Manya Singh Biography – बिग बॉस सीजन 16 के घर में सबकी पसंदीदा बनी मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह, Miss India Runner Up मान्या सिंह की जीवनी

Manya Singh Biography

इस स्टोरी में हम आपको बताएँगे मॉडल, एक्ट्रेस और मिस इंडिया की runner up रही Manya Singh Biography की. मान्या सिंह की जीवनी बहुत ही ज्यादा inspirational रही है.

फिलहाल मान्या भारत के सबसे बड़े reality टीवी show Bigg Boss के घर में है और बिग बॉस में मान्या को काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस स्टोरी में  जानेंगे कि एक रिक्शा चालक की बेटी ने कैसे एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया। 

मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह की जीवनी (Manya Singh Biography)

Manya Singh Biography

मान्या सिंह का शुरूआती जीवन

मान्या सिंह का जन्म 25 मार्च साल 2001 को देवरिया उत्तर प्रदेश के एक गाँव विक्रम विषमपुर में एक lower middle class family में हुआ. Manya का nick name Kajal है.

मान्या सिंह की फैमिली (Manya Singh Biography)

Manya की family में Manya सहित कुल 4 लोग है Manya के माँ-पापा और एक छोटे भाई. Manya के पिता का नाम Om Prakash Singh है जो पेशे से एक auto rickshaw driver है. Manya की माँ का नाम Manorama Devi है जो एक छोटा सा parlour और tailor की दुकान चलाती है. Manya के छोटे भाई पढ़ाई कर रहे है.

Manya Singh Biography का कम उम्र में ही मुंबई जाना 

Manya Singh बचपन से ही काफी होनहार लड़की थी. उनका attitude देखकर कोई भी आसानी से बोल सकता था कि वो अपनी लाइफ में कुछ बड़ा achieve करेंगी। एक गरीब परिवार में पैदा हुई मान्या ने थोड़ी सी समझदार होते ही बड़े सपने देखने शुरू कर दिए थे। मान्या जब केवल 14 साल की थी तभी वो अपने गाँव से मुंबई के लिए निकल आई, modeling में career बनाने के लिए। उसके कुछ ही दिनों बाद मान्या के माँ-पापा भी मुंबई आ गए उन्हें सपोर्ट करने के लिए और यहाँ आकर मान्या के पापा रिक्शा चलाने लगे।

मान्या सिंह की शिक्षा (Manya Singh Biography – Education)

मान्या अपनी studies में भी अच्छी थी. लेकिन घर में आर्थिक तंगी ज्यादा थी इसीलिए कई साल तक वो रेगुलर स्कूल नहीं जा पाई। किसी साल वो स्कूल जाती थी तो किसी साल नहीं जा पाती थी. लेकिन इसके बावजूद भी वो पढ़ाई में अच्छी रही और ये उन्होंने तब साबित करके दिखा दिया जब उन्होंने tenth क्लास में eighty percent score किया। मान्या (Manya Singh Biography) ने अपनी स्कूली पढ़ाई एसएम लोहिया high स्कूल से पूरी की. सिर्फ यही नहीं मान्या ने twelfth क्लास में best स्टूडेंट का award भी जीता। इसके बाद मान्या ने ठाकुर college of science एंड कॉमर्स से अपनी graduation पूरी की. इसके साथ-साथ Manya ने bachelor of banking की भी पढ़ाई की.

पढाई के दौरान मान्या अपने फैमिली से पैसे नहीं लेती थी 

अपनी पढ़ाई के दौरान Manya पूरी तरह से parents पर depend नहीं थी. वो खुद भी छोटे-मोटे काम कर लिया करती थी. हालांकि इससे ज्यादा कुछ नहीं हो पाता था. इसलिए एक बार Manya की माँ को Manya की exam fees भरने के लिए अपनी jewellery भी गिरवी रखनी पड़ी थी. पैसों की कमी की वजह से Manya को कभी कभी कई कई kilometre पैदल भी चलना पड़ता था. Manya ने जब पहली बार अपने parents से बोला था कि मुझे miss India बनना है तो किसी ने उन्हें रोका तो नहीं पर Manya की माँ ने ये जरूर बोला था कि बेटा पैर उतने ही फैलाने चाहिए जितनी लंबी चादर हो. इस पर Manya ने माँ को बोला माँ कोई बात नहीं हम चादर बड़ी कर लेंगे।

अपने स्कूल टाइम से ही मान्या ने शुरू की ब्यूटी पैजेंट की तैयारी

Manya ने अपने school time से ही beauty contest की तैयारी शुरू कर दी थी वो अपने look पर अपनी skin पर, अपनी body पर, confidence पर और personality पर लगातार काम कर रही थी. जिसके लिए वो control diet, exercise, books, meditation, yoga और अपने routine पर लगातार focus बनाए हुए थी.

दोस्तों ये सब एक महीने की बात हो तो करना आसान होता है लेकिन अगर ये सालों तक करना पड़े तो शायद ही कोई कर पाए. लेकिन Manya ने अपना focus और patience नहीं टूटने दिया। Manya ने campus princess के beauty pageant में 10 से भी ज्यादा बार try किया लेकिन बार-बार वो पहले ही round में बाहर हो जाया करती थी.

यूट्यूब वीडियो से सीखा फैशन और मॉडलिंग के गुर

दोस्तों beauty contest के लिए models के लिए स्पेशल class चलती है. लेकिन पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने एक भी class नहीं ले पाई. फिर मान्या ने यूट्यूब वीडियो से fashion, modelling और pageant के बारे में सीखा। मान्या अपने आप पर लगातार मेहनत करती रही.

मान्या ने जब जीता फेमिना मिस उत्तर प्रदेश का ताज 

मान्या को पहली सफलता साल 2020 में आई जब उन्होंने femina miss उत्तर प्रदेश में हिस्सा लिया और उन्होंने ये खिताब अपने नाम कर लिया। फिर मान्या को एक मॉडल के तौर पर कुछ काम भी मिलने लगे. जैसे Times Fashion week में और Lakme Fashion वीक में. साथ ही उन्हें कुछ छोटे-मोटे एडवर्टाइजमेंट भी मिले।

रनर अप रही मिस इंडिया 2022 में

मिस उत्तर प्रदेश के तौर पर मान्या को फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला। फेमिना मिस इंडिया में अपने बेहतरीन प्रेजेंटेशन और लुक से वो फाइनल में पहुंची और वो फेमिना मिस इंडिया रनर अप रही. वो मिस इंडिया का खिताब जीत तो ना सकीं लेकिन फर्स्ट रनर अप बनना भी एक बड़ी उपलब्धि है और उन्हें यहां से एक अच्छी पहचान मिल गई. मिस इंडिया रनर अप रहने पर उन्हें काफी पहचान मिली। लेकिन ये पहचान उन्हें ज्यादा काम नहीं आई वो जहाँ कहीं भी काम के लिए जाती थी उन्हें किसी ना किसी रीजन से मना कर दिया जाता था.

मान्या सिंह की बिग बॉस में एंट्री

बिग बॉस में entry के दौरान Manya Singh Biography ने बताया कि इतना बड़ा खिताब हासिल करने के बाद भी मेरे पास कोई खास काम नहीं है। लोगों को लगता होगा कि मेरे पास बहुत पैसा आ गया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मेरे पापा आज भी ऑटो रिक्शा ही चलाते हैं. हालांकि मान्या को इंस्टाग्राम पर pad promotion से जरूर थोड़ी बहुत कमाई हो जाती है. जब मान्या ने सलमान खान को बताया कि उन्हें ज्यादा काम नहीं मिला है. तो सलमान खान ने बोला कोई बात नहीं बिग बॉस के घर में अगर तुम अच्छी खेली तो तुम्हें काम-पैसा और नाम सब कुछ मिल जाएगा। हालांकि बिग बॉस के घर में रहने की salary भी अच्छी खासी होती है.

मान्या के बारे में कुछ और रोचक बातें (Interesting Facts About Manya Singh) 

चलिए दोस्तों मान्या के बारे में कुछ और interesting बातें जान लेते हैं. Manya Singh Biography बोलती है मैं एक रिक्शा वाले की बेटी हूँ इस बात पर मुझे गर्व है और वो रिक्शा नहीं हमारे घर की लक्ष्मी है. वहीं मान्या के पिता बोलते है मैं बहुत खुशनसीब बाप हूँ ज्यादातर लड़कियाँ बाप के नाम से जानी जाती है और मैं अपनी बेटी के नाम से जाना जाता हूँ. मुझे इस बात पर बहुत गर्व है.

बात करें Manya की height की तो उनकी height पाँच feet सात inch और body weight लगभग fifty-five kg है. Manya के Instagram पर अभी दो लाख से ज्यादा followers है और उनके followers तेजी से बढ़ रहे है. Manya को travel करना, yoga करना और family के साथ time spend करना बहुत पसंद है. तो friends ये थी life story Manya Singh की. उम्मीद करता हूँ कि इस स्टोरी में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

बिग बॉस सीजन 16 के विदेशी प्रतियोगी अब्दु रोज़िक की जीवनी – Abdu Rozik Biography

राम सेतु’ के बाकी 5 सेलेब्स की कुल फीस से पांच गुना ज्यादा मिला है अक्षय कुमार को पैसा! जानें स्टारकास्ट की सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *