One Viral Song Social Media Star of India: दोस्तों आजकल सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन कुछ ना कुछ viral होते रहता है। जैसा कि हाल ही में आपने इंटरनेट पर ये डायलाग वाला वीडियो को तो देखा ही होगा। अरे क्या करें? सबकी याद ही नहीं है। छोटी बच्ची हो क्या? या फिर इस वीडियो को भी देखा होगा। ये हमारी कार है। और ये हम हैं और ये हमारी पार्टी हो रही है।
एक गाना गाकर रातों रात फेमस होने वाले 5 लोग || Har Har Shambhu || Kacha Badam || Viral Video || Ranu Mandal || Bhuvan || Abhilipsa Pandya || Farmani Naaz ||
लेकिन दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे लोगों के बारे में बताने वाले हैं. जो अपने एक गानों से सोशल मीडिया पर रातों-रात viral हुए हैं और आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं है। so ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि वो कौन पाँच लोग हैं जो एक गाना गाकर रातों-रात famous हुए हैं?
5. भुवन बाड़याकर (Bhuvan Badyakar):
दोस्तों भुवन वेस्ट बंगाल के बीरभूम जिले के एक छोटे से गांव कुर्ला जूलरी से belong करते हैं। ये अपने कच्चा बादाम वाले वीडियो से रातों-रात viral हुए थे। I hope कि आप इनका ये कच्चा बादामों वाला गाना तो जरूर सुने होंगे। भले ही आपको कुछ समझ आया हो या नहीं। दरअसल भुवन एक बहुत ही गरीब घर से हैं और अपना रोजी-रोटी चलाने के लिए अपने गांव के आस-पास में मूंगफली यानी कि इनके अपने भाषा में कच्चा बादाम घूम-घूम कर बेचा करते हैं और बेचते समय अपने इस गाने को खूब गाते हैं।
एक दिन भुवन अपने गांव के बगल वाले गांव में बादाम बेच रहे थे और उसी टाइम अपने इस गाने को गा रहे थे. तभी वहीं के किसी व्यक्ति ने इनके इस गाने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अपलोड करने के बाद इनका ये वीडियो इतना तेजी से वायरल हुआ कि इंडिया के हर एक बच्चे से लेकर बड़ों तक इनके इस वीडियो को देखना खूब पसंद कर रहे थे और हर सोशल मीडिया अप्प पर इनके इस वीडियो को जमकर शेयर भी किया जा रहा था। भुवन का बादाम गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो गया था कि इंस्टा पर जो भी इनके गाने पर वीडियो बनाते थे उनके वीडियो पर लाखों में view मिलते थे और कई लोग इनके इस गाने से सोशल मीडिया पर popular भी हुए है? जिसके बाद भुवन बध्याकर रातों रात famous होते चले गए और इनसे मिलने के लिए इंडिया के बड़े-बड़े youtuber इनके घर भी गए और कई लोगों ने इनका काफी मदद भी किया। जिसके बाद भुवन को कई video में काम करने का offer मिला और उन्होंने किया भी.
4. रानू मंडल (Ranu Mandal):
दोस्तों रानू मंडल भी अपने एक गानों से रातों-रात वायरल होने वाले लोगों की लिस्ट में शुमार है. दरअसल पहले रेलवे स्टेशन पर बैठकर गाना गाती थी और उसके बदले लोग इनको5 दस रुपए देते थे. दोस्तों वहां पर आते-जाते लोगों में से किसी को इनके एक गाने का लय और आवाज काफी अच्छा लगा। फिर किसी ने इनके गाते एक वीडियो को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। फिर होना क्या था? लोगों को इनका आवाज काफी बढ़िया लगा और इनके इस वीडियो को लोगों ने जमकर शेयर किया। तब इनके ऊपर नजर बॉलीवुड के काफी जाने-माने सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर एंड एक्टर हिमेश रेशमिया का पड़ा। फिर इनको अपने मूवी के नए सॉन्ग तेरी-मेरी कहानी गाने में गाने का मौका दिया और जब यह गाना रिलीज हुआ, तो लोगों को बहुत ही पसंद आया। इसके बाद इनको और भी कई सारे गाना में गाने का मौका दिया गया. लेकिन दोस्तों कहते हैं ना कि जब किसी के पास पैसे ना हो और उसके पास कुछ पैसे आ जाए तो अपने सिवा किसी को समझता ही नहीं है। और रानू मंडल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब इनको थोड़ा popularity मिल गई तब ये लगी अपना घमंड दिखाने। फिर लोगों ने इनको पसंद करना बंद कर दिया और ये जैसे पहले थी अब उसी हालत में आ गई है। इनको अब ना ही किसी गाने में या फिर नहीं किसी वीडियो में काम करने के लिए बुलाया जाता है.
3. अभिलिप्सा पांड्या (Abhilipsa Pandya):
दोस्तों हाल ही में आपने हर-हर शंभू गाना तो जरूर सुना होगा जोकि सावन के महीने में खूब viral हुआ था. आपको बता दें कि इस गाना को release हुए हुआ अभी मात्र 3 महीना हुआ है और 3 महीने में इस गाने ने 100 मिलियन से ज्यादा views complete कर लिया है। इस गाना को लिखा है जीतू शर्मा ने जबकि इसे गाई हुई है अभिलिप्सा पांडा ने। आपको बता दे कि अभिलापसा पांडा उड़ीसा की रहने वाली है और इस गाने के अलावा और भी कई सारे गानों को गाई हुई है। लेकिन कहा जाता है ना कि किस्मत कब और कैसे बदल जाए कोई नहीं जानता और ऐसा ही कुछ हुआ इनके साथ भी. जब इन्होने हर-हर शंभू गाना को गया तो इनकी आवाज लोगों को इतना ज्यादा पसंद आया कि लोग इनके इस गानों को एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार सुनने लगे और अभिलिप्सा पांडा रातों-रात फेमस होती चली गई है।
4. फरमानी नाज़ (Farmaani Naaz):
दोस्तों फरमानी नाज़ भी हर-हर शंभू गाना से रातों रात viral हुई है. अब आप सोच रहे होंगे कि इस गाना से रातों-रात viral कैसे हुई है? जबकि ये गाना तो अभिलिप्सा पांडे और जीतू शर्मा ने गाए थे। तो दोस्तों मैं आपको बता दूँ कि सबसे पहले इस गाने को अभिलाषा पांडे और जीतू शर्मा ने ही गाए थे। बाद में इस गाने को फरमानी नाज ने गाई थी। जब इस गाने को लेकर controversy हुआ तब फरमानी नाज़ फेमस होने लगी। दरअसल फरमानी नाच का कहना था कि यह मेरा गाना है और इसे सबसे पहले हम गाए थे। लेकिन किसी कारणवश यूट्यूब ने हमारे इस गाने को delete कर दिया था तब जाकर ये लोग इस गाने को गाए तो हम फिर से अपने इस गाने को reupload किए है।
वही जीतू शर्मा का था कि ये मेरा गाना है और इस गाने को लिखने के लिए हमने काफी मेहनत की है। कई दिन लग गए हैं मुझे इस गाने को लिखने में और जब फरमानी राज ने इस गाने को गाई तब एक credit तक नहीं दी और ऊपर से ये बोल रही है कि मेरा गाना है। दोस्तों जब इन दोनों लोगों के बीच controversy हुआ तब जाकर पता चला कि असली में ये गाना जीतू शर्मा का ही है और सबसे पहले इस गाने को अभिलाषा पांडे और जीतू शर्मा ने ही गाए थे। उसके बाद यूट्यूब ने फरमानी ने आज के गाना को copy समझकर अपने platform से delete कर दिया।
1. सहदेव दुर्दो (Sahdev Durdo):
दोस्तों एक गाना गाकर रातों-रात viral होने वाले लोगों की बात चल रही हो और उस list में बचपन के प्यार गाना को गाने वाले सहदेव को शामिल ना करें ये तो हो नहीं सकता। मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे. इसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से viral हुआ था. जिसके बाद इसको इंडिया में हर एक बच्चे से लेकर बड़ों तक देखना खूब पसंद कर रहे थे। आपको बताते चले कि ये बच्चा belong करता है छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एक छोटे से गाँव उर्मा पाल से. इसका नाम सहदेव है। सहदेव जब अपने गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहे थे उसी दौरान इनके टीचर ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया था और सोशल मीडिया पर share कर दिया था। ये वीडियो उस समय तो viral नहीं हुआ. लेकिन 2 साल बाद ये video इतना तेजी से viral हुआ कि हर एक बच्चे से लेकर बड़ो तक इनके इस video को देखना काफी पसंद कर रहे थे। तब इनके ऊपर नजर rapper और singer बादशाह का पड़ा। फिर सहदेव को अपने गाने में काम करने का मौका दिया और आज के समय में इनके उस गाने पर 450 मिलियन से ज्यादा views है है. तो दोस्तों यहीं थे एक गाना गाकर रातों रात वायरल होने वाले पांच लोग. वैसे इनमें से आपको किनका गाना ज्यादा पसंद आया कमेंट में जरूर बताइएगा।