भारतीय टेलीविज़न की 10 सबसे ज्यादा क्यूट और फेमस एक्ट्रेस, Top 10 Popular and Cutest Actress of Indian TV Industry

Cutest Actress of Indian TV Industry: इस स्टोरी में हम बात करने वाले हैं 10 ऐसी Indian TV actress के बारे में जिनकी मासूम सी सूरत और उनकी मुस्कुराहट किसी का भी दिल पिघला सकती है और उन लोगों की acting के साथ साथ cuteness से भी बहुत बड़ी fan following मिली है. इस स्टोरी में हम present में काम कर रही actress की ही बात करेंगे और अगर आप इस स्टोरी को अंतिम तक पढ़ते हैं तो किसी एक actress पर तो आपका crush हो ही जाएगा।

10. सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bairagey):

असम में जन्मी 23 वर्षीय को छोटी आलिया भट्ट भी बोला जाता है और वो इसलिए क्योंकि वो आलिया भट्ट की हमशक्ल मानी जाती है. वो अक्सर इंस्टाग्राम पर आलिया के डायलॉग और सोंग्स पर वीडियो बनाती है और उस समय वो बिल्कुल आलिया ही नजर आती है। वैसे प्रोफेशन सेलेसटी actress हैं। वो Star Plus के show उड़ती का नाम रज्जो में मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। cellesty को बहुत से लोग आलिया भट्ट से भी ज्यादा cute बताते हैं। cellesty के इंस्टाग्राम पर लगभग four forty के plus followers हो चुके हैं।

9. महिमा मकवाना (Mahima Makwana):

मुंबई महाराष्ट्र में जन्मी 23 वर्षीय actress महिमा मकवाना देखने में बहुत cute हैं। वो एक Bollywood movie “अंतिम” में एक famous किरदार भी निभा चुकी हैं। महिमा का टीवी career साल 2008 में “मोहे रंग दे” टीवी शो से शुरू हुआ था। जिसके बाद उन्होंने बहुत से फेमस टीवी शो किए जैसे “Young Dream” “शुभारंभ”, “सपने सुहाने लड़कपन के”, साथ और भी कई सीरियल। “अंतिम” मूवी से महिमा की कुछ clips viral हुई थी. जिसके बाद उन्हें इंटरनेट पर भी बहुत बड़ी फैन following मिली। इंस्टाग्राम पर महिमा के 1.2 मिलियन प्लस followers हैं।

8. प्रणाली राठौर (Pranali Rathore):

Mumbai, Maharashtra में जन्मी 23 वर्षीय actress Pranali Rathore को अक्षरा नाम से भी जाना जाता है. Pranali की cuteness और smile इतनी कातिल है कि हर कोई देखते ही दीवाना हो जाता है. Pranali उनकी serial “बैरिस्टर बाबू”, “उठते दिल छोड़ आए” और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के किरदारों के लिए जानी जाती है. “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में प्रणाली का किरदार इतना popular हुआ कि बहुत से लोग उन्हें अक्षरा नाम से भी जानते है. उनकी smile, cuteness और looks की वजह से उनके Instagram पर 1.5 million plus followers हो चुके है.

7. मल्लिका सिंह (Mallika Singh):

Jammu में जन्मी 22 वर्षीय इस actress को “राधा रानी” भी बोला जाता है और इसकी वजह है popular show Radha Krishna में उनका Radha रानी का किरदार निभाना। ये किरदार Mallika को लाखों लोगों के audition के बीच audition देकर मिला था. ये सीरियल TV पर बहुत बड़ा hit रहा और एक ही show ने Mallika को star actress बना दिया। show में Mallika की acting, cuteness, smile और expression से बहुत बड़ी fan following मिली। Mallika Instagram पर active रहती है जहाँ उनके 1.8 million plus followers हो चुके है.

6. आशी सिंह (Ashi Singh):

Agra Uttar Pradesh में जन्मी 26 वर्षीय actress आशी के looks और cuteness की बहुत बड़ी fan following है. साथ ही उनकी maturity को भी बहुत पसंद किया जाता है. आशी को उनके पहले ही टीवी शो “ये उन दिनों की बात है” से ही इसे बड़ा फेम मिल गया था. फिलहाल आशी “मीत बदलेगी दुनिया की रीत” शो में काम कर रही है. इसके साथ ही वो कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी है. आशी भी इंस्टाग्राम पर active रहती है जहाँ उनके 2 मिलियन प्लस followers हो चुके है.

5. हेली शाह (Helly Shah): 

अहमदाबाद में जन्मी 26 वर्षीय हेली की cuteness पर लाखों लोग दिल दे बैठते है. साल 2010 में हेल्ली ने “जिंदगी का हर रंग” show से TV industry में debut किया था. इसके बाद उन्हें बहुत सारा काम मिला। Helly के famous TV show “Swaragini”, “Dewanshi”, “सूफियाना प्यार मेरा”, “इश्क में मर जावा” और “नया सफर” है. Helly के Instagram followers की संख्या 36 लाख से ज्यादा है

4. अदिति भाटिया (Aditi Bhatia):

Mumbai, Maharashtra में जन्मी 23 वर्षीय actress Aditi देखने में cuteness और talent का एक बहुत ही बेहतरीन उदाहरण है. उनकी आँखे और बाल भी उनको सबसे खास बनाने का काम करते है. विवाह movie में child actress के तौर पर अपना career शुरू करने वाली Aditi अपनी acting और cuteness से लोगों का दिल जीतती चली गयी. Aditi को “टसने इश्क”और “Yeh Hai Mohabbatein” TV show से असली पहचान मिली। इसके बाद वो famous TV actress बन गयी. Aditi के Instagram पर 6 million से ज्यादा followers है.

3. तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash): 

Jeddah, Saudi Arabia में 29 वर्षीय इस actress की खूबसूरती को बहुत पसंद किया जाता है. साथ ही Tejaswi के nature और behaviour को भी बड़ी fan following मिली है. Tejaswi का साल 2013 में 2612 serial से television में debut हुआ. Tejashwi ने कई famous shows में काम किया है जैसे “पहरेदार पिया की”, Swaragini और नागिन 6. इसके अलावा Tejaswi “Khatron Ke Khiladi Season 10 का भी हिस्सा रही और Tejashwi Bigg Boss season 15 की वीनर भी रही है. जहाँ से उनकी प्रसिद्धि बहुत बढ़ गई। तेजस्वी इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा active रहती है जहाँ उनके 6.3 million plus followers हो चुके हैं।

2. कनिका मान (Kanika Mann):  

पानीपत हरियाणा में जन्मी उन्तीस वर्षीय actress कनिका मान की cuteness और smile उन्हें बहुत खास बनाती है और उनके talent के साथ looks की भी चर्चा अक्सर होती है. सेरीमान के म्यूजिक वीडियो से कनिका का एक्टिंग करियर शुरू हुआ. साल दो हजार सोलह में कनिका ने बड़ो बहू सीरियल का ऑडिशन दिया और यहाँ से उनका टेलीविजन डेब्यू हुआ. बड़ो बहू सीरियल से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली. लेकिन साल दो हजार अठारह में आया कनिका का टीवी शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा ने उन्हें एक बड़ी पहचान दिला दी. आज कनिका एक फेमस एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल मीडिया स्टार भी है. इंस्टाग्राम पर उनकी 7.4 million प्लस followers हैं।

1. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi): 

पुणे, महाराष्ट्र में जन्मी 27 वर्षीय actress शिवांगी जोशी टीवी इंडस्ट्री की सबसे क्यूट एक्ट्रेस मानी जाती है और इसलिए उन्हें cuteness queen भी बोला जाता है. शिवांगी के cute expression वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. इसलिए जो लोग टीवी सीरियल नहीं देखते वो भी उन्हें पसंद करते हैं. शिवांगी का television career साल 2013 में “खेलती है ज़िंदगी आँख मिचोली” सीरियल से शुरू हुआ इसके बाद उन्हें “बेगूसराय” और “ये है आशिकी” सीरियल में भी बहुत पहचान मिली। लेकिन शिवांगी को बड़ी पहचान दिलाने वाला “ये रिश्ता क्या कहलाता है” शो था. इसमें उन्होंने नायरा का किरदार निभाया। इसके अलावा शिवांगी “खतरों के खिलाड़ी सीजन 12” का भी हिस्सा रही. बात करें शिवांगी के followers की तो उनके इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन प्लस followers हो चुके चुके हैं. तो friends ये थी इंडियन television industry की वो actress जिन्हें उनकी acting के साथ-साथ cuteness के लिए भी जाना जाता है। उम्मीद है इस स्टोरी में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *