Why is the Bhojpuri heroine so fat: एक समय था जब भोजपुरी फिल्मों और गानों में गदराईल (मोटी) हीरोइन का जलवा रहता था. लेकिन अब ये ट्रेंड धीरे-धीरे बदलता जा रहा है. आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं कि आपको कैसी बॉडी वाली एक्ट्रेस पसंद हैं.
हालांकि आजकल भोजपुरी की फिल्मों और गानों के हर विभाग में ट्रेंड बदल रहा है या फिर ऐसे कहे कि अपग्रेडशन हो रहा है. चाहे वो कैमरा हो, एड़ीटिंग हो, म्यूजिक हो, स्टंट हो या फिर एक्टिंग। इन्ही बदलाव की वजह से अब इनके दर्शक वर्ग भी बढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे इन फिल्मों का बजट भी बढ़ता जा रहा है. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि कैसे भोजपुरी फिल्मों और गानों में अब फिट एक्ट्रेस की डिमांड बढ़ रही है. दूसरे शब्दों में ये कह सकते हैं कि मोटी हीरोइनों को पछाड़ती जा रही है पतरकी हीरोइन.
थोड़ा सा पीछे चलते हैं, साल 2004 में भोजपुरी फिल्म “ससुरा बड़ा पैसा वाला” रिलीज़ होती है. इस फिल्म में रानी चटर्जी और मनोज तिवारी, वर्तमान में दिल्ली से लोकसभा के सांसद है, वही बीजेपी वाले, मुख्य भूमिका में थे यानी फिल्म के हीरो थे. इससे पहले मनोज तिवारी भोजपुरी भाषा में सिंगिंग करते थे और खुद के गानों के म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग भी किया करते थे.
साल 2004 से पहले कभी-कभी इक्का दुक्का भोजपुरी फिल्में ही बना करती थी. ज्यादातर फिल्मों के नायक या तो रवि किशन होते थे या फिर फिल्म में कोई नया एक्टर हुआ करता था. भोजपुरी फिल्म “ससुरा बड़ा पैसा वाला” के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के बाद से भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में काफी तेजी आयी. शुरुआत में तो ज्यादातर भोजपुरी फिल्म निर्माता रवि किशन और मनोज तिवारी को लेकर फ़िल्में ही बनाते थे.
थोड़े समय बाद जब भोजपुरी फिल्मों का सक्सेस रेट और बढ़ा तो और भी कई एक्टर भोजपुरी फिल्मों में सफल हुए, जैसे कि दिनेश लाल यादव “निरहुआ”, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह। ससुरा बड़ा पैसा वाला के बाद हीरोइन की बात करे तो रानी चटर्जी का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कई सालों तक चला. फिर साउथ की कुछ हीरोइन जैसे कि नगमा और रंभा ने भी बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों में काम किया। इन हीरोइनों द्वारा किये गए फिल्मों के पोस्टर देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि मैं इन हीरोइन को बार बार मोटी क्यों कह रहा हूँ.
रानी चटर्जी, रम्भा, नगमा के बाद मोनालिसा, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, स्मृति सिन्हा, यामिनी सिंह और निधि झा जैसे एक्ट्रेस अपने एक्टिंग का जलवा भोजपुरी फिल्मों में फ़िलहाल दिखा रही है. एक गाने का लिंक मैं यहाँ पर दे रहा हूँ. इस गाने को देखिये कितनी ज्यादा मोटी है आम्रपाली दुबे इस गाने में. ये गाना पवन सिंह के एक फिल्म का आइटम सांग है.
इस गाना को देखने के बाद आपको अंदाजा हो गया होगा कि ये हीरोइन फिल्मों में किस कदर मोटी दिखती है. यहाँ पर आप कुछ भोजपुरी फिल्मों के मोटी एक्ट्रेस की फोटोज भी देखिये।
ऐसा नहीं है कि ये हीरोइन पहले से ही मोटी हुआ करती थी. अगर आप इन एक्ट्रेस की शुरुआत की कुछ फ़िल्में देखेँगे तो ये हेरोइन आपको बिलकुल फिट नजर आएगी। लेकिन जैसे-जैसे उनको ज्यादा फिल्में मिलनी शुरू हुई वैसे-वैसे ये हिरोइन मोटी होती गयी.
अब यहाँ पर सवाल ये है कि अगर ये हीरोइन पहले मोटी नहीं थी तो किस वजह से ये मोटी होती गयी. इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार भोजपुरी फिल्मों के दर्शकों को बताया गया है. इसके पीछे रीज़न ये दिया जाता है कि पहले भोजपुरी फिल्मों के ज्यादातर दर्शक लोअर इनकम क्लास से आते थे यानि की जो लोग गरीब होते थे, रिक्शा चलाते थे, मजदूरी करते थे. वही लोग भोजपुरी फ़िल्में देखा करते थे. भोजपुरी फिल्मों का ये दर्शक वर्ग, पढ़े-लिखे भी नहीं थे जिस वजह से इन्हे अपनी भाषा में ही गाने और फिल्मे देखने में अच्छा लगता था. ज्यादातर भोजपुरी फिल्मों का प्रदर्शन सिंगल स्क्रीन पर या फिर छोटे शहरों में ही होता था. भोजपुरी में गिनती की कुछ फ़िल्में है जिन्हे मल्टीप्लेक्स नसीब हुआ हो.
शुरुआत में जो भोजपुरी फिल्मों के निर्माता और निर्देशक हुआ करते थे. उनका मानना था की इन दर्शकों को गदराईल हीरोइन ही पसंद आती है. इनका ये भी कहना था कि जिस फिल्म की हीरोइन पतली रहती है वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलती ही नहीं है. आज भी एक भोजपुरी फिल्म में कम-से-कम 6 गाने होते हैं. इन फिल्मों में डबल मीनिंग गानों पर भी बड़ा जोर होता है. इन गानों पर अगर आप डांस मूवमेंट देखेंगे तो आप खुद ही शर्मा जाएंगे। इन गानों में वीमेन के बॉडी पार्ट्स को objectify भी किया जाता है और कुछ choreographer का ये भी कहना है कि इन गानों पर फिट हेरोइन के मूवमेंट्स बिलकुल भी मैच नहीं खाते हैं. जिसकी वजह से हमें मजबूरन मोटी हेरोइंस को कास्ट करना पड़ता है. यहाँ पर एक और फैक्टर है जिस फिल्म के ज्यादातर गाने हिट हो जाते हैं वो भोजपुरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट होती है.
भोजपुरी फिल्मों के आइटम सांग की बात करे तो यहाँ पर कुछ प्रोमिनेन्ट नाम आते हैं. जैसे की सम्भावना सेठ, सीमा सिंह और सपना का. इन तीनों के तस्वीर भी मैं आपको यहाँ पर दिखाना चाहूंगा। अगर आप बी ग्रेड फिल्मों के शौक़ीन रहे है तो आप कांति साह को जरूर जानते होंगे और ये सपना कांति शाह के ज्यादातर फिल्मों में हेरोइन हुआ करती थी.
भोजपुरी फिल्मों के विकास के साथ-साथ इन फिल्मों में लगातार मोटी एक्ट्रेस की कास्टिंग होती रही और ये परंपरा लगातार अभी भी जारी है. ऊपर मैंने जिन-जिन अभिनेत्रियों का नाम लिया है उसके अलावा भी मैं यहाँ आपको कुछ और एक्ट्रेस के फोटोज दिखा रहा हूँ. जिनमे आप देख पाएंगे की मैं इन हीरोइन को मोटी क्यों कह रहा हूँ.
यह बात पानी की तरह साफ है कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस जीरो साइज पाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करती है तो वही भोजपुरी एक्ट्रेस को देखें तो उनका वजन बढ़ता ही जाता है। आपने ध्यान दिया हो कभी तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के मुकाबले भोजपुरी एक्ट्रेस के वजन में काफी अंतर होता है. हालांकि भोजपुरी एक्ट्रेस के वजन को लेकर कई बार सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर उनका वजन इतना ज्यादा क्यों होता है. ऐसा कहा जाता है कि भोजपुरी सिनेमा में मोटी लड़कियों को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि वह देखने में रियल लगती है।
एक बार कपिल शर्मा शो में भोजपुरी की कई अभिनेत्री आयी हुई थी तो कपिल शर्मा ने ये सवाल पूछा कि भोजपुरी हीरोइन को वेट कम करने का लोड नहीं रहता है जिस तरीके से बॉलीवुड के हीरोइन पर होता है. तो यहाँ इस सवाल का एक अलग ही जवाब दिया गया की हमारे ऊपर वजन कम करने का दबाव तो रहता है, लेकिन हम लोग इस बात का लोड नहीं लेते हैं.
हालांकि अगर बात करें भोजपुरी सिनेमा की वर्तमान स्थिति की तो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का दौर समय के साथ बदल रहा है। अब इन सभी मोटी हीरोइनों की जगह जीरो फिगर वाली नई एक्ट्रेस ने ले ली है. जिनमें गरिमा परिहार, हर्षिका पूनाचा, स्मृति सिन्हा जैसी एक्ट्रेस का नाम शामिल है।
भोजपुरी फिल्मों के इतर अगर भोजपुरी म्यूजिक वीडिओज़ की बात करे तो यहाँ पर आकांक्षा दुबे काफी धमाल मचा रही है और ये भी काफी फिट भी है. आकांक्षा दुबे की एकाध फ़िल्में भी रिलीज़ हुई है लेकिन उनमे उनको बहुत ज्यादा एक्सपोज़र नहीं मिला है.
यह सभी एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान रखती हैं और डाइट फूड का ही इस्तेमाल करती हैं जिससे कि उनका वजन ना बढ़े। आज के समय में इन सभी अभिनेत्रियों के फैंस भी इन्हें हॉट लुक में देखना पसंद करते हैं. जिस वजह से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का चलन बदलता जा रहा है।
वर्तमान में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का विस्तार काफी हो चुका है. इसके दर्शकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. खासतौर पर सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से और बॉलीवुड में रीमेक के बढ़ते प्रचलन के कारन। एज ए चेंज लोग भोजपुरी फ़िल्में देखना पसंद कर रहे हैं. भोजपुरी भाषा भी सुनने में काफी अच्छी लगती है और हिंदी समझने इसे भी आसानी से समझ जाते हैं. भोजपुरी के कुछ गाने ग्लोबली फेमस हुए है और इन गानों के स्टेप्स थोड़ा अलग होता है और देसी भी है तो लोगों को भोजपुरी गानों में भी दिलचस्पी बढ़ी है.
आजकल फाइव स्टार पार्टीज में भी आपको लोग भोजपुरी धुनों पर थिरकते नजर आ जाएंगे. जैसे-जैसे दर्शक वर्ग बढ़ रहा है, इन फिल्मों से दर्शकों की अपेक्षाएँ भी बढ़ रही है. जिस वजह से आजकल भोजपुरी के ओवरवेट हीरोइन और अश्लील गानों को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. भोजपुरी का दर्शक वर्ग बदल रहा है यानि कि पढ़े-लिखे लोग और युवा भी अब इन फिल्मों को पसन्द कर रहे हैं तो इन्ही सब वजहों से भोजपुरी फिल्म में फिट हीरोइंस का क्रेज और ट्रेंड बदल रहा है.