Who is Shahbaz Ahmed: आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद की शानदार बल्लेबाजी के बाद वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. शाहबाज ने कोलकाता के खिलाफ RCB के लिए 27 रनों की अहम पारी खेली है.
IPL 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB की करीबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले टीम के ऑलराउंडर, शाहबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. हरियाणा के मेवात इलाके से ताल्लुक रखने वाले शाहबाज अहमद ने केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के खिलाफ अपना पुराना बदला भी इसी मुकाबले में पूरा कर लिया.
Table of Contents
Who is Shahbaz Ahmed
इस मैच में शाहबाज अहमद हालांकि, अपनी गेंदबाजी में विफल साबित हुए, लेकिन बल्लेबाजी में 27 साल के शाहबाज ने केकेआर के खिलाफ 27 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
आंद्रे रसेल से शाहबाज अहमद ने लिया अपना बदला
कोलकाता के खिलाफ मैच में लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद ने सिर्फ एक ओवर की गेंदबाजी की. शाहबाज के इस ओवर में कोलकाता के ऑलराउंडर, आंद्रे रसेल ने 2 छक्के के कुल 16 रन बनाये थे. ठीक आंद्रे रसेल की तरह ही अपनी बल्लेबाजी के दौरान शाहबाज अहमद ने भी आंद्रे रसेल के एक ही ओवर में दो छक्के जड़कर अपना हिसाब बराबर किया था.
शाहबाज ने इस मैच में कुल 3 छक्कों की मदद से कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 20 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली थी. आरसीबी ने आईपीएल की मेगा नीलामी में शाहबाज को इस साल, 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं शाहबाज अहमद
घरेलू क्रिकेट में शाहबाज अहमद, बंगाल की तरफ से खेलते हैं. आईपीएल 2022 से पहले शहबाज अहमद ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन किया था. घरेलू क्रिकेट में शाहबाज़ अहमद ने अपनी उम्दा बल्लेबाजी के साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी से भी अपना अच्छा नाम कर चुके हैं.
घरेलु क्रिकेट में शाहबाज अहमद के रिकॉर्ड की बात करे तो उन्होंने अभी तक, अपने फर्स्ट क्लास करियर में केवल 16 मुकाबलों में ही 779 रन और 45 विकेट भी हासिल किए हैं.
इसके अलावा लिस्ट-ए और टी-20 क्रिकेट में भी शहबाज का प्रदर्शन लाजवाब है. 26 लिस्ट-ए मुकाबलों में शाहबाज अहमद ने 662 रन और 24 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं घरेलू टी-20 क्रिकेट में भी उनके नाम 42 मैचों में 35 विकेट और 320 रन हैं.
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
आईपीएल में पिछले 3 साल से शाहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा हैं. RCB द्वारा उन्हें साल 2020 के आईपीएल ऑक्शन में अपने टीम में साथ शामिल किया था. बाद शाहबाज़ को उसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, आईपीएल लीग में डेब्यू करने का मौका मिला.
IPL में खेल चुके हैं 15 मुकाबले
बाएं हाथ का बल्लेबाज शाहबाज अहमद ने अभी तक IPL में 15 मुकाबले खेल चुके हैं. खेले गए इन 15 मुकाबलों में उनके नाम 10.88 की औसत से कुल 87 रन हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 7.18 के इकॉनमी के साथ 9 विकेट लिए हैं.
शाहबाज अहमद के नाम रणजी ट्रॉफी में एक हैट्रिक का रिकॉर्ड भी है. शाहबाज़ अहमद, भारतीय ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रवींद्र जडेजा को अपना रोल मॉडल मानते हैं.