21 साल के युवा खिलाड़ी ने आईपीएल में बना डाला महा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला बना पहला बल्लेबाज, Rahmanullah Gurbaz in IPL 2023

Rahmanullah Gurbaz in IPL 2023

Rahmanullah Gurbaz in IPL 2023: कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 81 रनों से जीत दर्ज की है। वहीं मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के एक युवा बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। वही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस बल्लेबाज ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है।

Rahmanullah Gurbaz in IPL 2023

Rahmanullah Gurbaz in IPL 2023

इस खिलाड़ी ने बनाया महा रिकॉर्ड

दरअसल हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की जो कि आई पी एल 2023 में केकेआर की ओर से खेल रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में रहमानूल्लाह गुरबाज ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। बता दें कि वह आईपीएल का अपना दूसरा ही मैच खेल रहे थे।

जिसमें उन्होंने 44 गेंदों में छह चौके और 3 छक्के लगाते हुए 57 रन बना डाले। बता दें कि इसके साथ ही वह अपने देश अफगानिस्तान से आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

आईपीएल में अभी तक खेले दो मुकाबले

दरअसल रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल में अभी तक मात्र 2 मुकाबले खेले हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में रहमानूल्लाह गुरबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 2 मैच खेलते हुए गुरबाज ने 79 रन बनाए हैं। जिसमें आरसीबी के खिलाफ खेली गई 57 रनों की पारी उनका सर्वाधिक स्कोर है।

मैच में शार्दुल ठाकुर ने किया शानदार प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले में केकेआर के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की। इस दौरान शार्दुल ठाकुर ने 29 गेंदों में 68 रन बना डाले। बता दे कि शार्दुल के बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले। शार्दुल की पारी की बदौलत कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 205 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जिसे आरसीबी प्राप्त नहीं कर पाई और 81 रनों से यह मुकाबला हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *