रीम शेख के जिंदगी की असली सच्चाई, Reem Sheikh Biography in Hindi, Struggle & Success of TV Actor Reem Sheikh

Reem Sheikh Biography

Reem Sheikh Biography: रीम शेख एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से भारतीय टेलीविजन और हिंदी सिनेमा में अपने acting के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने मुख्य रूप से टीवी इंडस्ट्री और हिंदी फिल्म में काम किया है. “ना मैंने कुछ कहा, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, तुझसे है राबता और फना: इश्क में मरजावां जैसे सीरियल और गुल मकई जैसे फिल्म में उन्होंने काम किया हैं।

आज की स्टोरी में हम बात करेंगे serial “तुझसे है राब्ता में” 16 साल की उम्र में अपनी acting से सबको दीवाना बना देने वाली actress Reem Sheikh के बारे में. Reem जिन्हें लोग Reem के नाम से कम, Kalyani के नाम से ज्यादा जानते है.

जी हाँ दोस्तों मात्र 16 साल की उम्र में Reem Sheikh ने TV industry में अपना एक बड़ा नाम बना लिया था और फिलहाल वो उनके serial “इश्क़ में घायल” के लिए जानी जा रही है.

Reem Sheikh Biography in Hindi

Reem Sheikh Biography

दोस्तों इस नए स्टोरी में हम Reem की success story के बारे में तो बात करेंगे ही साथ ही जानेंगे उनके बारे में और भी कई interesting बातें।

रीम शेख का शुरुआती जीवन, शिक्षा और उनका परिवार

रीम शेख का जन्म 8 सितंबर 2002 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ. रीम की family में इनके माँ-पापा हैं. रीम अपने parents की single child हैं. रीम शेख के फादर का नाम समीर शेख हैं और इनकी माँ का नाम शीतल शेख हैं. रीम ने अपनी schooling ज्ञान केंद्र स्कूल, लोखंडवाला, मुंबई से पूरी की. रीम पढ़ाई में शुरू से ही अच्छी थी और सारे subject में अच्छे marks लाती थी. लेकिन math में वो हमेशा से weak थी.

रीम के parents ने उन्हें बहुत ही लाड और प्यार से पाला और इसलिए Reem बचपन में काफी जिद्दी थी और उनकी जिद की वजह थी रीम की माँ Reem को कभी-कभी डांट दिया करती थी और उनकी डांट की वजह से Rim को लगता था कि माँ तो मुझसे बिलकुल भी प्यार नहीं करती।

बचपन में Reem से अगर कोई तेज आवाज में बात करता था या डांट देता था तो रीम सहम जाती थी. Reem अपने parents की लाड़ली बेटी होने के साथ-साथ एक जिम्मेदार बेटी भी है. भले ही Reem ने अपनी पढ़ाई एक अच्छे school से complete की है. लेकिन Reem को English बोलने का ज्यादा शौक नहीं है. Reem के पहले teacher उनके father रहे जो हमेशा उन्हें इस बात के लिए डांटते थे कि Reem English में बात करो.

रीम शेख का एक्टिंग में डेब्यू

दोस्तों Reem जब छोटी थी तो TV में गाना चलाकर अपनी mummy का दुपट्टा ओढ़कर dance किया करती थी और तभी से Reem के father ने decide कर लिया कि वो रिम को एक्टिंग लाइन में ले जाएंगे। इसके बाद रिम के फादर ने उन्हें ऑडिशन पर ले जाना शुरू कर दिया। रिम जहाँ भी ऑडिशन देने जाती, वहां उन्हें reject कर दिया जाता था. रिम ने काफी सारे ऑडिशन दिए और हर जगह rejection ही face किए.

सीरियल “नीर भरे तेरे नैना देवी” में रीम का रोल

साल 2010 में सिर्फ 8 साल की उम्र में इमेजिन टीवी के सीरियल Neer Bhare Tere Naina Devi (नीर भरे तेरे नैना देवी) में रिम को देवी का रोल प्ले करने का मौका मिला। जब रिम ने ये टीवी शो किया तब इनके पास गाड़ी नहीं थी. दिसंबर की ठंड में सुबह साढ़े 5 बजे अपने papa के साथ वो scooty पर travel करके shoot पर जाती थी. Reem कहती है वो पल Reem के लिए बहुत ही यादगार है.

Reem Sheikh Biography in Hindi
Reem Sheikh Biography in Hindi

रीम शेख का टीवी करियर

Reem ये भी कहती है कि उन पलों को ये कभी नहीं भुला सकती। इस show में इनकी acting को काफी ज्यादा पसंद किया गया और उससे Reem को पहचान भी मिल गयी. इसके बाद Reem को कई role मिले। उन्होंने मिया जी और साहब, खेलती है जिंदगी आँख मिचौली, संकट मोचन महाबली, ये वादा रहा, best of luck Nikki, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai और चक्रवर्तीन Ashoka Samrat जैसे TV shows में as a child artist काम किया।

जब रीम शेख के टीवी करियर पर लगा ब्रेक

इन serials को करने के बाद Reem को 2 साल तक कोई काम नहीं मिला। उन 2 सालों में Reem ने कम से कम 10 से भी ज्यादा audition दिए थे. लेकिन इन्हें हर जगह से reject कर दिया गया और अब Reem को लगने लगा था कि मैं अपना career acting में नहीं बना पाऊँगी और इसलिए उन्होंने acting छोड़ने का फैसला लिया। लेकिन Reem के father ने उनसे बोला कि तुम इतनी आसानी से हार नहीं मान सकती और तब जाकर Reem को समझ आया कि अभी मुझे और ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है.

इसके बाद Reem बिना कुछ सोचे समझे serial “तुझसे है राब्ता” के लिए audition देने चली गयी. इस TV show के लिए Reem ने कम से कम 3 बार से भी ज्यादा audition दिए. जिसके बाद Reem का act पसंद करते हुए उन्हें lead role के लिए select कर लिया गया. ये TV show Zee TV पर 2018 में आया तब रीम सिर्फ 16 साल की थी और इस सीरियल में वो शहबाज अज़ीम के अपोजिट एक्टिंग करती थी इसलिए इन दोनो की बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी थी.

इसलिए फिर कुछ ऐसे rumours आने लगे कि रिम और शाहबाज एक दूसरे को date कर रहे हैं. रीम और शहबाज सूट के दौरान अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटो पोस्ट किया करते थे. लेकिन ये rumours पूरी तरह से fake थे कि वो दोनों relationship में हैं. क्योंकि शहबाज और रीम एक दूसरे को अच्छा दोस्त मानते थे और इस बात का उन्होंने खुलासा भी किया।

साल 2020 में रीम को luckily एक movie में काम करने का मौका मिला। जिसका नाम था Gul Maki ये एक biopic movie थी. जिसमें मलाला युसूफ जय की कहानी को दिखाया गया. साल 2022 में Reem ने serial “फना-इश्क़ में मरजावा” में as a lead role काम किया और इस serial से Reem को audience का बहुत ज्यादा प्यार मिला। Reem कई music videos मे भी काम कर चुकी है और कई छोटे-मोठे रोले भी कर चुकी है.

दोस्तों फरवरी 2023 में रीम का एक और टीवी शो “इश्क़ में घायल” on air हुआ और वो इस सीरियल में भी काफी ज्यादा पसंद की जा रही है और इस सीरियल में इनके साथ को actor करण कुंद्रा और गश्मीर महाजन ही नजर आ रहे है.

आप ये भी पढ़ सकते हैं:

Who is Kiran Navgire: किरण नवगिरे कौन है जिसने WPL 2023 के अपने पहले मैच में UP Warriortz की तरफ से शानदार 53 रन बनाया Gujrat Giants के खिलाफ

Singapore Case Study: सिंगापुर इतना अमीर देश कैसे बना? How Singapore Became So Rich, How Singapore became Asia’s No.1 Country?

Interesting Facts About Reem Sheikh

चलिए दोस्तों अब जान लेते है रिम शेख से जुड़ी कुछ और interesting बातें रीम “खतरा-खतरा-खतरा” और बिग बॉस 16 में as a guest के तौर पर नजर आ चुकी है. रिम को जेनिफर विंगेट का माया वाला role बहुत ही ज्यादा पसंद है और वो चाहती है कि एक बार ऐसा role उन्हें भी मिले।

Reem ने जब पहली बार TV पर Justin Bieber को देखा। हालांकि तब इन्हें ये नहीं पता था कि ये कौन है. लेकिन तभी से वो इनके first celebrity crush बन गए. Reem का favorite colour white है और इसलिए वो white colour की dressing में ज्यादा नजर आती है.

Reem जब 6 साल की थी तब उनका पहला photoshoot हुआ. वहाँ उनको उनकी first salary 300 रूपए मिली थी. Reem अपने parents को अपना दोस्त मानती है और वो उनके साथ अपना हर secret share करती है.

Reem सुबह जल्दी उठना, walk करना और gym करना पसंद करती है. focus करे अगर इनके relationship की तरफ तो Reem फिलहाल single है और अभी वो अपने career पर पूरा focus कर रही है. तो friends ये थी Life Story actress Reem Sheikh की उम्मीद है, इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी। कमेंट में जरूर बताये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *