इंडिया के ये हैं 7 सबसे महंगे होटल, एक रात का किराया इतना कि इंसान मालदीव घूमने का सपना कर ले पूरा, Seven Most Expensive Hotels in India

Seven Most Expensive Hotels in India

Seven Most Expensive Hotels in India: भारत अपनी कई खूबसूरत चीजों, महलों और सुन्दर जगहों के लिए जाना जाता है. इस देश की सुंदरता में जो सबसे ज्यादा चार चांद लगाते हैं, वो हैं यहां के आलीशान महलनुमा और महंगे होटल (Most Expensive Hotels in India). भारत के इन महंगे होटल्स में एक रात का किराया इतना है कि आप अपनी पूरी फैमिली के साथ एक विदेश ट्रिप तो प्लान करके और विदेश घूमकर वापस भारत आ सकते हैं.

7 Most Expensive Hotels in India

अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर हमारा देश भारत को धरती पर स्वर्ग से कम नहीं माना जाता है। भारत में मौजूद पहाड़ी, घाटियां, झील, समुद्री तट, इत्यदि इस देश की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम करते हैं। यहाँ पर आनेवाले पर्यटकों की दीवानगी का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि यहां साल भर में लगभग 1 करोड़ से भी ज्यादा विदेश सैलानी घूमने के लिए और एक्स्प्लोर करने के लिए भारत आते हैं।

विदेशों पर्यटकों के नजरों में बड़े आन-बान-शान से शामिल होते हैं भारत के ये सबसे महंगे होटल। जिनके एक दिन किराया इतना है कि इंसान अपना विदेशी ट्रिप का सपना पूरा कर लें। महंगे होने के साथ-साथ इन होटल्स की लग्जरी क्या होती है, इसका उदाहरण सिर्फ और सिर्फ आपको इन्हीं होटलों में रहकर ही देखने को मिल सकता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको भारत के सबसे महंगे होटलों के बारे में सारी चीजें बताते हैं:

ओबेरॉय अमरविलास, आगरा (The Oberoi Amarvilas, Agra):

ताजमहल से 600 मीटर की दूरी पर मौजूद है आगरा शहर में मौजूद ये आलीशान होटल। खास और रोमांटिक बात तो ये है कि ओबेरॉय अमरविलास होटल से आप ताजमहल का भी दीदार कर पाएंगे। सोचने वाली बात ये है की जिस होटल से ताजमहल दिखाई देता हो, उस होटल के एक रात का किराया कितना होगा? अंदाजा नहीं लगा सकते न? तो आइये हम आपको बता देंते है, इस होटल में 1 रात का किराया मिनिमम 25 हजार से शुरू होकर और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तक जाता है, सेवाओं में लक्ज़री बढ़ेगी तो अपने आप होटल का टेर्रिफ भी बढ़ जायेगा.

रामबाग पैलेस, जयपुर (Rambagh Palace, Jaipur):

 
पुराने समय से जयपुर अपनी शाही चीजों के लिए जाना जाता रहा है. ठीक उसी तरह, इस शहर का खूबसूरत और भारत का सबसे महंगा होटल रामबाग पैलेस अपनी आलीशान मेहमान नवाजी के लिए अपनी ख्याति रखता है। 1835 में रामबाग पैलेस का निर्माण हुआ था. इस पैलेस को बाद में होटल में तब्दील कर दिया गया था। इस शाही होटल में 33 शानदार सुइट हैं. इसके साथ साथ इसका खूबसूरत डाइनिंग हॉल किसी सपने की महल से कम नहीं है। इस होटल में रुकने के लिए 1 रात का किराया मिनिमम 24 हजार रुपए और मैक्सिमम 4 लाख रुपये के आसपास तक जाता है।

उम्मेद भवन पैलेस होटल, जोधपुर (Umaid Bhawan Palace, Jodhpur):

1928 और 1943 के बीच जोधपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी चित्तर, पहाड़ी पर उम्मेद भवन पैलेस का निर्माण किया गया था। ये 5 स्टार होटल को एक ऐसी जगह पर बनाया गया है, उस जगह पर जाने का सपना हर सैलानी का रहता है, जो जोधपुर घूमने आते है। वर्तमान में इस पैलेस को 3 हिस्सों में बांटा गया है, एक ‘शाही निवास’, दूसरा लग्जरी होटल और तीसरे हिस्से में म्यूजियम है। यहां एक का किराया 21 हजार और मैक्सिमम लगभग 4 लाख रुपये है।

ताज फलकनुमा पैलेस होटल, हैदराबाद (Taj Falaknuma Palace Hotel, Hyderabad):

हैदराबाद सिटी में मौजूद ये लग्जरी होटल एक पुराने शाही महल के अंदर बनाया गया है। इस महल का निर्माण 1893 में पूरा हुआ था. यह पैलेस होटल यह प्रतिष्ठित चारमीनार मोनुमेंट्स से केवल पांच किलोमीटर दूर मौजूद है। जानकारी के लिए आपको बता दे ‘ताज फलकनुमा पैलेस’ साल 2010 में ताज होटल्स ग्रुप के साथ जुड़ा था और तबसे यह 5 सितारा होटल काफी लोकप्रिय है। इस शानदार और लक्ज़री होटल में 60 कमरे और 10 प्रेसिडेंटिअल सुइट हैं। इस बेहतरीन होटल में रुकने के लिए एक रात का किराया मिनिमम 24 हजार रुपए है और मैक्सिमम 4 लाख के करीब रखी गयी है। लाखों में इस होटल का किराया सुनकर आप भी सोच रहे होंगे कि इतने में पूरी फैमिली एक विदेश टूर पर तो चली ही जाए!

ओबेरॉय उदयविलास होटल, उदयपुर (The Oberoi Udaivilas Hotel, Udaipur):

झीलों और महलों के शहर उदयपुर में द ओबेरॉय उदयविलास होटल, दुनिया के सबसे अच्छे और महंगे होटलों में गिना जाता है। ये 5 सितारा रॉयल महल उदयपुर की मशहूर पिछोला झील के किनारे पर स्थित है। इस होटल में रुकने के लिए सुइट बेहद शानदार और लक्ज़री हैं. इस लक्ज़री होटल के खाने में आपको एक से एक देसी से लेकर विदेशी चीजें टेस्ट करने को मिल जाएंगी इसलिए इस होटल में ज्यादातर विदेशी पर्यटक आते हैं. इस होटल रुकने का एक रात का किराया मिनिमम 26 हजार रुपए है और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपए के आसपास रखा गया है।

ताज लेक पैलेस होटल, उदयपुर (Taj Lake Palace Hotel, Udaipur):

उदयपुर की पिछोला झील के बीच में स्थित ये खूबसूरत होटल की स्थापना 1743 मेंमहाराना जगत सिंह द्वारा करवाई गई थी। आज इस महल को ताजलेक पैलेस होटल के रूप में भी जाना जाता है। अगर आप इस होटल में एक रात गुजारने का सपना देख रहे हैं, तो आपको बता दें यहां 1 रात रुकने का किराया मिनिमम 17 हजार रुपए और मैक्सिमम 3.8 लाख रुपये के आसपास है।

ओबेरॉय राजविलास होटल, जयपुर (The Oberoi Rajvilas Hotel, Jaipur):

जयपुर में स्थित यह 5 सितारा होटल,ओबेरॉय राजविलास अपने 280 साल पुराने मंदिर के लिए भी जाना जाता है. इस होटल में स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। वर्तमान में ये होटल अपने आलीशान और लक्सुरियस 71 कमरों के लिए बेहद प्रसिद्ध है. इस होटल में रुकने का 1 रात का किराया मिनिमम 25 हजार रुपए और मैक्सिमम 2 लाख के आसपास रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *