आईपीएल में खेल रहे सभी फ्रैंचाइज़ी टीम के असली मालिक कौन है, List of Original Owners of all IPL Team

Original Owners of all IPL Team

Original Owners of all IPL Team: आईपीएल वो मंच है जहाँ talented players पर बेशुमार पैसा बरसाया जाता है. सोचने वाली बात ये है कि आखिर पैसे की ये बारिश करता कौन है. ये करते है IPL franchise के मालिक! तो क्या आप IPL में खेल रही सारी teams के मालिकों के बारे में जानते हो. आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ तो चलिए शुरू करते है.

Original Owners of all IPL Team

Punjab Kings के मालिक 

दोस्तों जब बात Punjab Kings की होती है तो हम सभी को यही लगता है कि Preity Zinta ही इस team की मालिक है. ऐसा इसलिए क्योंकि Punjab के matches के दौरान अक्सर उन्हें ही team को support करते हुए देखा जाता है. लेकिन आपको बता दूँ कि Preity Zinta, Punjab Kings की एक मात्र मालिक नहीं है. उनके अलावा नेस वाडिया, Mohit Barman और Karan Paul भी इस team के मालिक है. NES Wadia, Bombay Burmah Trading Corporation लिमिटेड के managing director है तो Mohit Barman Elephanta Capital PLC के managing director है. वही Karan Paul APJ Surendra Group के chairman है. Preity Zinta को cricket से काफी लगाव है और वो अपने आपको team का lucky charm भी मानती है. इसीलिए वो हमें Panjab के लगभग हर match के दौरान दिखाई देती है.

Delhi Capitals के मालिक  

दोस्तों IPL की शुरुआत में ये team Delhi Daredevils हुआ करती थी और इसको GMR group ने खरीदा था. लेकिन साल दो हजार अठारह में JSW ने पाँच सौ पचास करोड़ rupees में इसके पचास percent stakes खरीद लिए है. इसी के बाद Delhi Daredevils का नाम बदलकर Delhi Capitals रखा गया था. फिलहाल JSW Sports के director Parth Jindal, Delhi Capitals Franchise के भी director है और सिर्फ इकत्तीस साल की उम्र के बाद किसी IPL franchise के youngest owner है. वैसे दोस्तों जब से JSW group आया है Delhi एक बेहतर team बनती जा रही है. आप इसके बारे में क्या सोचते हो comment करके बताइए।

Kolkata Knight Riders टीम के मालिक 

दोस्तों आपने Shahrukh Khan और Juhi Chawla को अक्सर Kolkata Knight Riders के match के दौरान team को support करते हुए देखा होगा। आपको बता दूँ कि Shah Rukh Khan और उनकी पत्नी Gauri Khan की company Red Chillies Entertainment, KKR के पचपन percent stakes की मालिक है. बाकी पैंतालीस percent stakes Mehta group के पास है. Mehta group के chairman JAY Mehta है और Juhi Chawla, JAY Mehta की पत्नी है. आपने इस साल के auction में Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan और बेटी Suhana Khan को भी देखा होगा और ये दोनों आपको KKR को support करते हुए stadium में अक्सर दिख जाते है. KKR हमेशा से एक successful franchise रही है और इन्होंने अभी तक दो बार IPL का खिताब अपने नाम किया है.

Rajasthan Royals टीम के मालिक 

दोस्तों जब बात Rajasthan की ownership की है तो आपके दिमाग में Raj Kundra और Shilpa Shetty का ही नाम आता होगा। लेकिन इन दोनों के पास Rajasthan की कोई ownership नहीं है. Rajasthan के पैंसठ percent stakes Emerging Media IPL Limited नाम की company के पास है. जिसको Manoj BadalE  नाम के businessman चलाते है. इसके अलावा Fox Corporation के CEO Laklin Mardo और Red Bird Capital partners के founder Garry Cartonel के पास भी Rajasthan के कुछ stakes थे. साल दो हज़ार नौ में Shilpa Shetty और Raj Kundra Rajasthan के ग्यारह point सात percent states खरीदे थे. पर साल 2015 में  Betting के आरोपों के बाद राज कुंद्रा को आईपीएल से ban कर दिया गया. इसके लिए राजस्थान को दो साल का ban भी झेलना पड़ा.

