Aishwarya Sharma Biography: ऐश्वर्या शर्मा एक भारतीय मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। ऐश्वर्या ने कई सारे हिंदी टेलीविजन शो में एक्टिंग करते हुए दिखाई दी हैं, जिनमें “मेरी दुर्गा”, “सूर्यपुत्र कर्ण” और “गुम है किसी के प्यार में” शामिल हैं। ऐश्वर्या एक बेहतरीन एक्ट्रेस के साथ-साथ ट्रेंड कत्थक डांसर भी है.
ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और वो कई सारे टेलीविज़न रियलिटी शोज में भी हिस्सा ले चुकी है. वर्तमान में वो कलर्स टीवी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 के सबसे पहली फाइनलिस्ट बनी है. साथ ही चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गर्म है कि ऐश्वर्या अपने पति नील भट्ट के साथ बिग्ग बॉस के सीजन 17 में शामिल होंगी।
Aishwarya Sharma Biography
हम अपनी नयी कहानी में ऐश्वर्या शर्मा के फॅमिली, एजुकेशन, हस्बैंड और एक्टिंग करियर के बारे में तो जानेंगे ही साथ ही जानेंगे इनके नेट वर्थ के बारे में और इनसे जुड़े कई सारे इन्टरेस्टिव फैक्ट्स भी.
ऐश्वर्या शर्मा प्रारंभिक जीवन और फैमिली (Early Life and Family of Aishwarya Sharma)
ऐश्वर्या शर्मा का जन्म 8 दिसंबर 1992 को उज्जैन, मध्य प्रदेश में हुआ था. इनके पिता साहिब शर्मा एक बिज़नेस मैन है और इनकी माँ रागिनी शर्मा एक होम मेकर है. ऐश्वर्या के बहन का नाम राजनंदिनी शर्मा है और वो एक aspiring मॉडल और एक्ट्रेस है. इनका एक भाई भी है जिसका नाम प्रांजल शर्मा है.
ऐश्वर्या शर्मा की शिक्षा (Aishwarya Sharma’s Education)
ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, ऋषि नगर, उज्जैन से पूरी की है. ऐश्वर्या शर्मा उज्जैन के अल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विश्वविद्यालय से क्लासिकल डांस फॉर्म कथक में ‘विशारद’ नामक कोर्स भी किया है।
ऐश्वर्या शर्मा का एक्टिंग करियर (Acting Career of Aishwarya Sharma)
ऐश्वर्या को छोटे उम्र से ही एक्टर बनने की चाहत थी और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग में डिग्री पूरा करने बावजूद एक्टिंग में करियर बनाने का प्रयास किया। जब ऐश्वर्या मुंबई आईं तो उन्हें सबसे पहले कलर्स टीवी के सीरियल कोड रेड में मौका मिला। लेकिन यहाँ पर इनका रोल छोटा था. फिर भी इन्हें इनकी एक्टिंग के लिए तारीफ मिली।
ऐश्वर्या शर्मा को टीवी इंडस्ट्री में पहली सफलता 2017 में मिली। जब वह टीवी सीरियल “मेरी दुर्गा में” सहायक भूमिका में दिखाई दीं। वह टेलीविजन शो मेरी दुर्गा, सूर्यपुत्र कर्ण, गुम है किसी के प्यार में और बाल कृष्ण में अपनी भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 2020 में एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ माधुरी टॉकीज़ में मुख्य भूमिका निभाई थी। साल 2020 में, उन्होंने हिट टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में पाखी की भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने नील भट्ट और आयशा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर किया था।
ऐश्वर्या शर्मा के लिए सीरियल “गुम है किसी के प्यार में” काफी लकी रहा। इस सीरियल ने ना केवल उन्हें हिट किया और पॉपुलैरिटी दी बल्कि उन्हें इसी सीरियल के सेट पर प्यार भी हुआ। ऐश्वर्या शर्मा अपने को एक्टर नील भट्ट से इसी सीरियल के सेट पर मिली और दोनों को प्यार हो गया।
फ़िलहाल ऐश्वर्या “खतरों के खिलाडी” रियलिटी शो के सीजन 13 में पार्टिसिपेट कर रही है और शो की सबसे पहली फाइनलिस्ट बन चुकी है. इसके अलावा ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट दोनों के एक साथ बिग बॉस के सीजन 17 में भी पार्टिसिपेट करने की खबरें आ रही है. ऐसी जानकारी आ रही है कि बिग बॉस के इस सीजन में रियल लाइफ कपल्स भी शामिल हो रहे हैं.
बेहतरीन सिंगर भी हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या शर्मा को लोग अभी तक एक शानदार अदाकारा के रूप में जानते थे. लेकिन वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं और ये बात कम ही लोग जानते हैं। कुछ वक्त पहले एक वीडियो आने के बाद उनके गाने की भी तारीफ होने लगी थी। यह वीडियो कुछ वक्त पहले खुद ऐश्वर्या शर्मा ने शेयर किया था. जिसमें वह ‘तुम दुआ अब मेरी आखिरी बन गए’ गाना गाती नजर आई थीं। इस वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया था।
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की लव स्टोरी
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो की शूटिंग के दौरान नील और ऐश्वर्या एक-दूसरे के करीब आ गए। बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नील ने बताया, ‘हम सितंबर 2020 से एक साथ शूटिंग कर रहे थे। हमें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगता था और फिर हम दोस्त बन गए। हमारी दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। हम शुरुआत से ही अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस थे।”
नील भट्ट ने आगे बताया कि ‘हमने एक-दूसरे को कभी डेट पर ले जाने के लिए नहीं पूछा। पर धीरे-धीरे अहसास हुआ कि हमारे बीच कुछ तो है। लेकिन हम चाहते थे कि उसे लेकर हम गंभीर हों। बजाय यह बोलने के कि मेरे मन में तुम्हारे लिए फीलिंग्स हैं, क्या तुम भी ऐसा सोचते या सोचती हो?, सोच यह थी कि हम चीजों को आगे कैसे लेकर जाएं।
नील भट्ट से जब पूछा गया कि ऐश्वर्या शर्मा की किस क्वॉलिटी पर वह फिदा हुए तो वह बोले, ‘वह काम को लेकर समर्पित हैं पर साथ ही बहुत मस्ती भी करती हैं। मैं भी कुछ इसी तरह का इंसान हूं। मैं पागलपन भी करता हूं और साथ ही काम को लेकर फोकस्ड भी हूं। हमारी दोनों की एक जैसी आदतें हैं। हम दोनों ही डांसर हैं और डांस करना बहुत पसंद है। वैसे भी यह सब तालमेल, प्यार और दोनों के बीच आपसी समझ की बात है और यही सब प्यार है।’ साल 2021 के नवंबर 30 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या शर्मा की उपस्थिति
ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. उनके इंस्टाग्राम पर फिलहाल 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है.
ऐश्वर्या शर्मा की नेट वर्थ
ऐश्वर्या शर्मा की कुल संपत्ति 2023 में लगभग 25 करोड़ रुपये है। वह एक टीवी एपिसोड के 80 हजार रुपये चार्ज करती हैं और उनका मासिक इनकम लगभग 15 लाख रुपये होने का अनुमान है।
ऐश्वर्या शर्मा की हाइट
ऐश्वर्या शर्मा की हाइट 5 फ़ीट 4 इनचेस है और फ़िलहाल इनका वेट 57 kg है. इनके आँखों का कलर ब्लैक और हेयर कलर ब्लैक है.
One thought on “कौन हैं ऐश्वर्या शर्मा, Aishwarya Sharma Biography”