Shikhar Dhawan on Orange Cap Race: आई पी एल 2023 में लगातार एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बता दें कि हर मैच में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सामने आ रहे हैं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने विस्फोटक अंदाज में प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप की रेस में अपना नाम भी दर्ज करवा लिया है। तो वहीं दूसरी ओर नाथन एलिस ने मुकाबले में 4 विकेट लेते हुए सभी को हैरान कर दिया है। बता दें कि आई पी एल 2023 में अब तक केवल 8 मुकाबले खेले गए हैं। इसी बीच ऑरेंज और पर्पल कैप को लेकर खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
Shikhar Dhawan on Orange Cap Race
युवा खिलाड़ी कर रहे बेहतरीन प्रदर्शन
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड शुरुआती मुकाबले से ही अपने बल्ले से दम दिखा रहे हैं। तो वही गुजरात के साईं सुदर्शन तथा पंजाब के प्रभसिमरन सिंह भी बेहतरीन अंदाज में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ने भी पहले ही मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा जोश बटलर भी अभी अच्छी ले में दिखाई दे रहे हैं।
ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इस बार ऑरेंज कैप कौन सा खिलाड़ी ले जाएगा। बता दें कि अभी इस टूर्नामेंट में कई मुकाबले बाकी है ऐसे में इस टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी प्रदर्शन में निरंतरता बनाते हुए बाकी खिलाड़ियों से बेहतर करेगा। उसे ही ऑरेंज तथा पर्पल कैप मिलेगी। आइए अब हम आपको ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के अब तक के प्रबल दावेदारों के बारे में बताते हैं।
आप इसे भी पढ़ सकते हैं:-
IPL इतिहास के 10 सबसे यादगार पल, Most Memorable Moments in History of IPL
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे टॉप 5 बल्लेबाज
- ऋतुराज गायकवाड (चेन्नई सुपर किंग्स)- 2 मैच, 149 रन
- काईल मेयर्स (लखनऊ सुपरजाइंट्स) – 2 मैच, 126 रन
- शिखर धवन (पंजाब किंग्स) – 2 मैच, 126 रन
- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) – 2 मैच, 96 रन
- डेविड वार्नर (दिल्ली कैपिटल्स) – 2 मैच 93 रन
पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे टॉप 5 गेंदबाज
- मार्क वुड( लखनऊ सुपरजाइंट्स) – 2 मैच 8 विकेट
- राशिद खान (गुजरात टाइटंस) – 2 मैच पांच विकेट
- रवि बिश्नोई (लखनऊ सुपरजाइंट्स) – 2 मैच पांच विकेट
- नाथन एलिस (गुजरात टाइटंस) – 2 मैच पांच विकेट
- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) – 2 मैच 5 विकेट
गौरतलब है कि आई पी एल 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद में जो खिलाड़ी इस लिस्ट में टॉप पर रहेगा। उन्हें ऑरेंज कैप या पर्पल कैप विजेता घोषित किया जाएगा। बता दें कि अभी तक आईपीएल इतिहास में डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप हासिल की है।