तान्या शर्मा कभी कैमरा के सामने शर्माती थी और आज है टीवी इंडस्ट्री की स्टार एक्ट्रेस, Tanya Sharma Biography in Hindi

Tanya-Sharma-Biography-in-Hindi

Tanya Sharma Biography: इस स्टोरी में हम बात करेंगे actress और मॉडल तान्या शर्मा के बारे में. तान्या ने टीवी industry में अपने talent और look से अलग ही पहचान बनाई है.

दोस्तों इस स्टोरी में हम जानेंगे एक business women बनने का सपना देखने वाली तान्या ने acting में कदम क्यों रखा? कैसे उन्होंने साथ निभाना साथिया और ससुराल सिमर का टीवी शो तक का सफर तय किया। साथ ही जानेंगे उनकी personal life से जुड़ी कई interest बातों के बारे में.

तान्या का जन्म 25 सितम्बर 1995 को फरीदाबाद उत्तरप्रदेश में हुआ था. तान्या की family में कुल चार लोग है. उनके माँ पापा और उनकी एक elder sister जिनका नाम कृतिका शर्मा है. कृतिका शर्मा भी टीवी industry की एक famous actress है.

Tanya Sharma Biography in Hindi

तान्या का जन्म जरूर फरीदाबाद में हुआ था पर क्योंकि उनके पापा एक गवर्नमेंट officer है तो उनका transfer Mumbai हो गया था. इसलिए इनके जन्म के कुछ time बाद ही इनके पापा पूरी family के साथ मुंबई आ गए.

तान्या ने अपनी शुरुआती स्कूली पढ़ाई के दौरान ये तय किया था कि वो बड़ी होकर एक business वीमेन बनेंगी। लेकिन उनकी माँ चाहती थी कि उनकी बेटियाँ बहुत famous हो. इसलिए कम उम्र से ही Tanya की बड़ी बहन ने acting के लिए audition देना start कर दिया था. Tanya बताती है कि वो अपनी schooling के दौरान emotional लेकिन बहुत ही नटखट लड़की थी और वो class में पंखे के नीचे बैठने के लिए पेट दर्द का बहाना भी बनाया करती थी.

Tanya बताती है कि वो बचपन में Camera Shy person थी. उन्हें photo तक खिंचवाने का confidence नहीं था. वो बचपन में बहुत रोया करती थी मतलब उन्हें रोने के लिए बहाना चाहिए होता था. बात करें तान्या के career की तो जब उनकी sister को जय श्री कृष्णा शो में राधा का किरदार निभाने का मौका मिला तो उनका fame देखकर तान्या acting की तरफ आकर्षित हुई.

तान्या की sister को पब्लिक में बहुत प्यार मिलने लगा था और यही सब देखकर तान्या ने तय किया कि वो भी acting field में ही जाएंगी। फिर उन्होंने audition देना start कर दिया। उस समय Tanya school में ही पढ़ती थी. Tanya को पहला काम एक TV commercial के तौर पर मिला इसमें वो Disney Princess बनी. इस काम के लिए उन्हें 5 हजार रुपए मिले थे. इसके बाद उन्हें एक Telugu movie में select कर लिया गया था. लेकिन उनके बोर्ड के exam की वजह से Tanya ने वो movie नहीं की. फिर schooling complete होने के बाद उन्हें एक TV show अफसर बिटिया में side role के लिए select किया गया.

इस show में Tanya ने Chanchal नाम से एक महत्वपूर्ण रोल प्ले किया था. अफसर बिटिया में तान्या ने एक साल काम किया और इसके बाद उन्हें और भी कई टीवी शोज में छोटे-छोटे रोल करने को मिले। ये शो थे देवों के देव महादेव, फियर फाइल्स, इट्स कॉम्प्लिकेटेड और ये है आशिकी। साल 2015 में तान्या को उनकी लाइफ का बहुतब ड़ा ब्रेक थ्रू मिला। जब उन्हें select किया गया फेमस टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में. इस शो में तान्या ने मीरा मोदी नाम का side रोल किया था.

ये side रोल जरूर था लेकिन बहुत important था. इसीलिए तान्या को इस शो से टीवी इंडस्ट्री में बहुत बड़ी पहचान मिली। इस शो में तान्या ने साल 2015 से 2017 तक काम किया। साल 2018 में तान्या को अपना सा और कौन है? शो में नजर आईं. साल 2019में तान्या ने लाल इश्क और उड़ान सीरियल में काम किया था.

उड़ान में जो सानवी का कैरेक्टर उन्होंने प्ले किया वो काफी पसंद किया गया था. साल 2021 में तान्या को ससुराल सिमर का सीजन टू में काम करने को select किया गया. इस शो में वो रीमा और छाया का रोल प्ले कर रही है और इस शो में उन्हें उनकी acting के लिए बहुत तारीफ मिल रही है.

दोस्तों एक टाइम ऐसा था जब तान्या को फोटो खींचने तक का कॉन्फिडेंस नहीं था. लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को ऐसा improve किया कि आज वो टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस है और आज उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है.

चलिए दोस्तों तान्या के बारे में और interesting बातें जान लेते हैं। तान्या ने एक तेलगु फिल्म love status में भी काम किया है।

तान्या का relationship status फिलहाल तो सिंगल ही है. पर उनके साथ ही एक्टर करण शर्मा उनके close फ्रेंड है। तान्या को दोस्तों के साथ time spend करना और दोस्तों से बातें करना बहुत पसंद है.

बात करें तान्या की qualification की तो उन्होंने बीएमएम में ग्रेजुएशन और मीडिया and entertainment में post graduation की है. तान्या अपनी माँ को ही अपनी strength और inspiration बताती है.

To Know More About Tanya Sharma Watch this Video:

तान्या अपने बारे में एक interesting fact बताती है कि उन्हें दूसरी लड़कियों की तरह कॉकरोच और छिपकली से बिलकुल डर नहीं लगता। कॉकरोच को तो वो हाथ से भी पकड़ लेती है, उन्हें hill station जाने में बहुत डर लगता है. लेकिन उन्हें horror movies देखते हुए बिलकुल भी डर नहीं लगता।

तान्या की बचपन में एक बहुत गंदी आदत थी वो लोगों को रंग देखकर पसंद करती थी. मतलब वो गोरे रंगों के लोगों को ही दोस्त बनाती थी. लेकिन अब वो कहती है ये मेरी बहुत बड़ी गलती थी. उसके लिए मैं सभी fans से माफी माँगती हूँ.

Tanya को shoes खरीदना बहुत पसंद है. साथ ही उन्हें अपने बालों से बहुत प्यार है. Tanya की height की बात करें तो उनकी height पाँच feet पाँच inch और body weight फिलहाल fifty-two kg है.

Tanya का एक YouTube channel है Sharma sisters के name से इस channel पर Tanya और उनकी sister Kritika blog video डालती है. Tanya के YouTube पर लगभग 30 लाख से ज्यादा subscribers है.

इसके अलावा तान्या इंस्टाग्राम पर भी बहुत active रहती है. Instagram पर उनके 3.5 million plus followers है. उन्हें Instagram reels बनाना भी बहुत पसंद है. तो friends ये थी life story Tanya Sharma की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *