फिर भी डटे रहे अंकित गुप्ता, 10 साल का संघर्ष, असफल प्यार और दिल टूटने की अनोखी कहानी, Ankit Gupta Biography in Hindi

Ankit-Gupta-Biography

Ankit Gupta Biography: इस स्टोरी में में हम बात करने वाले हैं एक्टर अंकित गुप्ता के बारे में। मेरठ उत्तर प्रदेश से belong करने वाले अंकित आज टीवी के बड़े और famous actor है. लेकिन यहाँ तक पहुँचने में उन्होंने बहुत मेहनत और संघर्ष किया है। 

दोस्तों क्या आपको उनकी ex गर्लफ्रेंड और दिल टूटने के बारे में पता है? क्या आपको उनकी और प्रियंका चाहर चौधरी के रिश्ते की सारी सच्चाई पता है? क्या आपको उनकी life journey और net worth पता है? अगर नहीं तो इस स्टोरी को end तक जरूर पढ़ें। हम अंकित के बारे में ये सब तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे उनके बारे में और भी कई interesting बातें।

Big Boss Contestent Ankit Gupta Life Story, Lifestyle, Biography, Ankit Girlfriend Priyanka Choudhary

Ankit Gupta का जन्म 6 नवंबर 1988 को मेरठ Uttar Pradesh की एक middle class हिंदू family में हुआ. मेरठ के ही एक private school से अंकित ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और मेरठ से ही उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन भी पूरी की.

अंकित स्कूलिंग के दौरान जब सिक्स्थ क्लास में थे तब उन्होंने अपने स्कूल की एक इवेंट में एक एक्ट परफॉर्म किया था. अंकित के उस एक्ट की बहुत तारीफ हुई. इसी वजह से अंकित का इंटरेस्ट एक्टिंग में बढ़ने लगा और फिर वो हर प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने लगे. अंकित ने फिर तय कर लिया कि उन्हें एक्टर ही बनना है. लेकिन उन्होंने सबसे पहले अपनी पढ़ाई को पूरी करना बेहतर समझा।

मेरठ से अपनी graduation पूरी करने के बाद अंकित पहले नोएडा गए. कुछ time नोएडा में बिताने के बाद वो चल दिए अपने सपनों को पूरा करने के लिए सपनों के शहर मुंबई। अंकित मुंबई जाकर काम ढूंढने लगे और auditions देने लगे. अंकित लंबे समय तक audition देते रहे. जिस दौरान उन्हें कुछ advertisement में काम करने का मौका तो मिला पर कोई अच्छे project में रोल नहीं मिल रहा था.

साल 2011 में एक लंबी कतार में खड़े होकर अंकित ने बालिका वधु शो में एक side रोल के लिए ऑडिशन दिया था और वहां उनका selection हो गया. अंकित ने बालिका वधु टीवी शो में डॉक्टर अभिषेक का रोल प्ले किया उनका वो किरदार अंकित के real life nature से काफी मिलता-जुलता था.

एक इंटरव्यू में अंकित ने अपने शुरुआती दिनों के experience को शेयर करते हुए बताया कि बालिका वधु शो के दौरान अंकित को सेट पर काफी insult feel  होता था. उनसे कोई भी ठीक से बात नहीं करता था और 15 minutes के shoot के लिए makers Ankit को सुबह से शाम तक बैठाए रखते थे. क्योंकि Ankit तब बिलकुल नए थे और काम की जरुरत थी. इसलिए वो ये सब बर्दाश्त करते रहे और acting में अपना 100% देते रहे. 

इसके बाद साल 2012 में Ankit को एक movie टूटिया दिल में काम करने का मौका मिला। लगभग 1.5 करोड़ के budget में बनी इस movie ने box office पर केवल 5 लाख रूपए ही कमाए। इससे आप समझ सकते है movie कितनी बड़ी flop रही होगी। movie को किसी ने नहीं देखा और इसी वजह से Ankit जहाँ के तहाँ ही थे. 

साल 2013 में Ankit को एक और movie में काम करने का मौका मिला। ये movie थी oye Jassi. इस movie में Ankit का role भी छोटा था और movie भी flop रही. इसलिए यहाँ से भी Ankit को कोई फायदा नहीं हुआ.

यहाँ तक तो Ankit Mumbai में धक्के ही खा रहे थे. लेकिन साल 2014 में उनको एक ऐसा टीवी शो मिला जिसने उन्हें काफी पहचान दिलाई। ये शो था Sadda Haq. इस शो में अंकित ने पार्थ कश्यप नाम का रोल प्ले किया था जो mechanical इंजीनियर था. उस टाइम ये शो young generation में काफी famous हुआ

था. इस वजह से काफी लोग अंकित को जानने लगे. इस शो में अंकित ने लगभग 2 साल तक काम किया।

इस शो के बाद अंकित को साल 2016 में बेगूसराय सीरियल में गर्व ठाकुर का साइड रोल मिला। हालांकि बेगूसराय में भी अंकित का ये साइड रोल ज्यादा समय तक नहीं चला था। साल 2017 में भी अंकित को एक टीवी शो में साइड रोल करने को मिला। ये शो था कुछ रंग प्यार के. जिसमें अंकित ने जतिन नाम का character प्ले किया था।

साल 2018 में अंकित ने मायावी मलिन शो में एक साइड रोल पर महत्वपूर्ण रोल किया था। साल 2020 में अंकित को एक और टीवी शो में सपोर्टिंग रोल में देखा गया. ये शो कुंडली भाग्य।

साल 2020 तक अंकित को industry में 10 साल हो चुके थे लेकिन अभी तक उन्हें वो सफलता नहीं मिली थी. जो अंकित जैसा talented actor deserve करता है. अंकित को साल 2021 में कलर्स टीवी शो उडारिया के लिए approach किया गया. लेकिन उन्होंने ये शो करने से मना कर दिया। अंकित ने एक बार नहीं 3 बार इसमें काम करने से मना किया था. लेकिन आखिरकार मेकर्स ने उडारिया शो के लिए अंकित को मना ही लिया। 

अंकित ने इस शो में फतेह नाम का लीड कैरेक्टर प्ले किया है. उडानिया शो का मेन करैक्टर फतेह एक नॉटी और रोमांटिक टाइप का है. लेकिन अंकित रियल लाइफ में इससे बिल्कुल अलग है. इसीलिए अंकित के लिए ये रोल करना बड़ा चैलेंज था. पर अंकित ने पूरी शिद्दत के साथ ये रोल प्ले किया. अंकित को इस रोल में बहुत पसंद किया गया और इसलिए कुछ ही टाइम में वो स्टार टीवी एक्टर बन गए. इस शो में फीमेल लीड में रही प्रियंका चाहर चौधरी। 

और फिर यहीं से Ankit और Priyanka के दोस्ती की शुरुआत हुई. Ankit किसी के साथ जल्दी close नहीं होते। इसलिए काफी time तक ये दोनों बस hello hi वाले ही दोस्त रहे. लेकिन time बीतता गया और दोनों की दोस्ती गहरी होती गयी. फिर वो दोनों shooting के अलावा भी कई बार एक दूसरे के साथ देखे गए. जिस वजह से ये खबरें viral हुई कि दोनों एक दूसरे को date कर रहे है. पर उन दोनों ने सबको यही बताया कि उनका रिश्ता दोस्ती का ही है.

हालांकि इनकी बात पर लोगों ने कम ही यकीन किया फिर कुछ time बाद खबरें ये आयी कि इन दोनों का breakup हो गया है. क्योंकि वो दोनों साथ में दिखना बंद हो गए. फिर 2022 में दोनों को Bigg Boss के घर में invite किया गया. Bigg Boss के घर में एक episode में Priyanka ने बताया कि वो Ankit को चाहती है पर उनका प्यार one sided ही है. शुरू में लगा था कि Priyanka का प्यार one sided ही है लेकिन फिर Ankit Priyanka के लिए अपनी feelings दिखा कर ये जाता दिया कि Priyanka का प्यार one sided नहीं है. 

fans Priyanka और Ankit की जोड़ी को बहुत पसंद करते है. इसीलिए fans ने दोनों की जोड़ी को hashtag दिया Priyankit. दोस्तों Ankit ने एक बार ये भी बोला था कि वो कभी शादी नहीं करेंगे। दरअसल हुआ ये था कि अपने carrier के शुरुआत में ही Ankit एक actor Sanaya Khan के साथ relationship में आ गए थे वो Sanaya को लेकर काफी serious थे और शादी तक की planning कर ली थी.

उन्होंने सनाया को अपनी lover के तौर पर media से भी introduce कराया था. लेकिन सनाया ने अंकित का साथ छोड़ दिया तब उनका दिल ऐसा टुटा कि उनका शादी और प्यार से विश्वास ही उठ गया. अब देखना ये होगा कि Ankit और Priyanka का प्यार क्या शादी तक पहुँच पाएगा। 

अब चलिए दोस्तों Ankit Gupta के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते है. Ankit ने कुछ music videos में भी काम किया है. साथ ही कुछ वेब series जैसे illegal, justice, बेकाबू तू और मैं हीरो बोल रहा हूँ में भी काम किया है.

अंकित एक private person है वो अपनी personal लाइफ को personal रखना ही पसंद करते है. वो nature lover, book lover और music lover भी है. बात करें अंकित की height की तो उनकी height 5 फीट 10  इंच और body weight लगभग 72 kg है. अंकित social media पर सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम use करना पसंद करते है और उन्हें रील्स बनाना भी पसंद है. तो फ्रेंड्स ये थी लाइफ स्टोरी अंकित गुप्ता की. उम्मीद है इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *