क्रिकेटर Mithali Raj की हाइट, उम्र, बॉयफ्रेंड, पति, परिवार, नेट वर्थ, Cricketer Mithali Raj Biography in Hindi

Cricketer Mithali Raj Biography in Hindi

Cricketer Mithali Raj Biography in Hindi: भारत में जिस तरह भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर अपनी टीम को आगे ले जाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं उसी तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी सफलता की सीढ़ी चढ़ने की लगातार कोशिश करती है।

आज के अपने इस लेख में हम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन के बारे में विस्तार से जानेंगे। इन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लोकप्रियता दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई है, इन्होंने भारत के लिए कई कप जीते है।

Cricketer Mithali Raj Retirement and Biography

Cricketer Mithali Raj Biography in Hindi

क्रिकेटर मिथाली राज की जीवनी

पूरा नाम: मिताली दोराई राज

जन्मतिथि: 3 दिसंबर 1982

जन्म स्थान: राजस्थान जोधपुर

पिता का नाम: दोराई राज

माता का नाम: लीला राज

धर्म: हिंदू

गृह नगर: सिकंदराबाद

नागरिकता: भारतीय

शैक्षिक योग्यता: 12वीं

आयु: 39

पेशा: क्रिकेटर

टेस्ट डेब्यु: इंग्लैंड के खिलाफ

वनडे डेब्यू: आयरलैंड के खिलाफ

वैवाहिक स्थिति: अविवाहित

हॉबी: पढ़ना और नृत्य

मिताली राज कौन है

मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जानी-मानी खिलाड़ी है, उन्होंने अब तक अपने जीवन में कई बड़े बड़े कारनामे किए है जिसकी वजह से यह हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती हैं। इनका जन्म राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले में 3 दिसंबर 1982 को एक तमिल परिवार में हुआ था। हाल में मिताली राज और इनका परिवार भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में रहते है।

मिताली राज का परिवार

मिताली राज का जन्म राजस्थान के एक मध्यवर्गीय तमिल परिवार में हुआ, इनके पिता का नाम दोरई राज और उनकी माता का नाम लीला राज है। मिताली का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम मिथुन राज है। इनके पिता इंडियन एयरपोर्ट में काम किया करते थे हाल में इनके पिता एक बैंक में काम करते हैं तो वहीं इनकी माता भी एक समय में नौकरी किया करती थी।

मिताली राज का शुरुआती जीवन

मिताली राज के शुरुआती जीवन की बात करें तो इन्हें बचपन से ही भरतनाट्यम नृत्य और क्रिकेट में काफी ज्यादा दिलचस्पी थी। इन्होंने बचपन में राजस्थान में ही एक भरतनाट्यम नित्य के लिए क्लास ज्वाइन की थी, लेकिन क्रिकेट की तरफ ज्यादा दिलचस्पी होने के कारण वे अपनी भारतनाट्यम क्लासेस में ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती थी जिस वजह से उनके गुरु ने उन्हें भरतनाट्यम नित्य और क्रिकेट में से किसी एक को चुनने के लिए कहा तब मिताली ने क्रिकेट को चुना और उसी ने अपना करियर बनाने के लिए आगे कदम बढ़ाया।

मिताली के पिता खुद एक क्रिकेटर रह चुके थे जिस वजह से उन्हें को पिता से अच्छा प्रोत्साहन मिलता था, बचपन में जब इनका भाई मिथुन क्रिकेट क्लासेज के लिए जाता था तब मिताली भी मौके पर चौका लगाने के लिए हाजिर रहती थी, मिताली बचपन से ही क्रिकेट में काफी अच्छी थी एकेडमी के कोच ने उनके माता-पिता से कहा कि एक दिन वे अच्छी क्रिकेटर बनेगी, इस बात को सुनते ही इनके पिता ने अपनी बेटी को आगे बढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत की यहां तक उनकी मां ने अपनी बेटी का ख्याल रखने के लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।

मिताली राज की शिक्षा

मिताली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के सेंट जॉन स्कूल से पूरी की, अपने शिक्षा के दौरान पढ़ाई में अच्छी थी लेकिन जैसे जैसे इन्हें क्रिकेट का भूत सवार होता क्या इनका पढ़ाई से मन हट गया और उन्होंने अपना सारा ध्यान क्रिकेट की ओर एकत्रित किया।

मिताली राज का क्रिकेट करियर

मिताली का शुरुआती क्रिकेट करियर काफी ज्यादा दमदार रहा उन्होंने स्टेट लेवल पर कई बार काफी अच्छा प्रदर्शन दिया जिसके दम पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। महज 12 वर्ष की उम्र में ये स्टेट लेवल क्रिकेट टीम में अपने टीम की कप्तान बन गई थी और उन्होंने अपनी शानदार कप्तानी से कई बार टीम को मैच जिताया।

वर्ष 1999 में मिताली को अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया था इन्होंने अपने पहले मैच में 117 रन बनाए थे, उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच आयरलैंड टीम के खिलाफ खेला था। हालांकि 2 साल पहले वर्ष 1997 में मिताली को वर्ल्ड कप मैच में भी खेलने का मौका मिला था लेकिन इनका नाम अंतिम के 11वें स्थान पर नहीं था।

वनडे की बेहतरीन शुरुआत के बाद इन्होंने वर्ष 2001 में 19 वर्ष की उम्र में टेस्ट मैच करियर की शुरुआत की, और सन 2002 में एक टेस्ट मैच के दौरान 209 रन बनाकर टेस्ट मैच में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद इन्होंने t20 करियर की शुरुआत वर्ष 2006 में की और अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला, बता दे इन्होंने अपने पूरे t20 करियर में 2364 रन बनाए हैं।

मिताली के अंतरराष्ट्रीय मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान घोषित किया गया, ये क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान थी। ये इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 10000 रन बनाने वाली पहली महिला भारतीय क्रिकेटर है।

मिताली राज के पुरस्कार

मिताली को वर्ष 2003 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

इसके बाद वर्ष 2006 में पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।

मिताली पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्हें वर्ष 2015 में विज्डन अवार्ड से भी नवाजा गया है।

मिताली राज की नेटवर्थ

भारतीय महिला टीम की जानी-मानी क्रिकेटर मिताली राज की सालाना नेटवर्थ 5.5 करोड़ रुपए है।

मिताली राज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, इस बात की जानकारी इन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर ट्वीट करके दी है। इन्होंने अब तक क्रिकेट में  232 एकदिवसीय, 12 टेस्ट और 89 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, इन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है और भारत को दो बार वर्ल्ड कप में फाइनल मैच तक पहुंचाया है। इन्होंने सात शतक और 64 अर्धशतक कुल 7805 रनों के साथ क्रिकेट से संन्यास लिया।

मिताली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सन्यास का ऐलान घोषित करते हुए लिखा कि “ मैं भारत की नीली जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने निकली थी और अपने देश का प्रतिनिधित्व करना बहुत ही सम्मान की बात है। मैंने अपनी इस यात्रा में अच्छे और दुख भरे पल का सामना किया, अपने 23 साल के हर लमहे में मैंने कुछ नया ही सिखा, और बीता हुआ पिछला 23 साल मेरे जीवन का सबसे संतोषजनक, आनंददायक और चुनौतीपूर्ण रहा। इन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने अपनी क्रिकेट यात्रा का आनंद लिया, 1 दिन इसका अंत होना ही था आज वह दिन आ गया है कि जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले रही हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *