Sonam Bajwa Net Worth: पंजाबी फिल्मों की नंबर-1 एक्ट्रेस सोनम बाजवा का कभी क्रिकेटर केएल राहुल से अफेयर की जोर शोर से चर्चा थी. हाल ही में रिलीज पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ से सफलता की नई ऊचाइयां छूने वाली सोनम अक्सर पंजाबी म्यूजिक वीडिओज़ में अपनी खूबसूरती और कातिल अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती रहती है. सोनम वाजवा भले ही पंजाबी फिल्मों में काम करती हो, इनके फैंस पूरी दुनिया में फैले हैं. हम अपने नयी कहानी में सोनम बाजवा के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में विस्तार से जानेंगे साथ ही जानेंगे इनसे जुड़े कई सारे इंटरेस्टिंग फैक्ट्स और कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में भी.
Sonam Bajwa Net Worth
सोनम बाजवा का पूरा नाम सोनमप्रीत बाजवा है। 16 अगस्त 1989 को उत्तराखंड के रुद्रपुर के नानकमत्ता में हुआ है। Jaycees Public School, Rudrapur से उन्होंने अपनी स्कूलिंग कम्पलीट की है. रुद्रपुर से स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद सोनम दिल्ली आ गईं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने वाली सोनम बचपन से ही मॉडलिंग और फिल्मों की दुनिया में करियर बनाना चाहती थीं।
सोनम के माँ का नाम ऋतू बाजवा है. एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोनम बाजवा के मां और पिता दोनों शिक्षक हैं। उनका एक जुड़वा भाई जयदीप बाजवा भी है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद सोनम ने कुछ समय के एयरहोस्टेस के तौर पर भी काम किया है। फिर उसके बाद साल 2012 में सोनम बाजवा ने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया। हालांकि, वह फेमिना मिस इंडिया की टाइटल तो नहीं जीत पाईं, लेकिन इस मंच ने उन्हें सिनेमा की दुनिया में आगाज करने का मौका जरूर दिया। साल 2013 में गिप्पी ग्रेवाल और जैजी बी. के साथ सोनम बाजवा ने ‘बेस्ट ऑफ लक’ फिल्म से पंजाबी भाषा की फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत करी.
साल 2014 में दिलजीत दोसांझ के साथ सोनम बाजवा को दूसरा बड़ा ब्रेक मिला। उनकी फिल्म ‘पंजाब 1984’ रिलीज हुई और फिल्म में सोनम द्वारा निभाए गए जीति के किरदार ने सभी का दिल जीत लिया। इसी साल उन्होंने ‘कप्पाल’ नमक फिल्म से तमिल फिल्मों में भी डेब्यू किया। उसके बाद साल 2016 में सोनम ने ‘बाबु बंगारम’ और ‘अतादुकुनंदम रा’ से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया।
साल 2019 में टाइम्स मैगज़ीन के ‘टाइम्स 50 मोस्ट डिजायरेबल वुमन’ की लिस्ट में जगह बनाने वाली सोनम बाजवा ने अपने 10 साल के एक्टिंग करियर में अब तक 29 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इनमें हिंदी फिल्म ‘बाला’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ भी शामिल हैं।
‘पंजाब 1984’, ‘सरदार जी 2’, ‘निक्का जेलदार’, ‘कैरी ऑन जट्टा’ फ्रेंचाइजी और ‘हौसला रख’ जैसी फिल्मों की सफलता ने सोनम बाजवा पंजाबी फिल्मों के शिखर पर पहुंचाने में मदद किया। अपने 10 साल के फ़िल्मी करियर में सोनम दो बार बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड-पंजाबी भी जीत चुकी हैं।
सोनम मॉडलिंग की दुनिया से पहली बार सुर्ख़ियों में आयी। स्टाइल की सहज समझ के साथ उनके आकर्षक लुक ने विभिन्न फैशन डिजाइनरों और ब्रांडों का ध्यान इनके तरफ आकर्षित किया। जल्द ही सोनम वाजवा ने खुद को कई पत्रिकाओं के कवर पर और प्रतिष्ठित फैशन कार्यक्रमों के रनवे पर वाक करते हुए पाया। उनके मॉडलिंग करियर ने न केवल उन्हें एक्सपोज़र प्रदान किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और शिष्टता को भी निखारा, जो उनके सिनेमा के करियर में काफी मददगार साबित हुआ।
सोनम बाजवा का नाम कभी क्रिकेटर केएल राहुल से खूब जुड़ा था। चर्चा थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट करते थे। हालांकि, दोनों ने कभी इस रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया। के एल राहुल के आथिया शेट्टी से शादी के बाद से इनके किसी के साथ डेटिंग की ख़बरें अभी तक सामने नहीं आयी है. हाल ही में इन्होने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो फिलहाल बॉयफ्रेंड और हस्बैंड के चक्कर से दूर रहना चाहती है और अपने एक्टिंग करियर पर फोकस करना चाहती है.
सोनम बाजवा के बारे में एक और आम धारणा है कि वह पंजाबी फिल्मों की एक और सुपरस्टार एक्ट्रेस नीरू बाजवा की बहन हैं। जबकि ऐसा नहीं है। सोनम ने खुद इस पर सफाई दी थी कि वह और नीरू इंडस्ट्री में साथ काम करती हैं और अच्छी सहेलियां हैं, लेकिन इसके अलावा दोनों का और कोई रिश्ता नहीं है।
सोनम बाजवा आज पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। हालांकि, एक मॉडल के तौर पर उनकी पहली फीस महज 8500 रुपये थी। यह रकम उन्हें एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए मिली थी।
सोनम के बारे में एक और चर्चा आम रही है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया है और सिख से ईसाई बन गई हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि वह ईसा मसीह में भरोसा तो रखती हैं, लेकिन उन्होंने अपना धर्म नहीं बदला है। वह आज भी सिख हैं।
शाहरुख़ की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में बनने वाली थीं मोहिनी। सोनम के बारे में एक चर्चा यह भी थी कि उन्हें फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में ‘मोहिनी’ का रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, बाद में यह रोल दीपिका पादुकोण को मिल गया।
इसी साल मई 2023 में सोनम बाजवा ने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें साइडलाइन किया जा रहा है। उन्होंने इंटरव्यू में ये कहा कि उनका रंग गोरा नहीं होने के कारण उन्हें इंडस्ट्री में, करियर के शुरआत में बुली भी किया गया।
सोनम ने बताया कि, ‘जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मुझे मेरे रंग के कारण खूब बुली किया जाता था, क्योंकि मैं पंजाबी हूं और गोरी-चिट्टी नहीं हूं। लोगों ने मुझे तब भी साइडलाइन किया था। आप कई बार यह समझ नहीं पाते हैं कि आपके साथ ऐसा क्यों होता है। इस इंडस्ट्री में जब मैं कामयाब हो गई, तब मुझे अहमियत दी गई।’
सोनम बाजवा के हाइट की बात करे तो इनकी हाइट 5 फ़ीट 7 इंच है और इनका वेट फिलहाल 56 kg है. सोनम एक फिटनेस फ्रिक है और खुद को फिट रखने के लिए जिम में खूब मेहनत करती है.
सोनम बाजवा के सोशल मीडिया प्रजेंस की बात करे तो फिलहाल सोनम के इंस्टग्राम पर 11 मिलियंस से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं. वो लगातार अपने फैंस के तस्वीरें पोस्ट करती रहती है.
सोनम बाजवा ने “Allarhan De”, “Sakhiye Saheliye”, “Pyar”, और “Making Memories”, जैसे कई सारे म्यूजिक वीडिओज़ में भी नजर आ चुकी है.
सोनम बाजवा की नेट वर्थ और फीस की बात करे तो प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सोनम बाजवा की नेट वर्थ 42 करोड़ रुपये के करीब है। बताया जाता है कि वह एक फिल्म के लिए 2 से 2.5 करोड़ रुपये की फीस लेती हैं। जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग के जरिए वह हर महीने करीब 15 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई करती हैं।
Sonam Bajwaa एक trained dancer भी हैं और उन्होंने विभिन्न नृत्य कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन भी किया है. सोनम बाजवा को पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषा अच्छे से आती हैं. साल 2019 में, उन्होंने फिल्म “अर्दब मुटियारन” में अपने प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पीटीसी पंजाबी फिल्म पुरस्कार भी जीता है.