उत्तराखंड या फिर हिमाचल नहीं बल्कि हरियाणा में है, ये मशहूर हिल स्टेशन, मोरनी हिल्स, जहाँ इस बार जरूर घूमिये, Morni Hills Haryana

Morni Hills Haryana

Morni Hills Haryana: उत्तराखंड या फिर हिमाचल नहीं बल्कि हरियाणा में है, ये मशहूर हिल स्टेशन, मोरनी हिल्स, जहाँ इस बार जरूर घूमिये

इस बार छुट्टियों के सीजन में आप उत्तराखंड या फिर हिमाचल के हिल स्टेशन नहीं बल्कि हरियाणा के एक मशहूर हिल स्टेशन “मोरनी हिल स्टेशन” पर घूमिये. यहां भी हजारों की तादाद में हर साल टूरिस्ट आते हैं और इस हिल स्टेशन की खासियत है कि यह उत्तराखंड और हिमाचल स्टेट में मौजूद प्रसिद्ध हिल स्टेशनों की तरह ही बेहद खूबसूरत और घूमने लायक है.

Morni Hills Haryana

1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह मोरनी हिल्स

हरियाणा के पंचकूला शहर के पास में मौजूद मोरनी हिल्स हिल स्टेशन 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. मोरनी हिल स्टेशन, दिल्ली से सिर्फ 252.6 किलोमीटर की दूरी पर हरियाणा में स्थित है. इस दूरी को आप खुद की गाड़ी से भी करीब 5 या 6 घंटे में तय कर सकते हैं. मोरनी हिल्स में आपको बेहद पहाड़ियों और घाटियों के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. इस जगह आप एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं और परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार ट्रिप को एन्जॉय कर सकते हैं.
 
मोरनी हिल्स में आपके घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं. इस हिल स्टेशन में आपको एक ही जगह पर बहुत सारी चीजें एक्स्प्लोर करने को मिल जाएगी. यहां पर आप एक हॉन्टेड प्लेस को भी घूम सकते हैं और छोटे-मोटे पार्क की भी सैर कर सकते हैं. लेक में बोटिंग का लुत्फ भी उठा सकते हैं. हरियाणा के मोरनी हिल्स में आप टिक्कर ताल पर घूम सकते हैं, जो कि बेहद खूबसूरत है. यहां पर दो खूबसूरत झीलें भी हैं, जिसकी वजह से ये हिल स्टेशन बेहद सुंदर दिखती है. आप यहां पर बोटिंग भी कर सकते हैं.
 
यहां पर मौजूद प्राकृतिक नजारे आपको बेहद पसंद आने वाला है. आप यहां पर मौजूद मोरनी किला पर भी घूम सकते हैं. मोरनी हिल्स में मौजूद ये मोरनी किला, यहां की खूबसूरत पहाड़ियों पर मौजूद है. यहां पर आप हरी- भरी वादियां को भी देख सकते हैं और एडवेंचर पार्क भी घूम सकते हैं. इस एडवेंचर पार्क में आप कॉफी का लुत्फ़ भी ले सकते हैं एवं बोट राइड, ट्रेकिंग, रस्सी चढ़ाई, बर्मा पुल, रैपेलिंग और रॉक-क्लाइम्बिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं.

साल 2022 में आप उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय हिल स्टेशन को छोड़कर, हरियाणा का एक मशहूर हिल स्टेशन पर घूमिये. हरियाणा के इस हिल स्टेशन की खासियत है कि यह उत्तराखंड और हिमाचल राज्य में मौजूद प्रसिद्ध हिल स्टेशनों की तरह ही बेहद खूबसूरत और रमणीय है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *