Mrunal Thakur Biography: Mrunal Thakur उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस में से आती हैं जिन्हें, फैंस ने सबसे ज्यादा प्यार किया है। उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी क्यूटनेस से भी बड़ी फैन फोल्लोविंग मिली है। पहले लोग Mrunal को टीवी स्क्रीन पर देखते थे। लेकिन टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड एक्टर बन जाना कोई आसान बात नहीं है। आज हम आपसे Mrunal ठाकुर की इंटरेस्टिंग सी कहानी शेयर करने वाले हैं. तो चलिए अब Mrunal Thakur के बारे में शुरू से बात करते है.
Table of Contents
Mrunal Thakur Biography in Hindi
Mrunal Thakur का जन्म और उनकी फैमिली
Mrunal Thakur का जन्म 1 अगस्त 1992 को नागपुर, महाराष्ट्र की मराठी फॅमिली में हुआ था. उनकी फॅमिली में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई Mandhan Thakur और एक बड़ी बहन है जिसका नाम Lochan Thakur है. जो एक पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट है. Mrunal के पिता उदय सिंह ठाकुर, Union Bank of India में Assistant General manager और उनकी माँ एक हाउसवाइफ है.
Mrunal Thakur के बचपन की कहानी
Mrunal को बचपन से ही मन लगाकर काम करने की लगन रही है. वो बचपन से ही चुलबुली और फन लविंग रही है. अपनी सफलता के राज की बात करते हुए Mrunal बताती है कि वो हमेशा से मूवी सिर्फ टाइम पास के लिए नहीं बल्कि, कुछ सीखने के लिए देखती थी. इसी वजह से वो इस मुकाम पर पहुंच पायी है. Mrunal में हर चीज से कुछ ना कुछ सीखने की योग्यता बखूबी है.
आप ये भी पढ़ सकते हैं:
फिल्म 3 इडियट्स और म्रुनाल ठाकुर
साल 2009 में Mrunal ने जब थ्री इडियट मूवी देखी थी वो उस मूवी से इतना इंस्पायर हो गई थी कि उन्होंने अपनी पढ़ाई को ड्रॉप करके एक्टिंग करियर को चुना। थ्री इडियट मूवी का डायलाग, “एक्सीलेंस के पीछे भागो सक्सेस झक मार के तुम्हारे पीछे आएगा।” इस लाइन को अपना मोटो मानते हुए आज म्रुनाल ने अपनी किस्मत बदली है.
म्रुनाल को मिला ऑडिशंस में रिजेक्शन
खुश रहना और हार्ड वर्क करना वो तो म्रुनाल की फितरत में है. अगर आप उनके एक्टिंग लाइफ की तरफ फोकस करेंगे तो म्रुनाल ने बहुत सारे ऑडिशंस भी दिए है और बहुत से रिजेक्शन्स भी फेस किए है. लेकिन अपने हर रिजेक्शन्स से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.
म्रुनाल का टेलीविज़न डेब्यू
म्रुनाल का फर्स्ट रोल था खामोशियाँ टीवी सीरियल में गौरी का. उसके बाद “हर युग में होगा एक अर्जुन” में वो एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आई. लेकिन जब वो कुमकुम भाग्य सीरियल में नजर आयी तो श्रीति जाया से भी ज्यादा Mrunal को पसंद किया गया. Kumkum Bhagya में उन्होंने बुलबुल का रोल प्ले किया था। उनके फन लविंग और बबली नेचर की वजह से वो उस टीवी शो की जान बन गयी.
म्रुनाल का मराठी मूवी में काम करना
Mrunal आगे और भी ज्यादा मेहनत करती रही. म्रुनाल ने टीवी शो के अलावा मराठी फिल्मों में भी काम कर चुकी है. जैसे की Vicky Dandu, Hello Nandan, Surjya, ये उनकी मराठी फिल्मों के नाम है.
म्रुनाल का इंडोनेशियन सीरियल और रियलिटी शो में भागीदारी
इसके अलावा वो एक Indonesian serial में भी गेस्ट अपीयरेंस दे चुकी है. इसके अलावा Nach Baliye 7 और Box Office League में भी वो कंटेस्टेंट रह चुकी है.
Mrunal Thakur की Indo-American Movie “Love Sonia”
Mrunal Thakur की Indo-American फिल्म “Love Sonia” भले ही बहुत कम लोगों तक पहुँच पाई थी. लेकिन जिसने भी वो फिल्म देखी थी वो उनकी एक्टिंग और उस करैक्टर को कभी भुला नहीं सकता। इस मूवी में उन्होंने Rajkummar Rao और Anupam Kher के साथ काम किया था. ऐसा चांस किसी डेब्यू मूवी से मिल पाना fortune case ही माना जाता है.
म्रुनाल ठाकुर का Thugs of Hindostan और सुल्तान फिल्मों के साथ कनेक्शन
Mrunal ने “Love Sonia” साथ साथ Thugs of Hindostan और Sultaan फिल्म के लिए भी audition दिए थे. लेकिन कुछ लोग ये भी सोचते है कि Thugs of Hindostan मूवी आमिर खान ने उन्हें ऑफर की थी और Mrunal ने उसे रिजेक्ट कर दिया था. Sultan फिल्म के लिए Aditya Chopra एक फ्रेश फेस की तलाश में थे. लेकिन Mrunal उस टाइम अपनी फिटनेस पर इतना ध्यान नहीं देती थी. इसी वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
म्रुनाल के लाइफ का ट्रांस्फोर्मिंग पीरियड
Mrunal मानती है की फिल्मों के ऑडिशन के वो छह महीने और TV Industry में काम करके जो भी सीखा वो उनकी लाइफ का ट्रांस्फोर्मिंग पीरियड था. वो ही चीजें आज उन्हें काम आ रहा है. उनका कहना है कि हम लाइफ में जो भी सीखते हैं वो लाइफ में कभी ख़राब नहीं जाता है, वो लाइफ में कभी ना कभी काम जरूर आता है और इसीलिए उनकी Thugs of Hindostan के लिए ली गयी Warrior Trainiing और Sultan फिल्म के लिए बनाई गयी फिटनेस उन्हें Super 30 फिल्म में काम आयी.
वैसे उन्होंने अपनी इस पीरियड के 6 महीने उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना बिलकुल छोड़ दिया था और टीवी पर काम करने के दौरान भी वो फिटनेस पर इतना ध्यान नहीं देती थी.
म्रुनाल को अपना गोलू मोलू फेस ही अच्छा लगता था. लेकिन आदित्य चोपड़ा ने उन्हें डाँटा और समझाया, तब जाकर Mrunal को अहसास हुआ कि उनका फेस कितना पलंपी था. वो उसके बाद ही फिटनेस के नजदीक आ पाई. Mrunal अपने रिजेक्शन से जरा भी अपसेट नहीं थी. उनको casting directors का actor selection method पसंद आता है. वो मानती है कि casting directors जिस तरह से एक ऐसा एक्टर ढूँढ़ते है जो रोल में फिट बैठे वो बहुत ही challenging task होता है. जिसे वो लोग बहुत ही काबिलियत से निभाते है.
म्रुनाल के काम करने का तरीका
Mrunal अपने हर रोल को करने से पहले उसके बारे में ठीक से जान लेना प्रेफर करती है. ऐसा ही कुछ उन्होंने sex traffic पर बनी फिल्म “Love Sonia” के रोल के लिए किया था. उन्होंने अपने इस रोल को निभाने से पहले जब इस टॉपिक के बारे में पढ़ा तो पता चला कि India में हर रोज करीब दो सौ सत्तर लड़कियाँ सेक्स ट्रैफिकिंग का शिकार होती है. इसलिए Mrunal ने विक्टिम से मिलकर उनकी लाइफ को अनुभव करके, उसे जीकर इस रोल के लिए एक्टिंग करना शुरू किया था. इसी वजह से उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आयी।
Interesting & Unknown Facts About Mrunal Thakur
- चलिए दोस्तों अब बात करते है Mrunal की लाइफ से जुड़ी कुछ और interesting और unknown facts की. Mrunal का निकनेम गोली है और प्यार से सब उन्हें गोली कहकर ही बुलाते है. Mrunal को किताबें पढ़ना बहुत पसंद है. साथ ही Mrunal को photography का भी passion है. वो जब भी कभी holiday पर जाती है तो उस vacation का वो पूरा album create करती है.
- Mrunal ने अपनी schooling Saint Xavier High School Shrirampur से कंप्लीट की है. उन्होंने KC College से B. Tech करने के साथ ही Mass Media में graduation भी किया है. बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही Mrunal की international fan following हो गयी थी क्योंकि Mrunal अपने काम के लिए Indonesia में भी जानी जाती है और वहाँ भी उनके fans है.
