Vaishali Chaudhary Khutail Biography in Hindi: वैशाली चौधरी खुटैल एक डांसर, मॉडल और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर है. उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ियाबाद की रहनेवाली वैशाली आजकल लगातार सोशल मीडिया पर वायरल है. आज के इस स्टोरी में हम बात करेंगे कि कैसे एक जाट फैमिली से निकलकर वैशाली ने सोशल मीडिया पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया.
वैशाली चौधरी खुटैल की जीवनी
वैशाली चौधरी खुटैल का जन्म 7 May 1997 को उत्तरप्रदेश के ग़ज़िआबाद के पास रईसपुर गांव में हुआ था. वैशाली का निक नाम VISH है. इनके फैमिली में इनके मम्मी पापा के अलावा एक भाई और एक बहन है. इनके भाई का नाम आर्यन चौधरी है. इन्होने अपनी स्कूलिंग ग़ज़िआबाद से ही कम्पलीट किया है. वैशाली ने ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर चुकी है. फिलहाल इनकी फॅमिली ग़ज़िआबाद में रहती है.
वैशाली चौधरी खुटैल की करियर
इन्होने काफी कम उम्र से डांस सीखना शुरू कर दिया था. स्कूल के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू किया और साथ ही साथ ये as a कोरियोग्राफर भी काम करने लगी थी.
इंस्टग्राम पर आने से पहले वैशाली ऐसी ही टाइम पास के लिए टिक टोक पर कभी-कभी वीडियो बनाया करती थी. बाद में जब इनकी स्कूलिंग कम्प्लीट हुई तो उसके बाद फिर ये इंस्टग्राम पर रील्स वीडियो बनाने लगी. दुल्हन के गेट अप में जब इन्होने बुलेट चलाते हुए एक रील वीडियो इंस्टग्राम पर डाला तो वो वीडियो रातों रात वायरल हो गयी और फिर इसके बाद इनकी pupularity लगातार बढ़ती चली गयी. दुल्हन के भेष में बुलेट की सवारी करते हुए वैशाली चौधरी खुटैल का वो वायरल वीडियो आप यहाँ पर देख सकते हैं.
https://www.instagram.com/reel/ChtN_vjpInP/?utm_source=ig_web_copy_link
इन्होने कई सारे हरियाणवी और पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है. इनमें में से कुछ प्रमुख है, दहशत, स्पीकर, mad, हरयाणा वाला छोरा, bell bottom, jhanjhar, kaynaat, didi tera devar, dil ka jangla और bholenath ahlan aali re, इन सांग्स को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.
आजकल ये कंट्रोवर्सी में फंस गयी है. इन्होने अपना एक रील वीडियो ग़ज़िआबाद के पास एक एलिवेटेड हाईवे पर अपनी कार रोककर, उसके सामने रिकॉर्ड किया है. वीडियो काफी अच्छा बना है और जिसकी वजह से ये रील वीडियो वायरल भी हो गया है.
वायरल होने बाद कुछ लोगों इस वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से ही उत्तर प्रदेश पुलिस तक पहुंचा दिया और उत्तरप्रदेश पुलिस ने एक busy हाईवे पर वीडियो बनाने के लिए 17000 का जुर्माना लगाया है और पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. जिसे आप यहाँ पर देख सकते हैं.
वैशाली चौधरी खुटैल और उत्तरप्रदेश पुलिस दोनों को सोशल मीडिया यूजर्स से इस घटना के लिए ट्रोल कर हैं जिसकी वजह से ये वीडियो और भी वायरल हो रहा है. ये वायरल वीडियो आप यहाँ पर देख सकते हैं.
https://www.instagram.com/reel/CntuPEzgK_h/?utm_source=ig_web_copy_link
अगर आप वैशाली चौधरी खुटैल के बारे में और 17000 का चालान कटने वाली घटना के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को जरुर देखें।
वैशाली चौधरी खुटैल के Physical Stats
वैशाली की हाइट 5 feet 7 inch है और इनका वेट फिलहाल 52 Kg है. इनका eye color और hair color brown है. इनका स्किन कलर फेयर है. इन्होने अपने बॉडी पर tatto भी बनवा रखा है.
Relationship Status of Vaishali Chaudhary Khutail
वैशाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले वो एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन फिलहाल वो सिंगल है और अपने करियर पर पूरा ध्यान लगाए हुए है.
वैशाली चौधरी खुटैल के आमदनी और नेटवर्थ
वैशाली के पास फिलहाल एक सुजुकी की स्विफ्ट कार और एक रॉयल एनफील्ड की बुलेट बाइक है. इनके आमदनी का मुख्य स्त्रोत modeling, sponsorship और paid advertisements है. वैशाली चौधरी खुटैल का नेट वर्थ फिलहाल 60 लाख है.
Interesting Facts About Vaishali Chaudhary Khutail
वैशाली का favroute सिंगर नेहा कक्कर है. इन्हे पालक पनीर, चॉकलेट्स और पिज़्ज़ा खाना बेहद पसंद है. डांसिंग और ट्रैवेलिंग अलावा इन्हे फिट रहने के लिए Gym करना बेहद पसंद।
वैशाली चौधरी खुटैल के सोशल मीडिया एकाउंट्स
Vaishali Chaudhary Khutail Instagram: Click Here To Follow Vaishali_Chaudhary_Khutail on Instagram
Vaishali Chaudhary Khutail YouTube: Click Here To Follow Vaishali_Chaudhary_Khutail on YouTube
To Know More About Vaishali Chaudhary Khutail: Rupees 17K Challan Comes All The Way:Girl Posing on Highway