Royal Challengers, Bangalore टीम के मालिक

दोस्तों अगर मैं आपसे पूछूँ कि RCB का मालिक कौन है तो आप में से नब्बे percent लोगों को Vijay Mallya का नाम पता होगा। वही विजय माल्या जो भारतीय बैंक से पैसा लेकर विदेश भाग गया है. लेकिन आपको बता दूँ कि विजय माल्या अब आरसीबी के मालिक नहीं है. आरसीबी की ओनरशिप United Spirits Limited नाम की company के पास है. जिसके managing director, Anand Kripalu है. जिस समय United Spirits Limited ने RCB को खरीदा था. उस समय Vijay Mallya ही  इसके head हुआ करते थे और इसीलिए हम उन्हें ही RCB के मालिक के तौर पर जानते है. वैसे आपको बता दूँ कि United Spirits Limited भी एक independent company नहीं है और इसकी मालिक Britain की company DiaGEO  group है. जिसके chairman Spain के है।

Sunrisers Hyderabad टीम के मालिक 

दोस्तों साल दो हज़ार आठ में जब IPL का आगाज़ हुआ था. उस समय पर Hyderabad franchise को Deccan Chronicles ने खरीदा था और इसका नाम Deccan chargers रखा गया था. लेकिन साल दो हज़ार बारह आते आते Deccan chargers की team owners की हालत ये हो चुकी थी कि वो players की salaries भी time पर नहीं दे पा रहे थे. उन्होंने Deccan chargers को बेचने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए. ऐसे में BCCI ने उन्हें terminate कर दिया और Hyderabad franchise की ownership Sun TV Network को बेच दी. Sun TV Network के chairman KaliniDHI  Maran है और Kavya Maran जिन्हें हम अक्सर stadium में देखते है वो इनकी बेटी है.

Lucknow Super Giants टीम के मालिक 

दोस्तों Lucknow Super Giants को साल दो हज़ार बाईस में ही IPL में add किया गया है. इस team को Goenka Group ने सात हज़ार नब्बे करोड़ की highest बोली लगाकर खरीदा है. Goenka group के chairman Sanjeev Goenka है. आपको बता दूँ कि इससे पहले rising Pune Supergiants को भी इसी group ने खरीदा था. दो हज़ार सोलह और दो हज़ार सत्रह के IPL में खेल चुकी है पुणे की टीम. सात हज़ार नब्बे करोड़ रुपए की कीमत के साथ Lucknow की team IPL history की सबसे महँगी team बन चुकी है. इसकी base price दो हज़ार करोड़ रखी गयी थी. लेकिन ये उससे पाँच हज़ार नब्बे करोड़ ज़्यादा कीमत पर बेची गयी.

Gujarat Titans टीम के मालिक 

दोस्तों Lucknow Super Tients के साथ Gujarat Titans को भी IPL दो हज़ार बाईस में ही add किया गया है और इसका auction भी हाल ही में किया गया था. Ahmedabad की इस franchise को खरीदने की जंग British Company CVC  capital partners ने जीती थी. इसके लिए उन्होंने पाँच हज़ार छह सौ पच्चीस करोड़ रुपए की कीमत अदा की है. Gujarat ऐसी पहली IPL team बन चुकी है, जिसने अपनी jersey और logo blockchain की technology के through दुनिया के सामने रखी थी. वैसे आपको बता दूँ कि ऐसी खबरें आ रही है कि आने वाले दो तीन सालों में Gujarat Titans के owners की इस franchise के कुछ shares या पूरी franchise ही बेच सकते है.

Chennai Super Kings टीम के मालिक 

दोस्तों चार IPL trophies और दो champions league खिताबों के साथ Chennai Super Kings IPL की दूसरी सबसे SUCCESSful franchise रही है. Chennai का fan base बहुत बड़ा है और इसलिए इसके owners को इससे अच्छा खासा profit होता है. साल दो हज़ार आठ में Chennai को India Cements ने खरीदा था. जिसके managing director N Srinivasan है. लेकिन साल दो हज़ार चौदह में Chennai Super Kings की ownership Chennai Super Kings Limited को transfer कर दी गयी. ये कोई दूसरी company नहीं बल्कि India cements की ही एक separate entity है. दोस्तों साल दो हज़ार तेरह में CSK के कुछ owners बेटिंग  case में फस गए थे और इस कारण से Chennai को साल दो हज़ार सोलह दो हज़ार सत्रह के IPL से BAn कर दिया गया था.

Mumbai Indians टीम के मालिक

दोस्तों आखिर में बात करते हैं, IPL की सबसे successful franchise, Mumbai Indians की. MI की ownership भारत की सबसे बड़ी congramulate Reliance Industries ने खरीदी थी. ये ownership उन्होंने अपनी subsidiary company India Wind Sports के through खरीदी थी और आज भी इन्हीं के पास Mumbai के सौ percent stakes हैं. Reliance Industries के मालिक Mukesh Ambani की wife Nita Ambani को आपने अक्सर Mumbai के matches के दौरान देखा होगा। तो उनके बेटे Akash Ambani भी auction और कुछ matches के दौरान team के साथ रहते है.

तो दोस्तों ये थे IPL की सभी teams के owners. वैसे आप कौन सी team के supporter हो और आपको क्या लगता है कौन सी team के owner अपनी team पर सबसे ज़्यादा ध्यान देते है. comment करके बताइए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *