली उन्हें बोला करती है. मनीषा की फॅमिली में इनके माता-पिता के अलावा, 3 बहने है.
मनीषा के पिता का स्काय किंग नाम से एक कूरियर ऑफिस है. मनीषा की पूरी फैमिली बहुत ज्यादा सपोर्टिव है. बचपन से ही मनीषा गजब के कॉन्फिडेंस वाली लड़की रही है.
मनीषा रानी ने स्कूल के समय से ही ये तय कर लिया था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी और ये बात वो अपने घर पर भी बोला करती थी. मनीषा ने मुंगेर से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वो अपने सपने पूरे करने के लिए कोलकाता चली गयी.
जब मनीषा रानी पहली बार घर से निकली तो इनके माँ-पापा बहुत ज्यादा इमोशनल थे और डर भी रहे थे. क्योंकि अभी तक मनीषा कभी अकेली नहीं गयी थी. उन्हें डर तो था पर अपनी बेटी की हिम्मत पर पूरा भरोसा भी था. मनीषा एक अच्छी डांसर तो थी लेकिन फिर भी उन्होंने कोलकाता जाकर डांस की ट्रेनिंग ली जिससे उनका डांस और बेहतर हो जाए.
उस समय मनीषा की उम्र 20 साल थी. मनीषा ने कोलकाता से ही डांसिंग रियलिटी शो Dance India Dance Season 5 का ऑडिशन दिया। जहां उनका सिलेक्शन तो हो गया पर टीवी राउंड के ऑडिशन उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया. फिर भी मनीषा ने अपनी बातों से वहाँ बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया।
ऑडिशन वाली क्लिप को इंटरनेट पर भी खूब पसंद किया गया. लेकिन इसके बाद मनीषा को कही भी काम नहीं मिला। कुछ समय तक काम ढूंढने के बाद वो अपने गाँव चली आयी और 2 साल तक अपने गाँव में ही रही.
साल 2018 में जब इंडिया में टिक टॉक फेमस हो रहा था. उसी समय मनीषा भी टिक टॉक पर अपनी वीडियो डालने लगी. टिक टोक का सफर मनीषा का मार्च 2018 से शुरू हुआ. पहले तो उन्होंने डांस और लिप्सिंग वीडियो बनाए जिस पर कोई रिस्पांस नहीं आया. पर एक दिन जब उन्होंने अपनी वौइस् का वीडियो डाला तो वो वीडियो वायरल हो गया.
इसके बाद वो मशहूर होती चली गई. उन्हें इतना फेम मिला कि साल 2019 में उन्हें एक गुड़िया नाम की टीवी शो में भी काम करने का मौका मिला। हालांकि इस शो में उनका रोल बहुत छोटा था. इसलिए कुछ दिन काम करने के बाद वो शो से अलग कर दी गई.
दूसरे तरफ टिक टॉक पर मनीषा की वौइस् पर कई सेलेब्रिटीज भी वीडियो बनाते थे जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर और ज्यादा प्रसिद्धि मिलती गई. अब वो एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन चुकी थी. कुछ समय बाद एक दिन मनीषा को पता चला कि कपिल शर्मा शो में कार्तिक आर्यन आने वाले हैं.
मनीषा रानी कार्तिक की बड़ी फैन है इसलिए वो कार्तिक को देखने के लिए दर्शक बनकर कपिल के शो में पहुँच गयी. कपिल अपने शो में शामिल दर्शकों की बात शो में आने वाले सेलिब्रिटीज से करवाते हैं. उस एपिसोड में कुछ दर्शक बुलाई गयी. जिनको अपनी आवाज में कुछ डायलॉग बोलने थे.
जब मनीषा का नंबर आया तो उन्होंने अपने डायलॉग्स से और बातों से उस शो में महफ़िल लूट लिया। हर किसी को वो बहुत पसंद आयी.
मनीषा के कॉन्फिडेंस की तारीफ खुद कपिल शर्मा ने की और बोला आप बहुत मजेदार हो. कपिल शर्मा शो के मनीषा वाली क्लिप सोनी टीवी ने अलग से यूट्यूब पर अपलोड किया जो काफी ज्यादा वायरल हुई और मनीषा यहाँ से और भी ज्यादा मशहूर हो गयी और इसी प्रसिद्धि की वजह से मनीषा रानी को मिला मौका Bigg Boss OTT का हिस्सा बनने का.
अब मनीषा के बारे में कुछ और मजेदार बातें जान लेते है. मनीषा ने एक इंटरव्यू में बोला था कि उनका सपना है कि वो Bigg Boss के घर में जाए और अब Manisha का वो सपना पूरा हो चूका है. वो Bigg Boss OTT के घर में है.
अभी Manisha के Instagram पर लगभग 5 million से ज्यादा followers है. उनका एक YouTube channel भी है जिस पर उनके 2 million plus सब्सक्राइबर्स है.
Manisha को ट्रेवल करना बहुत पसंद है और कई सारी जगहों पर वो घूमने जाती रहती है. बात करें मनीषा के relationship status की तो वो फिलहाल single है और अपने career पर पूरा focus कर रही है.
बात करें मनीषा के height की तो उनकी height 5 feet 2 inches और body weight लगभग 55 kg है तो friends ये थी life story और बायोग्राफी social media influencer Manisha Rani की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।