Yastika Bhatia Biography: यस्तिका भाटिया किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह इतिहास की पहली ऐसी क्रिकेटर बन गई है जिन्होंने ओमेंस प्रीमियर लीग के पहले उद्घाटन मैच की पहली गेंद खेलने वाली एक इकलौती क्रिकेटर बन गई है। उनके सोशल मीडिया पर लाखों फैन फॉलोइंग है।यस्तिका भाटिया बाये हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ से ही स्पिन बॉलिंग भी करती हैं। लेकिन उनका परिचय बतौर बल्लेबाजी के रूप में जाना जाता है।
वर्तमान में वह बड़ोदरा टीम की ओर से खेलती है। यस्तिका भाटिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 2 साल के कैरियर में प्रदर्शन अच्छा किया है। जिसके बाद बड़े-बड़े क्रिकेट सेलिब्रिटी ने क्रिकेट में योगदान देने के लिए धन्यवाद भी दिया है। यस्तिका भाटिया एक ऐसे परिवार से आती हैं जहां पर क्रिकेट खेलने के लिए सीमित अवसर मिलता था।
लेकिन जो सीमित अवसर अवसर यस्तिका भाटिया को मिलता था उन्हीं अवसरों का लाभ उठाकर के आज वह भारत की शीर्ष बल्लेबाज की श्रेणी में शामिल हो गई है। बोर्ड आफ कंट्रोल क्रिकेट फ़ॉर इंडिया ने इन्हें ग्रुप बी की श्रेणी में रखा है।यस्तिका भाटिया के सफल होने में सबसे बड़ा योगदान उनके माता-पिता का है। यदि वह मेरा साथ इस लड़खड़ाते वक्त में नहीं देते तो आज मैं इतना बड़ा मुकाम नहीं हासिल कर पाती।
Yastika Bhatia Biography in Hindi
यस्तिका भाटिया का जन्म कब और कहां हुआ था? (Yastika Bhatia Age)
इकलौती क्रिकेटर जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में 55 गेंदों में 35 रन बनाकर के जो अमूल्य रनों का योगदान दिया। ऐसे क्रिकेटर यस्तिका भाटिया का जन्म 1 नवंबर 2000 को भारत के टेक्सटाइल इंडस्ट्री का हब गुजरात राज्य की वडोदरा जिले में हुआ था।
यस्तिका भाटिया के माता-पिता का नाम क्या है?-
5 फिट 2 इंच और 49 किलोग्राम भार वाली क्रिकेटर यस्तिका भाटिया की माता का नाम गरिमा भाटिया है और पिता का नाम हरीश भाटिया है। माता गरिमा भाटिया हाउसवाइफ होने के साथ-साथ सोशल इंफ्लून्सेर भी हैं और पिता हरीश भाटिया एक सफल उद्यमी है और इसके अलावा बिजनेस कंसलटेंट भी हैं।
यस्तिका भाटिया की एजुकेशन कहां से हुई थी?
भारतीय महिला 21 वर्षीय क्रिकेटर यस्तिका भाटिया की शुरुआती एजुकेशन दिल्ली पब्लिक स्कूल वडोदरा से हुई थी और बाद में ग्रेजुएशन की पढ़ाई एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से की है।
यस्तिका भाटिया का क्रिकेट कैरियर का सफर कैसा रहा है?
यस्तिका भाटिया ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अपनी घरेलू टीम वडोदरा से की है यस्तिका भाटिया ने बड़ौदा 23 वूमेन क्रिकेट, बरोड़ा जोन क्रिकेट, इंडिया ए क्रिकेट, इंडिया बी क्रिकेट, इंडिया सी क्रिकेट जैसे घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की बदौलत एक-एक करके सफलता की सीढ़ियों को चढ़ती गई। बात करे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो यह यस्तिका भाटिया ने 21 अगस्त 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू एकदिवसीय क्रिकेट मैच खेला।
जिसमें उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए हैं। अभी तक उन्होंने कुल 19 वनडे मैचों में 458 बनाई है। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 120 का था। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने 30 दिसंबर 2021 कोई अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। जिसमें उन्होंने 22 रन बनाया है। लेकिन यह 22 रन भी बहुत इंपॉर्टेंट है क्योंकि लड़खड़ाती भारतीय टीम को एक तरह से बैसाखी का सहारा मिल गया था उनके इस 22 रन की छोटे योगदान से और 7 अक्टूबर 2021 को अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में डेब्यू किया अंतरराष्ट्रीय t-20 मैच में टोटल 125 रन बनाई है।
जिसके लिए उन्होंने 7t- 29 मैच खेला है। यह भी उनकी उपलब्धि है। यस्तिका भाटिया एक ऐसे क्रिकेटर बन गई हैं जो 1 महीने के अंदर तीनों फॉर्मेट के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पर करने वाली पहली महिला बन गई है। वही यदि बात करें तो ओमेन प्रीमियम लीग में वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलती हैं। वह ओमेन प्रीमियर लीग की इतिहास में पहले मैच के पहली गेंद खेलने वाली महिला भी बन गई है मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.5 रुपए में खरीदा था।
यस्तिका भाटिया का ओमेन प्रीमियम लीग (WPL 2023) में प्रदर्शन कैसा रहा :-
यस्तिका भाटिया ने 4 मार्च 2023 को ओमेन प्रीमियम लीग का उद्घाटन मैच का पहली गेंद खेलने वाली यह क्रिकेटर सिर्फ गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ 1 रन ही बना पाई। लेकिन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ दूसरे मैच में वापसी करते हुए आक्रामक बल्लेबाजी के साथ 30 रन बनाए। अभी रीसेंट में हुए गुजरात जायन्ट्स के खिलाफ उन्होंने मात्र 4 रन बनाए। यदि यस्तिका भाटिया के वोमेन्स प्रीमियम लीग का हाईएस्ट स्टोर की बात करें तो उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन है।
यस्तिका भाटिया ने ओमेन्स प्रीमियर लीग के पूरे अभी तक के पूरे संस्करण में उन्होंने 209 रन बनाए। उनकी बढ़िया प्रदर्शन के कारण उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिसके तहत उन्हें ₹500000 की राशि प्रदान की गई।
यस्तिका भाटिया का नेटवर्थ (Yastika Bhatia Net Worth)कितना है?-
यस्तिका भाटिया का नेटवर्थ अमेरिकी डॉलर में $70000 है और इंडियन करेंसी में लगभग ₹5000000 है। उन्हें बीसीसीआई की तरफ से हर महीने ₹500000 का वेतन मिलता उनके आय का स्रोत घरेलू प्रतियोगिताएं और विज्ञापन है।