Abdu Rozik Biography: तज़ाकिस्तान के अब्दु रोजिक एक सिंगर, एक्टर, ब्लॉगर, बॉक्सर और सोशल मीडिया influencer है। फिलहाल Abdu Rozik बिग बॉस सीजन 16 के घर का हिस्सा है। जहाँ उन्हें उनकी cuteness और छोटे हाइट की वजह से बहुत पसंद किया जा रहा है।
अब्दु रोज़िक की जीवनी (Abdu Rozik Biography in Hindi)
इस स्टोरी में हम बात करने वाले हैं अब्दु रोजिक के बारे में। अब्दु रोजिक एक सिंगर, एक्टर, ब्लॉगर, बॉक्सर और सोशल मीडिया influencer है। फिलहाल अब्दु बिग बॉस के घर का हिस्सा है। जहाँ उन्हें उनकी cuteness की वजह से बहुत पसंद किया जा रहा है। उन्नीस साल के अब्दु की हाइट normal लोगों से काफी कम है पर इस चीज को वो कभी महसूस ही नहीं होने देते। और ना ही इससे उनके confidence में कोई है कमी है.
अब्दू ने अपने दम पर अपना एक बड़ा नाम बनाया है। पिछले कुछ टाइम में उन्होंने कई हिंदी सॉन्ग गाए हैं जो भारत में काफी वायरल रहे हैं। और इसलिए अब्दु इंडिया में भी फेमस हो गए। दोस्तों अबदू को उनकी हाइट की वजह से बहुत मजाक का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इन सब चीजों को face करने के साथ-साथ और भी बहुत struggle किया है। दोस्तों इस story में हम अबदू की inspire कर देने वाली कहानी विस्तार से जानेंगे।
अब्दु रोज़िक का शुरूआती जीवन
अब्दू रोजिक का जन्म 3 सितंबर साल 2003 को तजाकिस्तान के पंजा किट के एक गाँव गिसदारवा में एक middle class मुस्लिम family में हुआ। अब्दू ने अपनी schooling start तो की पर केवल 20 दिन स्कूल जाने के बाद ही उनका स्कूल जाना बंद हो गया. जी हाँ अब्दू ने स्कूल या कॉलेज से कोई पढ़ाई नहीं की है। हालांकि उन्होंने लिखना और पढ़ना घर पर ही रहकर सीखा है।
अब्दु की हाइट कैसे कम रह गयी
अब्दु जब केवल 4 साल के थे तभी उन्हें rickets नाम की एक बीमारी हो गई। इस बीमारी में इंसान की growth hormone काम करना बंद कर देते हैं। हालांकि इस बीमारी का इलाज है और उस समय अब्दु का treatment होता तो शायद वो ठीक हो जाते लेकिन तब अब्दू के घर की financial condition ठीक नहीं थी. इसलिए उस बीमारी ने अब्दू पर अपना पूरा असर दिखाया और अबदू की शारीरिक growth को पूरी तरह से रोक दिया. अब्दु की height आज 3 फीट 1 इंच है और उनका body weight अभी लगभग 18 किलो है।
अब्दु रोजिक का सिंगिंग करियर
अब्दू ने बहुत कम उम्र में ही अपने गाँव गिसदारवा में गाना गाना start कर दिया था। अब्दू को सिंगिंग का शौक उनके घर में बजने वाले गानों से लगा। जो गाने वो सुनते थे वही गाने भी लगते थे। अब्दु शुरू में अपने गांव में गाया करते थे जहाँ उन्हें लोगों से तारीफ मिलती और इसी वजह से सिंगिंग अब्दू का passion बन गया।
अब्दू के parents ने अब्दू को हर फील्ड में खूब सपोर्ट किया। बात करें उनकी family की तो parents के अलावा उनके एक भाई, दो बहन और हैं। अब्दू जब अपने गांव के market में जाकर singing करते थे तो वहां उनकी singing के साथ-साथ उनकी height और cuteness के लिए भी खूब नोटिस किया जाता था।
फिर कुछ साल ऐसे ही बीते और जब अब्दू teenagers हो गए तो उन्होंने एक सॉन्ग launch किया जो तजाकिस्तानी सॉन्ग था। ये सोंग साल 2019 में आया था जिसका title है ओहि दिली जोर। अब्दू का ये सोंग काफी पसंद किया गया ना सिर्फ तजाकिस्तान में बल्कि और भी दूसरे countries में भी। अब्दू अपने सोंग्स Avload Media यूट्यूब चैनल पर डालते हैं। साल 2019 के बाद अब्दू के और भी कई सॉन्ग हिट रहे. जिस वजह से वो काफी famous हो गए। फिर कुछ टाइम बाद अब्दू कजाकिस्तान से दुबई शिफ्ट हो गए।
अब्दु रोजिक का इंडियन कनेक्शन
अब्दू ने साल 2021 में एक short वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अरिजीत सिंह का सॉन्ग इना सोना गा रहे थे। अब्दू का ये वीडियो इंडिया में वायरल हो गया और यहाँ से अब्दु की इंडियन फैन फॉलोविंग बढ़ने लगी। अब्दू का क्यूट लुक और उनकी प्यारी voice का प्रभाव इंडियन audience पर काफी पड़ा। इसके बाद अब्दू ने हिंदी भाषा पर ध्यान दिया। साथ ही उन्होंने और भी हिंदी सॉन्ग गाकर रील्स पर पोस्ट करने start कर दिए। अब्दु टिक-टोक पर भी अपने वीडियोज पोस्ट करते हैं. लेकिन टिक-टोक इंडिया में बैन है।
साल 2022 के आईफा awards दुबई में ही हुए थे और इस event में अब्दू को भी invite किया गया था। यहाँ से भी अब्दू को इंडिया में एक बड़ी पहचान मिली। अब्दू सलमान खान के फैन हैं और इस इवेंट में अब्दू ने सलमान खान के लिए एक dedicated सॉन्ग गाया था। इस इवेंट के बाद सलमान खान अब्दू से मिले और उन्हें गले भी लगाया। सलमान खान और अब्दू का गले लगाने वाला वीडियो इंडिया में बहुत वायरल रहा था। यहाँ से सलमान खान और अब्दू की दोस्ती हो गई।
बिग बॉस सीजन सिक्सटीन के प्रीमियर पर सलमान खान ने अब्दु की एंट्री पर ये भी बताया कि अब्दू ने उनकी एक आने वाली मूवी में काम भी किया है। इस मूवी का नाम है किसी का भाई किसी की जान। ये मूवी साल 2023 में रिलीज हो सकती है।
अब्दु रोजिक के बारे में कुछ रोचक तथ्य
चलिए दोस्तों अब अब्दु रोजिक के बारे में कुछ और इंटरेस्टिंग बातें जान लेते हैं। अब्दू ने एक प्रेस मीटिंग में बताया कि वो एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं। अब्दू से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्यातुम्हें अपनी शरीर की वजह से नेगेटिव फील होता तो इस पर अब्दू ने बोला बिल्कुल नहीं। मैं बहुत से ऐसे लोगों को जानता हूँ जिनके पास ना job है ना परिवार है और ना ही पैसा। मैंने काफी कठिनाइयों का सामना जरूर किया है। लेकिन मैं आज जहाँ हूँ बहुत खुश हूँ. मैंने दुनिया के बड़े-बड़े musicians के साथ काम किया है और मुझे क्या चाहिए।
मैं ऐसे लोगों को inspire करता हूँ जो मेरे जैसे हैं. हर किसी में कोई ना कोई खास बात जरूर होती है। अब्दू एमएमए fighter भी रहे हैं। जहाँ उन्होंने कुछ kids wrestlers के साथ fight की थी। एक हसबुल्लाह नाम के fighter जो अब्दू जैसे ही हैं उन्होंने अब्दू से fight करने को challenge किया था। अबदू लड़ने को तैयार तो हो गए पर बाद में association ने ये मैच रद्द कर दिया।
अब दू की इतने बड़े सिंगर और सोशल मीडिया sensation बनने में वरुण नाम के रैपर और ब्लोगर ने मदद की थी। बरुन ने अब्दू के talent को देखकर अब्दू के पैरेंट्स से उन्हें support करने को कहा और खुद भी बरुन ने अब्दू को खूब सपोर्ट किया।
अब्दु दुनिया भर के कई celebrities से मिल चुके हैं। इनमें से फुटबॉलर क्रिश्चियन और रोनाल्डो से मिलना उनकी सबसे बड़ी achievement रही इसीलिए अब्दू ने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो रोनाल्डो के साथ वाली ही लगा रखी है।
अब्दू एक animal lover हैं। वो अक्सर pets के साथ खेलते नजर आते रहते हैं।
एक बार जब अब्दू से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर जब आपका मजाक बनता है तो कैसा लगता है? तो फिर इस पर अब्दू ने बोला मुझे बख्शा तो नहीं गया है। लेकिन देखिए पांचों उंगलियां एक जैसी नहीं होती। वैसे ही हम सभी से एक जैसे होने की उम्मीद नहीं रख सकते। आज मैं ऐसी जगह पहुंच गया हूं जहाँ मुझे ऐसे ट्रोल से कोई असर नहीं पड़ता।
अब्दू एक एथलीट और बॉक्सर भी हैं। उन्होंने ब्रिटिश के वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन फाइटर आमिर खान से बॉक्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है।
साल 2022 में अब्दू को official बारसिलोना फुटबॉल क्लब ने अपनी जर्सी गिफ्ट की। अब्दू आठ से ज्यादा अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। वो celebrity influencer of the year भी जीत चुके हैं। अब दू एक इंडियन magazine एचटी ब्रंच के कवर पर भी feature किए जा चुके हैं।
अब्दू ताज़िक, फारसी, रशियन और इंग्लिश language भी बोल लेते हैं। बात करें अब्दु रोजिक के सोशल मीडिया फैन following की तो अब्दू के इंस्टाग्राम पर four मिलियन प्लस followers हो चुके हैं। अब्दू के यूट्यूब चैनल पर six lakhs subscribers होने वाले हैं। अब्दू को gym करना, travel swimming करना और acting करना बहुत पसंद है.
तो फ्रेंड्स ये थी लाइफ स्टोरी अब्दु रोज़ीक की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. अब्दु रोजिक के बारे में क्या सोचते हैं कमेंट करके जरुर बताएं.