- Mrunal का नाम television writer शरद चंद्र के साथ भी जोड़ा गया था. Sharad Chandra ने सास भी कभी बहु थी, कहानी घर घर की, Fear Files, Haunting Nights जैसे टीवी शो लिखे है. Mrunal और Sharad को काफी time तक एक साथ देखा जाता रहा. दोनों Nach Baliye में भी एक साथ नजर आए थे. लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. सुनने में आया था कि उनके parents ने inter-caste marriage के लिए allow नहीं किया।
- Mrunal love Sonia movie में नजर आयी जो movie famous Movie Life of Pie के producer David Womank ने ही बनाई थी.
- Mrunal super thirty movie से पहले actor Ranveer Singh के साथ कुछ TV commercial में भी काम कर चुकी है.
- Mrunal का dream role है एक mentally disable character का role play करना क्योंकि उस role को वो अपनी life का challenging role मानती है.
- बात करें Mrunal के favorite colour की तो उनका favorite colour yellow है.
- Mrunal अब भले ही fitness पर ध्यान देने लग गयी है लेकिन पहले वो foodie हुआ करती थी. Mrunal को cricket देखने का बहुत शौक है और Madhubala की beauty और acting से वो बहुत ज्यादा inspire होती है.
- Mrunal की एक सबसे अच्छी quality ये भी है कि Mrunal Bollywood में nepotism को accept करती है. लेकिन वो उसके against भी नहीं है. वो कहती है जहाँ चाह होती है वहाँ राह मिल ही जाती है और इसे positively accept करते हुए वो कहती है nepotism है तो क्या हुआ यदि मुझे easily chance नहीं मिला लेकिन मेरे बच्चे तो nepotism का फायदा लेंगे ही. बस इसी सोच के साथ मैं मेहनत कर रही हूँ ये बात अपने आप में ही बहुत maturity वाली बात है.
- Mrunal ने जब “Super 30” साइन की थी तो चार महीनों तक उन्हें ये अंदाजा भी नहीं था कि उनके अपोजिट मूवी में कौन सा lead actor रहने वाला है. फिर जब उन्होंने Hrithik को देखा तो Hrithik को देखते ही वो बहुत inspire हो गयी थी. Hrithik को देखते ही को एक पल का जीना गाना याद आया था. उनका कहना है कि Hrithik इतने सालों से Bollywood industry में है फिर भी set पर वो नया कुछ सीखते रहते है और यही चीज Mrunal को भी बहुत attract कर गयी थी.
- Mrunal बचपन से ही ही simple look पर believe करती आयी है और makeup का तो उन्हें बिलकुल भी शौक नहीं था. लेकिन जब उन्होंने कुमकुम भाग में Bulbul का role play किया तो वहाँ role करते करते वो makeup करना भी सीख गयी और फिर sets पर वो खुद ही तैयार हो जाया करती थी.
- उनकी life का एक inspiring part ये भी है कि love Sonia में उनकी intense acting की भले ही सबने तारीफ की हो लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि Mrunal उन victims की life को अपने किरदार में उतारने के लिए कोलकाता में बहुत time तक brothel के पास ही रही थी. जिससे वो उनकी सेक्स life को और भी अच्छे से अपनी acting में उतार पाई.
- Mrunal को अगर दिन में मेहनत का काम ना मिले तो उन्हें रात में चैन से नींद नहीं आती. उसकी माँ ने उन्हें Bollywood debut से पहले कहा था कि glamorous roll की बजाय ऐसी movie choose करना जिससे तुम्हारी पहचान बने और Mrunal ने ऐसा ही किया उन्होंने Thugs of Hindostan की जगह love Sonia movie choose की जो की एक non glamorous movie थी और इस movie में उनको काफी पसंद किया गया. इस movie में Mrunal के character का dark complex बहुत पसंद आया था.
उनका कहना है कि लोग बस गोरे लोगों के पीछे भागते है जबकि dark शादी हमारे को और ज्यादा उभारते है और इसी वजह से उन्हें super thirty में Hrithik का look काफी पसंद आया था.
- Mrunal कहती है कि वो ये नहीं चाहती के लोग कहे कि हमने उसे उस movie में देखा था बल्कि हम उस actor को उसके role से जानते है ऐसी पहचान बनाना चाहती हूँ और अपने इसी attitude की वजह से जल्द ही Mrunal John Abraham के साथ Batla House movie में नजर आयी और उनकी acting को खूब पसंद किया गया. Mrunal की Shahid Kapoor के साथ jersey movie भी आयी थी जो ज्यादा कामयाब तो नहीं रही लेकिन इसके बावजूद भी Mrunal के पास काफी offer आ रहे है और उनके कई project आने वाले है.
तो friends ये थी life story Mrunal Thakur की उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी. Mrunal के बारे में आप क्या सोचते है हमें comment करके जरूर बताएं।